बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) की विजेता (Winner) और जानी-मानी टेलिविज़न अभिनेत्री शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने कल अपना ट्विटर अकाउंट (Twitter Account) डिलीट (Delete) कर दिया. शिल्पा के इस कदम से उनके फैन्स बहुत दुखी हैं. अकाउंट डिलीट करने की वजह बताते हुए शिल्पा ने कहा,” मैंने जानबूझ कर ट्विटर अकाउंट डिलीट किया है और सोशल मीडिया से दूर रहने का फैसला किया है.” शिल्पा को लगता है कि ट्विटर किसी काम का नहीं है, क्योंकि यहां भी अपने विचार आजादी से रखने की छूट नहीं है.
शिल्पा ने कहा, ”ट्विटर किसी काम का नहीं है. मैं अपनी आवाज़ नहीं उठा सकती, न ही अपने विचार रख सकती हूं. मेरे फैन्स मुझे लेकर बहुत पोज़ेसिव हैं. मैं सोशल मीडिया पर हमेशा से ही बहुत कम ऐक्टिव थी, सिर्फ़ बिग बॉस 12 के दौरान थोड़ी ज़्यादा ऐक्टिव हुई थी. मैं ट्विटर पर सिर्फ़ अपने फैन्स के लिए ही थी. मुझे लगता था कि सोशल मीडिया अपनी बात कहने के लिए सही प्लेटफॉर्म है. लेकिन मैं जब भी कुछ लिखती हूं, फैन्स बेहद नाराज़ हो जाते हैं, जिससे मैं दुखी हूं. मैंने दीपिका कक्कर के बारे में ट्विटर पर अपने विचार रखे थे, तब भी मुझसे पूछा गया था कि मैं उनके खिलाफ़ क्यों हूं और श्रीसंत को क्यों सर्पोट कर रही हूं. मेरे फैन्स हमेशा पूछते रहते थे कि मैं ऐसी बातें क्यों कर रही हूं. मुझे अपने विचार कहने की आज़ादी नहीं है. मुझे यह नहीं लगता कि मुझे हर सवाल का जवाब देते की ज़रूरत है. इतना ही नहीं, कुछ फैन्स तो मेरे घर पहुंचकर मेरे भाई से यह भी सवाल करते थे कि क्या मैं मेंटली अनस्टेबल हूं. मैं नहीं चाहती कि ऐसा दोबारा हो. यह बहुत डरावना है और सच कहूं तो मैं इन चीज़ों से तंग आ गई हूं.”
शिल्पा ने आगे कहा कि, “मैं पहले से ही बहुत मुंहफट और आउटस्पोकन रही हूं. जो मेरे मन में होता है, वो मैं बोल देती हूं. मुझे नहीं समझ में आ रहा है कि अचानक से लोगों को इससे प्रॉब्लम क्यों होने लग गई है. उन्हें यह समझना चाहिए कि मैं भगवान नहीं हूं और मैं उनकी मर्जी के अनुसार व्यवहार नहीं कर सकती. मैं अपने आस-पास किसी तरह की निगेटिविटी नहीं चाहती, इसलिए जल्द ही मैं अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दूंगी.”
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शिल्पा ने कुछ फैन्स ने उनके व्यवहार के लिए बिग बॉस 11 में उनकी राइवल हिना ख़ान से माफ़ी भी मांगी थी. जब इस घटना के बारे में शिल्पा से पूछा गया तो उन्होंने कहा,”मेरे कुछ फैन्स मुझे बहुत अच्छी तरह समझते हैं. वे कभी भी ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जो मुझे पसंद न हो. मुझे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से यह खबर मिली कि जैसे ही मैंने अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट किया, मेरे 100 फैन्स ने अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया. ऐसे में आपको क्या लगता है कि मेरे ऐसे फैन्स किसी से मेरे व्यवहार के लिए माफी मांगेंगे.”
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…