“सुनो शैली ये शर्ट कामवाली बाई को दे देना.” ऋषित ने आलमारी में से तह किया हुआ शर्ट निकालकर शैली को पकड़ा दिया.
“लेकिन क्यों? यह तो बिलकुल नया का नया है.” शैली ने आश्चर्य से पूछा.
“अरे पहन लिया बहुत, बस अब नहीं पहनूंगा. इसे आज ही बाई को दे देना.” ऋषित आलमारी में से दूसरा शर्ट निकालकर पहनते हुए बोला.
“अभी छह महीने भी नहीं हुए हैं, तुमने कितने चाव से ख़रीदा था इसे. कितना पसन्द आया था ये शर्ट तुम्हे. तुम्हारे नाप का नहीं था, तो तुमने पूरा स्टोर और गोदाम ढुंढ़वा लिया था, लेकिन इसे ख़रीदकर ही माने थे. अब चार-छह बार पहनकर ही इसे दे देने की बात कर रहे हो.” शैली ऋषित की बात जैसे समझ ही नहीं पा रही थी. कोई कैसे इतने जतन और चाव से ख़रीदी अपनी पसन्द की चीज़ किसी को दे सकता है, वो भी बिल्कुल नई की नई.
यह भी पढ़ें: लिव इन रिलेशनशिप- रिश्तों की नई परिभाषा. (Live In Relationship- New Definition Of Relationships)
“अरे, तो इसमें इतना आश्चर्य क्यों हो रहा है तुम्हे. तब पसन्द आई थी तो ले ली. मैं तो ऐसा ही हूं डियर.” ऋषित शैली के कन्धों पर अपने हाथ रखकर बोला, “जब कोई चीज़ मुझे पसन्द आ जाती है, तो उसे हासिल करने का एक जूनून सवार हो जाता है मुझ पर और मैं उसे किसी भी क़ीमत पर हासिल करके ही दम लेता हूं. लेकिन बहुत जल्दी मैं अपनी ही पसन्द से चिढ़ कर ऊब भी जाता हूं और फिर उस चीज़ को अपने से दूर कर देता हूं.”
और ऋषित शैली के गाल थपथपाता हुआ अपना लंच बॉक्स उठाकर ऑफिस चला गया.
शर्ट हाथ में पकड़े शैली कांपते पत्ते-सी थरथराती खड़ी रह गई. कहीं ऐसा तो नहीं वह भी ऋषित का बस जूनून ही है, प्यार नहीं. वह ऋषित के अंधे मोह में बंधी अपना घर-परिवार, पति, सब कुछ छोड़ने की ग़लती तो कर बैठी और उसके साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है. कल को क्या ऋषित उसे भी इस शर्ट की तरह..?
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
Photo Courtesy: Freepik
टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी बेहद टूट गए हैं.…
टीवी शो भाबीजी घर पर हैं (bhabiji ghar par hai) फेम शुभांगी अत्रे (shubhangi atre)…
हाल ही में तमिल एक्टर विष्णु विशाल (Tamil Actor Vishnu Vishal) और बैडमिंटन चैंपियन ज्वाला…
तब वह अपने पति के भटके कदमों को बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में बैलेंस बनाकर चलती…
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…