Entertainment

शादी से पहले ही हुई कीमती तोहफों की बौछार, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को मिले करोड़ों के गिफ्ट, जानकर हो जाएंगे हैरान (Shower of Gifts Even Before Wedding, Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala Received Gifts Worth Crores, You Will be Surprised to Know)

साउथ स्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) अपनी लेडी लव शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं और उनके प्री-वेडिंग फंक्शन्स की शुरुआत भी हो चुकी है. हाल ही में कपल की शादी की रस्मों से जुड़ी कुछ खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं, जिनमें मंगल स्नान और हल्दी की रस्म की तस्वीरें शामिल हैं. इस बीच अब ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि शादी से पहले ही कपल पर कीमती तोहफों की बौछार हो रही है. जी हां, नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला को करोड़ों के गिफ्ट मिले हैं, जिनके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्मों के बीच ऐसी रिपोर्ट्स है कि एक्टर को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर करोड़ों के तोहफे मिले हैं. वहीं पिता नागार्जुन ने भी बेटे-बहू को शानदार तोहफा दिया है. एशियनेट न्यूजएबल के अनुसार, नागा चैतन्य को उनके ससुराल वालों ने एक आलीशान घर से लेकर महंगी गाड़ी तक गिफ्ट की है. यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में हुईं शुरु, देखें मंगल स्नान और हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala’s Wedding Rituals Begin, See Beautiful Pictures of Mangal Snan and Haldi Ceremony)

बताया जा रहा है कि शोभिता धुलिपाला की फैमिली वालों ने नागा चैतन्य को एक बाइक, एक ऑडी कार, हैदराबाद में एक आलीशान विला और सोने के गहने तोहफे में दिए हैं. वहीं एक्टर के पिता नागार्जुन ने कपल को वेडिंग गिफ्ट के तौर पर एक लग्जरी गाड़ी गिफ्ट की है.

नागा चैतन्य और होने वाली बहू शोभिता धुलिपाला को नागार्जुन ने एक लेक्सस एमपीवी मॉडल कार गिफ्ट की है, जिसकी कीमत तकरीबन 2.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. हाल ही में नागार्जुन को पास के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथोरिटी के दफ्तर में देखा गया था, जहां वो इस लग्जरी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे थे.

बता दें कि नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने इसी साल 8 अगस्त को सगाई की थी और अब 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधकर दोनों अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. कपल की शादी हैदराबाद में स्थित अन्नपूर्णा स्टूडियो में होने जा रही है, जिसकी स्थापना नागा चैतन्य के दादा अक्किनेनी नागेश्वर राव ने सन 1976 में बंजारा हिल्स में 22 एकड़ की जमीन पर की थी. यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की डेट आई सामने, लीक हुए वेडिंग कार्ड में दिखी भारतीय संस्कृति की अद्भुत झलक (Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala’s Wedding Date Revealed, Amazing Glimpse of Indian Culture Seen in Leaked Wedding Card)

गौरतलब है कि नागा चैतन्य की यह दूसरी शादी है, शोभिता धुलिपाला से पहले उन्होंने साल 2017 में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद 2021 में कपल ने तलाक ले लिया. सामंथा से अलग होने के बाद एक्टर की लाइफ में शोभिता की एंट्री हुई, लेकिन शुरुआत में दोनों ने अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा और सगाई के बाद कपल ने आधिकारिक तौर पर अपने रिलेशनशिप की घोषणा कर दी.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli