आज लोकप्रिय टीवी सीरियल भाबी जी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) कि अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) का जन्मदिन (Birthday) है. शुभांगी का जन्म 11 अप्रैल 1981 को हुआ था और आज वे 38 साल की हो गई हैं. शुभांगी ने करियर की शुरुआत अपनी शादी के बाद साल 2006 में की थी. वो एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की में नजर आईं थीं. इसके बाद शुभांगी टीवी सीरियल कस्तूरी में लीड रोल में नजर आईं. लेकिन उन्हें पहचान भाबी जी घर पर हैं से मिली.
साल 2016 में शुभांगी ने इस सीरियल में शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया था. इस सीरियल में दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं. शिल्पा ने शुभांगी के बारे में कहा था कि वो शो में मुझे कॉपी करती हैं जिसके जवाब में शुभांगी ने कहा था कि वे उन्हें (शिल्पा शिंदे को) कॉपी नहीं कर रही हैं बल्कि अंगूरी भाभी का रोल निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि लोग मुझे बोलते हैं कि वो जब आंखें बंद कर अंगूरी भाभी के बारे में सोचते हैं तो उन्हें मैं याद आती हूं. लोग कहते हैं कि हम तो भूल गए कि पहले कौन थीं, ये मेरे लिए बेस्ट कॉमेप्लीमेंट है. भाबी जी घर पर हैं पहला शो नहीं है, जिसमें शुभांगी आत्रे ने शिल्पा शिंदे को रिप्लेस किया. शिल्पा शिंदे के सीरियल चिड़िया घर छोड़ने पर भी शुभांगी ने उनकी जगह ली थी. टीवी पर साधी- साधी अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शुभांगी रियल लाइफ में काफी अलग हैं. शुभांगी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं और वे अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. आप भी देखिए रियल लाइफ में कैसे ड्रेसअप होती
हैं शुभांगी.
सुभांगी अपनी बेटी के साथ.
मेरी सहेली की ओर से सुभांगी को जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाएं…
ये भी पढ़ेंः Tv News: एक और टीवी कपल की शादी टूटने के कगार पर, जानिए डीटेल (Siddhant Karnick Marriage Is In Trouble?)
.
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…