श्वेता तिवारी की ख़ूबसूरती पर हर कोई फ़िदा है और अक्सर लोग उनके यंग लुक का राज़ जानना चाहते हैं. श्वेता का हर फोटोशूट खूब वाहवाही बटोरता है और फैन्स उनको पलक की बहन बुलाते हैं.
श्वेता ने एक और सिज़लिंग फोटोशूट कराया है. इसमें श्वेता ने डेनिम रिप्ड शॉर्ट्स पहना है और ब्राउन टॉप को पेयर किया है. श्वेता स्विमिंग पूल के बाहर खड़ी हैं. उनके बाल बिखरे हैं और उनके पोज़ काफ़ी किलर हैं.
श्वेता ने नेचुरल न्यूड मेकअप किया है और वो बला कि हसीन लग रही हैं. फैन्स उनको कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं और उनको जलपरी कह रहे हैं. एक यूज़र ने कहा कि आपके आगे बॉलिवुडों सारी एक्ट्रेस फेल हैं. अन्य यूज़र ने लिखा आपको तो एनिमल मूवी में होना चाहिए था.
43 की उम्र में भी श्वेता इतनी हॉट लगती हैं कि उनके सामने यंग लड़कियां भी पानी भरती नज़र आती हैं. लोग अक्सर उनकी बेटी पलक की तुलना भी उनके साथ करते हैं और यही कहते हैं कि पलक से कहीं ज़्यादा उनकी मां खूबसूरत हैं.
श्वेता की फ़िटनेस भी लाजवाब है. श्वेता जल्द जी रोहित शेट्टी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में दिखाई देंगी. श्वेता की बेटी पलक भी अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं. श्वेता की देख कोई नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं. लोग उनको पलक की बहन ही कहते हैं.
श्वेता की उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है वो और भी हसीन होती जा रही हैं, फैन्स उनको ओल्ड वाइन भी कहते हैं और यह भी जानना चाहते हैं कि आख़िर वो किस चक्की का आटा खाती हैं.
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…