Entertainment

ब्रालेट चोली में दिखा श्वेता तिवारी का ग्लैमरस अवतार, लेटेस्ट फोटोज में गॉर्जियस नज़र आईं एक्ट्रेस, फैंस हुए क्रेज़ी (Shweta Tiwari Looks Drop-Dead Gorgeous In Her Latest Photos)

हाल ही में श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. एथनिक लुक वाली इन हॉट तस्वीरों में एक्ट्रेस का ग्लैमर्स अवतार दिखाई दे रहा है. ब्रालेट चोली और सिंपल मेकअप वाली एक्ट्रेस की ये स्टनिंग फोटोज सोशल मीडिया यूजर्स चुरा रही हैं.

श्वेता तिवारी केवल टीवी की दुनिया का जाना पहचाना नाम नहीं हैं, बल्कि भोजपुरी की कई पॉप्युलर फिल्मों में अपनी एक्टिंग के जलवे बिखेर चुकी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अपनी स्टनिंग तस्वीरों और वीडियोज शेयर कर अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं.

श्वेता द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को देखकर उनके फैंस उन्हें ऐजलेस ब्यूटी कह रहे हैं. किलर लुक वाली इन फोटोज को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- नेवर कंप्लेन…!! नेवर एक्सप्लेन…!!  श्वेता के चाहने वाले उनकी इन फोटोज पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

42 वर्षीय एक्ट्रेस इन फोटोज में बेज कलर का ब्रालेट चोली पहने हुए दिखाई दे रही हैं. इंडो-वेस्टर्न स्टाइल को फॉलो करते हुए एक्ट्रेस ने ब्रालेट स्टाइल चोली को लॉन्ग फ्लोई स्कर्ट के साथ टीमअप किया है. ब्रालेट स्टाइल चोली में थ्रेड एंब्रॉइडरी के साथ सिल्वर सीक्वन वर्क किया है.

चोली का यही बैकलेस डिजाइन एक्ट्रेस के लुक में सेक्सीनेस को बढ़ा रहा है. टाइट फिटिंग वाली इस लॉन्ग स्कर्ट में एक्ट्रेस अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही है.

अपने लुक को कम्पलीट करने के लिए श्वेता ने गले में पेंडेंट चेन नेकलेस-चोकर नेकलेस, कानों में सिल्वर ईयर कफ्स और हाथों में मैचिंग स्टेटमेंट ब्रेसलेट कैरी किया है.

श्वेता ने हेवी फाउंडेशन, रोजी चीक्स, न्यूड लिप शेड, ब्लैक आईलाइनर, डिफाइन्ड आईब्रोज, शार्प कंटूर के साथ लाइट मेकअप किया है. बालों को वेवी स्टाइल देकर ओपन रखा है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli