सिद्धार्थ शुक्ला टीवी इंडस्ट्री के हॉटेस्ट एक्टर हैं और उनकी फ़ीमेल फ़ैन फ़ॉलोइंग भी बहुत ज़्यादा है. बिग बॉस 13 जीतने के बाद उनकी पॉप्युलैरिटी में और इज़ाफा हुआ है. उनकी हर पोस्ट और हर तस्वीर वायरल हो जाती है और हाल ही में उनकी एक तस्वीर काफ़ी सुर्खियाँ बटोर रही है और वो है 15 साल पुरानी पिक्चर जब वो 2005 में वर्ल्ड्स बेस्ट मॉडल बने थे. यह प्रतियोगिता टर्की में हुई थी और सिद्धार्थ यह नामी टाइटल जीतनेवाले पहले भारतीय ही नहीं बल्कि पहले एशियाई भी बने थे. उस वक़्त वो 25 साल के थे और 40 कंटेसटेंट्स को पीछे छोड़ उन्होंने यह टाइटल अपने नाम किया था.
पिछले साल जब सिद्धार्थ को यह टाइटल जीते 14 साल हुए थे तो उन्होंने इसका वीडीयो शेयर किया था और अब उनके फैंस उनकी पिक्चर शेयर करके उन लम्हों की याद ताज़ा कर रहे हैं.
थ्रोबैक वीडीयो यहां देखें
https://www.instagram.com/p/B52XxdJpt65/?igshid=7c3l62y8hezw
video courtesy: Instagram
सिद्धार्थ के लिए यह दोगुनी ख़ुशी का मौक़ा है क्योंकि उनका जन्मदिन भी आ रहा है, 12 दिसंबर को उनका बर्थडे है और फैंस उन्हें एडवांस में ही गिफ़्ट्स और बधाई संदेश भेज रहे हैं जिन्हें वो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर कर थैंकयू भी कह रहे हैं. आप भी देखें उनकी थ्रोबैक पिक्चर्स.
सिड की पॉप्युलैरिटी रोज़ ब रोज़ नए कीर्तिमान छू रही है. उन्हें गूगल पर भी सबसे ज़्यादा सर्च किया जाता है.
photo courtesy: Twitter
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) बीते 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में…
अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मदहोश करने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़…
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…