Others

प्रियंका चोपड़ा का फेमिनिस्ट डेटिंग ऐप-बम्बल: क्या है ख़ास? (Smart Features Of Priyanka Chopra’s Dating App Bumble)

क्या आप किसी से दोस्ती करना चाहती हैं?, क्या किसी ऐसी सेहली को ढूंढ़ रही हैं, जिससे आप अपने दिल की बात कह सकें?, कोई ऐसा जो आपके आसपास ही रहता हो और आपसे दोस्ती करना चाहता हो?, तो हाज़िर है इंडिया में पहली बार लॉन्च होनेवाला फेमिनिस्ट डेटिंग ऐप-बम्बल (Feminist Dating App-Bumble). जी हां, यह एक डेटिंग ऐप (Dating App) ही है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी ख़ासियत है कि यह महिलाओं की इच्छा को तवज्जो देता है. यहां पूरा कंट्रोल लड़कियों के हाथ में रहता है कि वो किसी से बात करना चाहती हैं या नहीं, पुरुष चाहें भी तो पहल नहीं कर सकते, स़िर्फ इंट्रेस्ट शो कर सकते हैं. यूं कहें, तो ऐप में पूरा रिमोट कंट्रोल महिलाओं को दिया गया है. शादी के तुरंत बाद बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने यह ऐप लॉन्च किया.

क्या है बम्बल की कहानी?

भले ही यह ऐप इंडिया में पहली बार लॉन्च हुआ हो, पर दुनिया के लिए यह नया नाम नहीं है, क्योंकि 140 देशों में क़रीब साढ़े चार अरब यूज़र्स बम्बल का इस्तेमाल कर रहे हैं.
– यह एक लोकेशन बेस्ड ऐप है.

– 100 करोड़ डॉलर की कंपनी है.

– यह डेटिंग, फ्रेंडशिप और प्रोफेशनल कम्यूनिकेशन को प्रमोट करता है.

– जब बात आती है हेट्रोसेक्सुअल रिलेशन की यानी कि लड़के-लड़कियों की, तो डेटिंग की पहल स़िर्फ लड़कियां कर सकती हैं.

– टिंडर की को फाउंडर विटनी वोल्फ हर्ड ने ही यह ऐप बनाया है और प्रियंका चोपड़ा ने इसमें इन्वेस्टमेंट किया हैं और साथ ही वो इस ऐप का चेहरा भी हैं.

क्या हैं बम्बल के वुमन फ्रेंडली फीचर्स?

– यह ऐप महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देता है. इस ऐप में अगर कोई लड़का-लड़की बात करना चाहें, तो पहल करने का अधिकार स़िर्फ लड़कियों के पास है. लड़कियां राइट स्वाइप करके किसी लड़के से बात कर सकती हैं, पर लड़कों को बात करने के लिए लड़कियों के पहल पर निर्भर रहना होगा.

– इस ऐप में कोई भी मैच स़िर्फ 24 घंटों के लिए ही वैलिड रहते हैं. अगर कोई लड़का किसी लड़की में इंट्रेस्टेड है, तो वो मैच के लिए रिक्वेस्ट भेज सकता है, जो 24 घंटों तक ही वैलिड रहता है.

– हालांकि यह ऐप फ्री है, यहां साइनअप भी फ्री है, पर अगर किसी को अपने रिक्वेस्ट की वैलिडिटी बढ़ानी है, तो उसे उसकी क़ीमत चुकानी पड़ती है. ऐप उसके लिए चार्जेस लेता है.

– इसके अलावा कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स पाने के लिए भी आपको चार्जेस भरने पड़ते हैं, जैसे बम्बल बूस्ट. इस फीचर के मिलने पर आप उन सभी लोगों के प्रोफाइल चेक कर सकते हैं, जिन्होंने आपको लाइक किया है.

– फेक फोटो से बचाने के लिए इसमें एक स्मार्ट फीचर भी है. अमूमन लोग डेटिंग साइट्स पर अपनी जगह किसी और की फोटो प्रोफाइल पिक्चर में लगाते हैं, इसलिए बम्बल अपने यूज़र को एक ख़ास मोशन में क्लिक करने के लिए कहता है, ताकि पता कर सके कि फोटो फेक तो नहीं.

– अगर आप बम्बल पर डेटिंग में इंट्रेस्टेड नहीं हैं, तो बेस्ट फ्रेंड भी बना सकते हैं. इसमें बीएफएफ मोड भी है, जहां आप लोगों से दोस्ती कर सकते हैं.

– इसमें एक और स्मार्ट फीचर है बम्बल बिज़, जिसके ज़रिए आप नेटवर्किंग और करियर को बढ़ा सकते हैं.

– अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: हर किसी को जानने चाहिए व्हाट्सऐप के ये 5 हिडेन फीचर्स (5 Hidden Features Of Whatsapp Everyone Must Know)

यह भी पढ़ें: 7 कुकिंग ऐप्स जो बनाएंगे कुकिंग को आसान (7 Apps To Make Cooking Easy)

Aneeta Singh

Share
Published by
Aneeta Singh

Recent Posts

कविता- अतीत (Poetry- Ateet)

अतीत की ओरकिवाड़मज़बूती से भेड़और विस्मृति की चादर ओढ़मैं तो लगभग सो ही चुकी थीओ…

November 26, 2024

कहानी- इलाज (Short Story- Ilaj)

"विनय, क्या हुआ है मनीषा को? तुमसे लड़ाई हुई है क्या?.. रस्में तो सब हो‌…

November 26, 2024

8 स्किन प्रॉब्लम्स, 25+ होम रेमेडीज़ (8 Skin Problems, 25+ Home Remedies)

बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…

November 26, 2024

अभिनेत्री अनुषा दांडेकरने वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देत भूषणवरील प्रेमाची दिली कबुली… (Anusha Dandekar Shared Romantic Video With Bhushan Pradhan On His Birthday)

अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…

November 26, 2024

अभिनेता अक्षय आठरेचा सोशल मीडिया स्टार ते अभिनेता हा प्रवास आहे खास, युवकांसाठी तो ठरतोय आयडॉल (Actor Akshay Aathre journey from social media star to actor is special, he is becoming an idol for the youth)

पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…

November 26, 2024
© Merisaheli