Uncategorized

मोबाइल डाटा बचाने के स्मार्ट टिप्स

 
क्या आप हर महीने के बढ़ते मोबाइल इंटरनेट बिल से परेशान हैं? क्या आपको भी लगता है कि बिना ज़्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल किए, आप उसकी क़ीमत चुका रहे हैं, तो आपको करने होंगे कुछ आसान से उपाय. जी हां, मोबाइल सेटिंग्स में थोड़े बदलाव करके और कुछ लेटेस्ट ऐप्स की मदद से आप अपने मोबाइल का काफ़ी डाटा बचा सकते हैं.

 

 

कैसे ख़र्च होता है डाटा?

आजकल लगभग हर दूसरे काम के लिए हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इंटरनेट ने हमारे काम को काफ़ी हद तक आसान बना दिया है, पर आपको पता है कि आपकी छोटी-छोटी एक्टीविटीज़ पर कितना डाटा ख़र्च होता है, आइए डालें इस पर एक नज़र.

– अगर आप रोज़ाना ऑनलाइन किसी न्यूज़ वेबसाइट पर 15 मिनट तक कोई न्यूज़ वीडियो देखते हैं, इसके बाद यूट्यूब पर कुछ फनी वीडियोज़ देखते हैं, किसी वेबसाइट पर आधे घंटे का कोई सीरियल देखते हैं, तो महीने में आप क़रीब 1.25 जीबी डाटा ख़र्च करते हैं.

– 30 मिनट की ड्राइविंग के व़क्त ऑनलाइन गाने सुनने भर से आप क़रीब 800 एमबी डाटा ख़र्च कर देते हैं.

– कुछ लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हर व़क्त फोटोज़ अपलोड करने का बहुत शौक़ होता है. स़िर्फ फोटोज़ ही नहीं, कुछ लोग पूरा का पूरा एलबम अपलोड कर देते हैं, पर क्या आप जानते हैं कि एक दर्जन हाई रेज़ोल्यूशन फोटो अपलोड करने में क़रीब 400-500 एमबी डाटा ख़र्च होता है. तो सोचिए अगर आप रोज़ाना ऐसा करते हैं, तो लगभग कितना डाटा ख़र्च होगा?

यह भी पढ़ें: सुस्त कंप्यूटर को तेज़ बनाने के आसान टिप्स

कैसे बचाएं इंटरनेट डाटा?

– ज़रूरी नहीं कि आपका इंटरनेट डाटा हर व़क्त ऑन रहे. अगर आप ड्राइविंग कर रहे हैं, मीटिंग में हैं, सो रहे हैं, तो उस व़क्त आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते, उस व़क्त के लिए डाटा बंद करके न स़िर्फ आप पैसे बचाएंगे, बल्कि मोबाइल की बैटरी भी बचाएंगे.

– आजकल व्हाट्सऐप काफ़ी लोकप्रिय ऐप है. पर जैसा कि आप जानते हैं कि व्हाट्सऐप पर कोई भी इमेज, वीडियो और ऑडियो अपने आप डाउनलोड हो जाता है, जिसमें बेवजह बहुत-सारा डाटा ख़र्च हो जाता है. चैट सेटिंग्स में जाकर मीडिया ऑटो डाउनलोड में अपनी ज़रूरत के मुताबिक ऑटो डाउनलोड बंद कर दें. इससे ऑटो डाउनलोड बंद हो जाएगा और आप अपनी पसंद की इमेज या वीडियो अपनी मर्ज़ी से डाउनलोड कर सकते हैं.

– अक्सर हमें पता भी नहीं चलता और बैकग्राउंड में बहुत-से ऐप्स काम करते रहते हैं, जिससे आपको बिना पता चले आपका क़ीमती डाटा ख़र्च होता रहता है. इससे बचने के लिए सेटिंग्स में डाटा यूसेज़ में जाएं और रेस्ट्रिक्ट बैकग्राउंड डाटा ऑप्शन पर टिक करें. इससे आपका काफ़ी डाटा बच जाएगा.

– जब भी घर पर रहें, तब मोबाइल डाटा ऑफ करके घर का वाई-फाई इस्तेमाल करें. घर पर वाई-फाई लगवाना काफ़ी फ़ायदेमंद होता है, इसमें आप एक कंप्यूटर के साथ 2-3 मोबाइल भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

– ग़ैरज़रूरी पुश नोटिफिकेशन बंद करें. आजकल की सोशल नेटवर्किंग साइट्स और मैसेजिंग साइट्स पर ये बहुत ज़्यादा होते हैं, जो बेवजह आकर आपका डाटा ख़र्च करते रहते हैं. मोबाइल के सिस्टम सेटिंग्स में जाकर पुश नोटिफिकेशन का ऑप्शन डिसेबल कर दें.

– गाने सुनने के शौक़ीन हैं, तो ऑनलाइन सुनने की बजाय अपने पसंदीदा गानों को एक बार में ही डाउनलोड कर लें, उसके बाद आप जब चाहें, तब उनका लुत्फ़ उठा सकते हैं.

– ऐप्स को अपडेट करने के लिए उन्हें वाई-फाई अपडेट मोड पर रखें. इसके लिए प्ले स्टोर में जाकर सेटिंग्स पर क्लिक करके ऑटो अपडेट ऑप्शन चेक करें. ऑटो अपडेट ऐप्स ओवर वाई-फाई ओनली सिलेक्ट करें.

– अपने डाटा यूसेज़ पर नज़र रखें. इससे आपको पता चलेगा कि कौन-सा ऐप कितना डाटा इस्तेमाल कर रहा है. इसके बाद आप ऐप्स के मुताबिक लिमिट सेट कर सकते हैं, ताकि वह ऐप उससे ज़्यादा डाटा इस्तेमाल न कर पाए.

– मोबाइल ब्राउज़र का सही चुनाव करके भी आप मोबाइल डाटा बचा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल के लिए इस्तेमाल होनेवाले ब्राउज़र्स चुनें, जो ज़्यादा डाटा ख़र्च किए बिना अच्छी स्पीड से काम करते हैं. इसके लिए गूगल क्रोम, ओपेरा मिनी और टेक्स्ट ओनली ब्राउज़र्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

– अगर आप बहुत ज़्यादा मैप्स यानी ऑनलाइन नक्शों का इस्तेमाल करते हैं, तो ट्रैवलिंग से पहले ही वाईफाई पर गूगल मैप्स डाउनलोड कर लें. बाद में बिना ऑनलाइन गए आप ऑफलाइन भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

– बहुत-से लोग मोबाइल में जगह बनाने के लिए कैश मेमोरी डिलीट कर देते हैं. पर अगर आप इंटरनेट का बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसा न करें, क्योंकि कैश में ऐसी कई ईमेजेस डाउनलोडेड होती हैं, जो अगली बार डाउनलोड होने से बच जाएंगी.

– अकाउंट सिंक्रोनाइज़ सेटिंग्स का सही इस्तेमाल करें. फेसबुक और गूगल प्लस की सेटिंग्स में जाकर ऑटो सिंक्रोनाइज़ डिसेबल कर दें. इससे बेवजह ईमेजेस डाउनलोड नहीं होंगी और आपका डाटा कम ख़र्च होगा.

यह भी पढ़ें: ज़िंदगी को आसान बनानेवाले ऐप्स

 

डाटा बचाने के स्मार्ट ऐप्स

– अगर आप ऑनलाइन मैप्स वगैरह हमेशा देखते हैं, तो Navfree (नेवफ्री) और
Mapswithme Light (मैप्सविदमी लाइट) आपके लिए काफ़ी फ़ायदेमंद साबित हो सकते हैं, क्योंकि ये ऑफलाइन भी काम करते हैं.

Opera Max (ओपेरा मैक्स): अपने मोबाइल में यह ऐप इंस्टॉल करें. यह आपके वीडियोज़, इमेजेस और वेब पेजेस को कंप्रेस करके आपका डाटा सेव करने में आपकी मदद करता है. इसके अलावा अगर कोई ऐप ज़रूरत से ज़्यादा डाटा इस्तेमाल कर रहा है, तो यह ऐप आपको इसकी जानकारी भी देता है और सबसे बड़ी बात यह है कि फ्री ऐप है.

Onavo Extend (ओनावो एक्सटेंड): फेसबुक द्वारा 2013 में लाया गया यह ऐप आपके मोबाइल डाटा को कंप्रेस करके डाटा सेव करने में आपकी मदद करता है.

Google Chrome (गूगल क्रोम): अगर आप गूगल क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अलग से डाटा कंप्रेसर डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि क्रोम में डाटा कंप्रेशन की सुविधा पहले से ही है.

UC Browser HD (यूसी ब्राउज़र एचडी): यह भी काफ़ी लोकप्रिय डाटा कंप्रेशन ब्राउज़र ऐप है. अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर आप अपना क़ीमती डाटा बचा सकती हैं. इसमें ऐड ब्लॉकर्स की भी सुविधा मौजूद है. आजकल बहुत-सी मोबाइल कंपनियां इसे इनबिल्ट ऐप के तौर पर पेश करती हैं. अगर आप क्रोम इस्तेमाल नहीं कर रहे हो, तो यूसी ब्राउज़र आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है.

What’s Local Today (व्हाट्स लोकल टुडे): यह एक ब्राउज़र ऐप है, जो बैकग्राउंड में काम नहीं करता, जिससे आपका काफ़ी मोबाइल डाटा बच जाता है. यह एक ऑल-इन-वन ऐप है, जिसकी मदद से आप बेवजह के कई ऐप्स को अपने मोबाइल से हटा सकते हैं. इसके इस्तेमाल से मोबाइल की बैटरी भी लंबे समय तक चलती है.

– सत्येंद्र सिंह

लेटेस्ट ऐप्स और टेक्नोलॉजी से जुड़े आर्टिकल्स पढ़ें

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- गुलाबी स्वेटर (Short Story- Gulabi Sweater)

घर के अंदर आते ही प्राची निया का गुलाबी स्वेटर देखकर आश्चर्य से भर गई,…

November 21, 2024

आराध्याच्या वाढदिवसाच्या सेलिब्रेशनला अभिषेक बच्चनची अनुपस्थिती (Aishwarya Rai Celebrates Aaradhya Bachchans 13th Birthday Abhishek Bachchan Is Missing)

ऐश्वर्या रायने लेक आराध्याच्या तेराव्या वाढदिवसानिमित्त सोशल मीडियावर काही फोटो पोस्ट केले आहेत. परंतु या…

November 21, 2024

डायमंड ज्युबिली (Short Story: Diamond Jubilee)

अहो, मी आता 75 वर्षांची झाले, कित्ती मोठ्ठा इव्हेन्ट आहे हा, शिवाय85 वर्षांचे तुम्ही… माझ्या…

November 21, 2024

Get, Set, Prep!

To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…

November 21, 2024

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024
© Merisaheli