Close

ज़िंदगी को आसान बनानेवाले ऐप्स

shutterstock_58771630

पॉप्युलर ऐप्स

फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर, हाइक, वाइबर, यू ट्यूब, बैटरी डॉक्टर, 360 मोबाइल सिक्योरिटी आदि ऐप्स आजकल हर किसी की ज़रूरत बन चुके हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट्स जहां एक ओर आपको अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के क़रीब लाते हैं, वहीं सिक्योरिटी ऐप्स आपके मोबाइल को वायरस आदि से बचाते हैं.

शॉपिंग ऐप्स

फ्लिपकार्ट, नापतोल, स्नैपडील, ईबे, होमशॉप18, पेटीएम, मायस्मार्टप्राइज़, मिंत्रा, जबॉन्ग, ऐमेज़ॉन, ओएलएक्स, क्विकर जैसे ऐप्स ने शॉपिंग को बहुत ही आसान बना दिया है. इसके साथ ही मोबाइल ऐप यूज़र्स के लिए कुछ ख़ास ऑफर्स, डिस्काउंट्स व कैश बैक स्कीम्स भी होती हैं, जिनका आप भरपूर फ़ायदा उठा सकते हैं.

फाइनेंशियल ऐप्स

लभगभ सभी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन्स, जैसे- बैंक, म्युचल फंड्स और ट्रेडिंग वेबसाइट्स के अपने ऐप्स हैं, ताकि वो अपने कस्टमर्स को बेहतर सर्विसेज़ दे सकें. सभी बैंकों ने अपने ऐप्स लॉन्च किए हैं. इनके ज़रिए आप लेटेस्ट ऑफर्स व डिस्काउंट्स की पूरी जानकारी रख उसका फ़ायदा उठा सकते हैं.

क्रिकेट ऐप्स

क्रिकेट प्रेमियों के लिए कई ख़ास ऐप्स बने हैं. इसके ज़रिए आप लाइव क्रिकेट स्कोर्स, न्यूज़, फीचर्स व क्रिकेट से जुड़े सभी अपडेट्स उंगलियों के एक इशारे पर जान सकते हैं. क्रिकबज़, ईएसपीएन क्रिक इंफो, गोक्रिकेट ऐसे ही कुछ ऐप्स हैं.

shutterstock_86181751

ट्रैवेल ऐप्स

अब आपको चाहे ट्रेन में सफ़र करना हो या हवाई सफ़र, ट्रैवलिंग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी आपके पास होगी, वो भी चुटकियों में. टैवल ऐप्स में इंडियन रेल इंफो ऐप, इंडियन रेल एंड ट्रेन्स, मेक माय ट्रिप, क्लियर ट्रिप, गो आईबीबो काफ़ी पॉप्युलर हैं.

लोकल/क्लासीफाइड्स ऐप्स

लोकल जानकारी पाना हो या लेटेस्ट क्लासीफाइड्स के बारे में पता करना, अब ये सब आपकी पहुंच से बिल्कुल दूर नहीं. इसमें मैप माय इंडिया शो नियर बाय, क्विकर क्लासीफाइड्स, ओएलएक्स क्लासीफाइड्स, ज़ोमाटो, जस्ट डायल, कारवाले, आस्कमी जैसे ऐप्स ख़ास आपकीमदद के लिए बनाए गए हैं.

न्यूज़ ऐप्स

आजकल हर फील्ड में आगे बढ़ने के लिए अपडेटेड रहना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए देश-दुनिया की ख़बरें इसमें आपकी मददगार बन सकती हैं. न्यूज़हंट, एंड्रॉयड ओएस डॉट इन, ऑल इंडिया रेडियो और सभी बड़े न्यूज़पेपर्स के अपने ऐप्स ऐप स्टोर में उपलब्ध हैं.

1

एंटरटेनमेंट ऐप्स

मनोरंजन के लिए टीवी देखना चाहते हैं या फिल्में और गानें, तो टीवी गाइड इंडिया, बिग फ्लिक्स, बॉलीवुड हंगामा, सावन म्यूज़िक, बॉक्स टीवी, नेक्स्ट ज़ी टीवी आदि ऐप्स ख़ासतौर पर आपके लिए हैं.

एजुकेशन ऐप्स

सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहे हैं, तो ऑनलाइन परीक्षा ऐप, स्पर्धा परीक्षा मंत्र, कॉम्पटीटिव मंत्रा, इंग्लिश हिंदी डिक्शनरी, इंग्लिश स्पीकिंग, एप्टीट्यूड टेस्ट, क्लियर आईएएस, अबाउट इंडिया, भारत का संविधान, इंडियन बेयर एक्ट्स के अलावा विज्ञान, भूगोल, इतिहास आदि के अनगिनत ऐप्स उपलब्ध हैं.

धार्मिक ऐप्स

रामायण, भगवद्गीता, नमाज़, बाइबल, हनुमान चालीसा, हिंदू वेदाज़ इन हिंदी, कुंडली सॉफ्टवेयर, दुर्गा चालीसा, आरती संग्रह, पवित्र कुरान, दुर्गा सप्तशती जैसे अनगिनत ऐप्स प्ले स्टोर में मुफ़्त में उपलब्ध हैं.

हेल्थ व फिटनेस ऐप्स

अगर आप अपनी और अपनों की सेहत के प्रति हमेशा जागरूक रहते हैं, तो आयुर्वेदिक उपचार, योगा एंड हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स इन हिंदी, हेल्थ एंड न्यूट्रीशन, एक्यूप्रेशर टिप्स, हर्बल जीवन मंत्र, गर्भसंस्कार, प्रेग्नेंसी गाइड, डायट प्लान वेट जैसे ऐप्स के ज़रिए आप कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं.

- रिद्धी चौहान

Share this article