Categories: FILMTVEntertainment

तो इसलिए अंकिता लोखंडे जल्द करना चाहती हैं शादी, बताई इसके पीछे की बड़ी वजह (So That’s Why Ankita Lokhande Wants To Get Married Soon, Told The Big Reason)

टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने ब्यॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. अब इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने शादी को लेकर अपने विचार स्पष्ट किए हैं. उन्होंने बताया कि वो शादी में कितना ज्यादा विश्वास करती हैं और अपनी शादी को लेकर वो क्यों इतनी एक्साइटेड हैं. अंकिता ने शादी और परिवार बनाने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है, जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक अंग्रेजी वेबसाइट के साथ इंटरव्यू करने के दौरान अंकिता लोकंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी शादी को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने बताया कि उन्हें परिवार बनाना और पत्नी बनना काफी ज्यादा अच्छा लगेगा. अंकिता लोखंडे ने बताया कि, “मुझे प्यार और शादी की अवधारणा पर काफी ज्यादा विश्वास है. मैं शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि ये उन दोनों लोगों के लिए काफी जरूरी है, जो साथ रहना और परिवार बनाना चाहते हैं. यही भारतीय परंपरा है कि लड़का और लड़की शादी नहीं करते हैं बल्कि पूरा परिवार साथ होता है.”

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की उठी मांग, एक्ट्रेस के बयान पर भड़का विपक्ष (Demand Arose To Take Back Padma Shri From Kangana Ranaut, The Opposition Flared Up On The Statement Of The Actress)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि, “अगर मुझे इस तरह का कोई मौका मिलेगा तो मैं ऐसा जरूर करुंगी. मैं शादी करना चाहती हूं और वो एक दिन जरूर होकर रहेगी. मेरे लिए पत्नी बनना और परिवार बनाना काफी अच्छा होगा.” अपनी शादी के अलावा भी अंकिता लोखंडे ने कई सारी बातें की. गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे टाइम से विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: रेड बिकिनी में मानुषी छिल्लर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पहली बार दिखीं इतनी हॉट (Manushi Chillar Raises The Internet’s Mercury In A Red Bikini, Looks So Hot For The First Time)

मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ जल्द से जल्द शादी करने का फैसला ले लिया है. खबरों की मानें तो इसी साल 12 से 14 दिसंबर के बीच दोनों शादी कर लेंगे. इनकी शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और उन्हें इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में अंकिता ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन वीडियोज और तस्वीरों में अपने ब्यॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ वो काफी मस्ती करती नज़र आईं. दोनों ने साथ में डांस किया. दोनों के वीडियोज और तस्वीरों पर फैंस ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई. हर तस्वीर में अंकिता के अंदाज़ और खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बनाने का काम किया.

ये भी पढ़ें: जब सारा अली खान को फैन ने दिया समोसा पाव, वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का रिएक्शन (When The Fan Gave Samosa Pav To Sara Ali Khan, The Reaction Of The Actress Is Going Viral)

Khushbu Singh

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli