टीवी और बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) इन दिनों अपने ब्यॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं. अब इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने शादी को लेकर अपने विचार स्पष्ट किए हैं. उन्होंने बताया कि वो शादी में कितना ज्यादा विश्वास करती हैं और अपनी शादी को लेकर वो क्यों इतनी एक्साइटेड हैं. अंकिता ने शादी और परिवार बनाने को लेकर अपनी खुशी व्यक्त की है, जो फिलहाल चर्चा का विषय बना हुआ है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के साथ इंटरव्यू करने के दौरान अंकिता लोकंडे (Ankita Lokhande) ने अपनी शादी को लेकर ढेर सारी बातें की. उन्होंने बताया कि उन्हें परिवार बनाना और पत्नी बनना काफी ज्यादा अच्छा लगेगा. अंकिता लोखंडे ने बताया कि, “मुझे प्यार और शादी की अवधारणा पर काफी ज्यादा विश्वास है. मैं शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हूं क्योंकि ये उन दोनों लोगों के लिए काफी जरूरी है, जो साथ रहना और परिवार बनाना चाहते हैं. यही भारतीय परंपरा है कि लड़का और लड़की शादी नहीं करते हैं बल्कि पूरा परिवार साथ होता है.”
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए कहा कि, “अगर मुझे इस तरह का कोई मौका मिलेगा तो मैं ऐसा जरूर करुंगी. मैं शादी करना चाहती हूं और वो एक दिन जरूर होकर रहेगी. मेरे लिए पत्नी बनना और परिवार बनाना काफी अच्छा होगा.” अपनी शादी के अलावा भी अंकिता लोखंडे ने कई सारी बातें की. गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे टाइम से विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं. अब खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ जल्द से जल्द शादी करने का फैसला ले लिया है. खबरों की मानें तो इसी साल 12 से 14 दिसंबर के बीच दोनों शादी कर लेंगे. इनकी शादी को लेकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और उन्हें इनकी शादी का बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में अंकिता ने अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
इन वीडियोज और तस्वीरों में अपने ब्यॉयफ्रेंड विक्की जैन (Vicky Jain) के साथ वो काफी मस्ती करती नज़र आईं. दोनों ने साथ में डांस किया. दोनों के वीडियोज और तस्वीरों पर फैंस ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी. दोनों की रोमांटिक तस्वीरें फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई. हर तस्वीर में अंकिता के अंदाज़ और खूबसूरती ने फैंस को दीवाना बनाने का काम किया.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…