रियलिटी शो 'बिग बॉस' की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को इन दिनों टीवी एक्टर और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के साथ…
रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकीं सोफिया हयात को इन दिनों टीवी एक्टर और रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला के साथ अवैध संबंध को लेकर ट्रोल किया जा रहा है. इससे परेशान होकर आखिरकार सोफिया हयात ने रुबीना दिलैक के पति व ‘बिग बॉस 14’ के कंटेस्टेंट रहे अभिनव शुक्ला के साथ ‘वन नाइट स्टैंड’ के आरोप पर चुप्पी तोड़ते हुए इस रिश्ते की सच्चाई सबको बताई है. सोफिया ने कहा कि वह अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर डायरेक्ट मैसेज में इस तरह का संदेश पाकर हैरान रह गईं. जहां ट्रोल ने सोफिया और अभिनव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की चेतालनी दी तो वहीं अभिनेत्री ने कहा कि वह अभिनव को तब तक नहीं जानती थीं, जब तक कि उन्होंने गूगल पर उन्हें सर्च नहीं किया.
सोफिया हयात ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ट्रोल के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. सोफिया ने बताया कि इस शख्स ने उनसे मदद मांगी थी, लेकिन उसके इरादे उन्हें कुछ ठीक नहीं लगे, लिहाज़ा उन्होंने उसे ब्लॉक कर दिया. सोफिया की मानें तो ट्रोल एक लड़की है और ब्लॉक किए जाने के बाद उसने एक और अकाउंट बनाया, फिर सोफिया को धमकी देते हुए उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इसके साथ ही सोफिया ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अभिनव के साथ अपने रिलेशनशिप की सच्चाई बताई है.
ट्रोल के मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोफिया हयात ने लिखा है- ‘यह मेरी गलती थी. मैं आमतौर पर अपने डीएम को चेक नहीं करती, लेकिन जब उसने कहा कि उसे मदद की ज़रूरत है, तब मैंने देखा. चंद मिनटों बाद मुझ एहसास हुआ कि वह झूठ बोल रही है, फिर मैंने उसे ब्लॉक कर दिया. इसके बाद उसने एक और अकाउंट बनाया और मुझे ये मैसेजेस भेजे हैं.’
अपने इस पोस्ट के बाद सोफिया से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने अभिनव शुक्ला के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में बताया है. सोफिया ने वीडियो में बताया कि जब तक मैंने उसे गूगल नहीं किया, तब तक मुझे यह भी नहीं पता था कि अभिनव शुक्ला कौन है. मैं उनके साथ ऐसे किसी रिलेशनशिप में नहीं हूं. मैंने कभी उन्हें डेट नहीं किया और न ही उनके साथ कभी कोई काम किया. जो लोग मेरी गरिमा पर सवाल उठा रहे हैं, मेरे बारे में झूठी अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रियलिटी चेक करने की ज़रूरत है. अगर इस तरह के बयान शांत नहीं हुए तो मुझे कानूनी मदद लेनी पड़ेगी.
बहरहाल, सोफिया हयात ने अभिनव के साथ अपने रिलेशनशिप की सच्चाई बताकर ट्रोल का मुंह बंद कर दिया है. वहीं इस बारे में अभिनव की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. वहीं हम आपको बता दें कि अभिनव शुक्ला ने अपनी पत्नी रुबीना दिलैक के साथ ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था, जबकि सोफिया हयात भी बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2013 में ‘बिग बॉस 7’ में हिस्सा लिया था और फिलहाल वो लंदन में रहती हैं.
बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर लवबर्ड सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब ऑफिशियली पति-पत्नी बनने वाले…
अपने जबरदस्त डांस मूव्स से दर्शकों के दिलों की धड़कनें बढ़ाने वाली नोरा फतेही आज…
हर दुल्हन के लिए शादी का दिन बहुत ख़ास होता है. इस दिन को यादगार…
रुबीना दिलैक (Rubina dilaik) के हाल ही के एक फोटोशूट (photo shoot) ने काफ़ी सुर्ख़ियां…
हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल…