Entertainment

सोहा अली खान बेटी इनाया के साथ मना रही हैं ईद का जश्न, तस्वीरों में मां- बेटी ट्विनिंग करती आईं नजर, इनाया की क्यूटनेस जीत लेगी आपका दिल (Soha Ali Khan Is Celebrating Eid With Daughter Inaaya, Shares Adorable Pics, Mom-Daugher’s Twinning Is Winning Hearts)

पटौदी खानदान (Pataudi family) की सबसे लाडली सोहा अली खान (Soha Ali Khan) भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पोस्ट्स के जरिए वो फैंस के दिलों में अपनी प्रेजेंस बनाए रखती हैं. वो अक्सर पति कुणाल खेमू (Kunal Khemu) और बेटी इनाया (Inaaya Naumi Khemu) के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. फैमिली संग उनकी बॉन्डिंग उनके फैंस को बेहद पसंद आती है.

 

आज देशभर में ईद (Eid 2024) धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर सोहा अली खान भी बेटी के साथ ईद का जश्न (Soha Ali celebrating Eid) मना रही हैं, जिसकी एडोरेबल तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

ईद के लिए सोहा ने रेड रंग का हैवी अनारकली सूट सिलेक्ट किया है, जिसमें गोल्डन जरी का काम है. इस सूट में सोहा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं उनकी लाडली इनाया भी मां को ट्विंटिंग करती हुई रेड इंडियन सूट में दिखाई दे रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी का ये ट्विनिंग गेम ऑन-पॉइंट है. 

तस्वीरों में सोहा अपनी क्यूट इनाया पर प्यार लुटाती दिख रही हैं, वहीं कुछ तस्वीरों में दोनों एक दूसरे पर फ्लावर बरसाती नजर आ रही हैं. मां बेटी की इन हद से ज्यादा प्यारी तस्वीरों पर फैंस दिल हार रहे हैं, खासकर इनाया की क्यूटनेस उनका दिल जीत रही है. हालांकि इन तस्वीरों में कुणाल खेमू गायब हैं.

इन बेहद मनमोहक तस्वीरों के साथ, सोहा ने अपने ऑनलाइन परिवार को ईद मुबारक लिखकर ईद भी विश किया है. 

बता दें कि सोहा अली खान भले ही मुस्लिम हैं, लेकिन वो पति कुणाल खेमू व उनकी फैमिली संग सभी हिंदू त्योहार भी बड़े ही ट्रेडिशनल तरीके से मनाती हैं और विधि विधान से पूजा पाठ भी करती हैं. वहीं कुणाल और सोहा साथ मिलकर ईद का जश्न भी धूमधाम से मनाते हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli