Entertainment

Pics: सैफ अली खान-करीना कपूर और हसबैंड कुणाल खेमू के साथ सोहा अली खान ने सेलिब्रेट की ईद, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Soha Ali Khan Posts Eid Pics With Saif Ali Khan -Kareena Kapoor, Husband Kunal Kemmu)

सोहा अली खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ईद सेलिब्रेशन की स्टनिंग फोटोज शेयर की हैं. फैमिली के साथ शेयर की इन तस्वीरों में सैफ अली खान-करीना कपूर, उनके हसबैंड कुणाल खेमू, बहन सबा खान सहित सभी लोग फन टाइम स्पेंड करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हर बार की तरह इस बार भी ईद सैफ अली और करीना कपूर ने सोहा अली खान और उनके हसबैंड कुणाल कपूर के साथ सेलिब्रेट की. शेयर की गई पहली फोटो में सैफ अली, करीना कपूर, तैमूर अली, सोहा अली और सबा अली दिखाई दे रहे हैं.

सभी लोग मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. लेकिन एक बात ने सबका ध्यान खींचा. वो है नन्हे तैमूर ने. तैमूर अली खान अपने पापा सैफ अली खान के साथ ब्लू कलर के कुर्ता पायजामा की ट्विनिंग करते हुए हुए दिखाई दिए.

इन तस्वीरों में तीनों भाई बहन के बीच की बाउंडिंग साफ दिखाई दे रही है. तीनों एक साथ बेहद अच्छे लग रहे हैं. ईद के मौके पर सैफ ने अपनी बहनों सोहा और सबा के साथ परफेक्ट फैमिली पोज दिया है.

ईद के इस खास मौके पर गो गोवा गोन के आनंद तिवारी भी मौजूद थे. आनंद और कुणाल की इस मिनी रियूनियन में से सिर्फ वीर दास ही नदारद थे.

सोहा और कुणाल के इस ईद सेलिब्रेशन में सैफ और करीना के अलावा उनके और भी फ्रेंड्स उपस्थित थे.

कुणाल ने अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म मडगांव एक्सप्रेस के डायरेक्टर और अपने फ्रेंड्स के साथ अपनी तस्वीर क्लिक कराई.

खान फैमिली की ईद सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें सोशल मिडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli