पिछले साल जब बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे (Sonali Bendre) ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसर (Cancer) की ख़बर का खुलासा किया था तो सभी अचंभित रह गए थे. लेकिन सोनाली बहुत बहादुरी के साथ कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं. आपको तो पता ही है कि सोनाली न्यूयॉर्क में चल रहे ट्रीटमेंट (Treatment) से छोटा-सा ब्रेक लेकर इंडिया आई हुईं हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कैंसर से अपनी जंग और उससे जुड़ी मुश्क़िलों के बारे में बताया.
सोनाली बेंद्रे ने कहा, ”मैं इलाज के लिए न्यूयॉर्क नहीं जाना चाहती थी. मेरे पति चाहते थे कि हम न्यूयॉर्क जाएं. इसे लेकर मैंने फ्लाइट में उनसे लड़ाई की. मैंने उनसे कहा, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं. यहां पर भी अच्छे डॉक्टर हैं. आप मुझे वहां पर क्यों लेकर जा रहे हैं? इसके बाद सब घर, परिवार छोड़कर लगेज पैक करके हम निकल गए. उस वक्त मैं नहीं समझ पा रही थी कि क्या हो रहा था.”
उन्होंने बताया, ”हम न्यूयॉर्क पहुंचे और उसके दूसरे दिन डॉक्टर के पास गए. हमने डॉक्टर को जो टेस्ट की रिपोर्ट भेजी थी उसे डॉक्टर ने अच्छे से देखा और बोला, यह कैंसर का चौथा स्टेज है और आपके बचने की उम्मीद सिर्फ 30 फीसदी है. ये बात सुनकर मैं सन्न रह गई. इस दौरान मैं गोल्डी की तरफ मुड़ी और कहा- भगवान का शुक्र है जो आप मुझे यहां ले आए.”
सोनाली कैंसर की वजह खुद को मानने लगी थी. वह सोचने लगी थी कि उन्होंने कुछ गलत किया है जिसके कारण उन्हें ऐसी बीमारी हुई है. सोनाली ने बताया, ”सभी मुझसे बोलते थे कि तुम्हारी लाइफ स्टाइल ऐसी कभी नहीं रही. आपके साथ यह कैसे हो गया. उस दौरान मैं वास्तव में सोचने लगी थी कि मैंने लाइफ में कुछ गलत किया है इसलिए मेरे साथ यह सब हो रहा है. मैं न्यूयॉर्क में मनोचिकित्सक के पास गई. उस समय मेरे साथ क्या हो रहा था मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था. मैं कभी भी निगेटिव नहीं रही हूं. मैं हमेशा से ही पॉजिटिव विचार वाली रही हूं. इ्न्हीं सवालों का जवाब जानने के लिए मैं मनोचिकित्सक के पास गई थी.”
ये भी पढ़ेंः इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? (Varun Dhawan Will Get Married In This Month?)
To look and be at your best on your wedding day requires intensive and organized…
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…