Entertainment

इस महीने शादी के बंधन में बंध जाएंगे वरुण धवन? (Varun Dhawan Will Get Married In This Month?)

2018 की तरह ही 2019 में भी कई कपल्स के शादी के बंधन में बंधने की खबरें है. हाल ही में फरहान अख्तर ने एक टॉक शो में शिबानी से शादी के बारे में बात की, तो वहीं अर्जुन कपूर और मलाइका की शादी को लेकर भी खबरें है कि यह कपल जल्द ही शादी कर सकता है. इनके अलावा खबर है कि अरबाज़ खान-जॉर्जिया और आलिया और रणबीर भी 2019 के अंत तक शादी कर सकते हैं.  अब सुनने में आ रहा है कि इस साल वरुण धवन (Varun Dhawan) और उनकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) नताशा दलाल (Natasha Dalal) भी शादी (Marriage) के बंधन में बंध जाएंगे.

एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार,  वरुण धवन और नताशा दलाल अब अपने रिश्ते को शादी के मोड़ पर लाना चाहते हैं. आपको बता दें कि दोनों काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस साल दिसंबर महीने में दोनों शादी कर सकते हैं. वरुण 2019 में नताशा से शादी करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, अब तक उन्होंने अपनी शादी की योजना के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.

वरुण ने एक टॉक शो में नताशा के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की थी. इस शो में उन्होंने यह भी खुलासा किया था कि वह नताशा से जल्द शादी करेंगे. अब, ऐसा लगता है कि यह दिन काफी करीब आ रहा है. वरुण गुपचुप तरीके तैयारियां शुरू कर दी हैं. वरुण ने एक इंटरव्यू में कहा था कि  वे शादी में बहुत विश्वास रखते हैं लेकिन उसे पब्लिक में ले जाने में बिल्कुल भी विश्वास नही रखते. वैसे लंबे समय बाद ही सही वरुण धवन अब नताशा के साथ मीडिया के सामने अब अपने प्यार को दिखाने में बिलकुल भी नही हिचकिचाते.
ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः शानदार मर्डर मिस्ट्री है बदला (Film Review Of Badla)

Shilpi Sharma

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025
© Merisaheli