बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जब से मां बनी है, तब से फिल्मों से दूर है, लेकिन इंडस्ट्री में होने वाले इवेंट्स में जरूर नजर आतीं हैं. हाल ही में सोनम कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे रैंप (Ramp Walk) पर रोते हुए वॉक कर रही हैं.
ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर की तरफ़ से इन फैशन इवेंट ऑर्गनाइज्ड किया गया था. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी इस फैशन टूर का हिस्सा बनीं.
लेकिन रैंप पर वॉक करते हुए सोनम कपूर इमोशनल हो गईं और फफक- फफक कर रो पड़ीं.और अब रैंप पर रोते हुए सोनम कपूर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पिछले साल नवंबर, 2024 में रोहित बाल का 63 साल की उम्र में निधन हो गया था. सोनम ने इंडस्ट्री के दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल ‘गुड्डा’ के लिए वॉक किया.
वॉक करते करते सोनम फूट फूट कर रोने लगी. इसी बीच सोनम ने हाथ जोड़कर ऑडियंस को ग्रीट किया और इस दौरान उनकी आँखे आंसुओं से भरी हुई थी.
रोहित बल के लिए वॉक करने को लेकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा- यहां आकर गुड्डा के लिए मैं बहुत खुश हूं. मुझे कई बार उनके बनाए कपड़े पहनने का सौभाग्य मिला है. कई बार उन्होंने मेरे लिए कपड़े डिजाइन किए हैं.
शायद उनका ये आखिरी काम बहुत अमेजिंग लग रहा है. विरासत का सेलिब्रेशन, क्राफ्टमैनशिप का सेलिब्रेशन, हर चीज का जश्न मनाने की जो सोच है वो सुंदर है. और मैं भी उसी तरह सोचती हूं. मुझे बिल्कुल ऐसे ही कपड़े पहनना पसंद है.
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर रोहित बाल द्वारा डिजाइन किए इस आउटफिट को पहनने की अपनी फोटोज भी शेयर की हैं.
ऑफ व्हाइट गाउन के साथ वर्क वाली लॉन्ग जैकेट पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को ईयर कफ और गुलाब से सजे जुड़ा हेयरस्टाइल से पूरा किया है.
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…