Entertainment

महाकुंभ छोड़ सोनम कपूर बेटे वायु को लेकर पहुंचीं मालदीव्स, बिकिनी पहनकर बीच पर दिए पोज, नेटीजन्स ने लगाई क्लास- कुछ तो शर्म करो, तुम्हें यहां का दिव्य अलौकिक महाकुंभ दिखाई नहीं देता (Sonam Kapoor enjoys Maldives vacation with son Vayu, Shares bikini Pics, Gets trolled by Netizens: ‘Have some shame and go to Mahakumbh’)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु (Vayu) के पेरेंट्स बने थे. सोनम वर्क लाइफ के साथ ही सोनम मदरहुड को भी एंजॉय कर रही हैं. बेटे के जन्म के बाद सोनम अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने वायु का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

सोनम कपूर फिलहाल बेटे वायु के साथ मालदीव्स ट्रिप (Sonam Kapoor enjoys Maldives vacation with son) पर गई हैं और फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. ये सोनम के बेटे वायु को ये पहली मालदीव्स ट्रिप है इसलिए सोनम इस ट्रिप को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और बेटे के साथ लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स स्पेंड कर रही हैं. सोनम ने अब मालदीव्स वेकेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो बिकनी पहने बीच के किनारे बेटे संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, “वायु की मालदीव्स में पहली ट्रिप.”

हालांकि सोनम ने बेटे के साथ हैप्पी मोमेंट्स शेयर किए, लेकिन तस्वीरें सामने आते ही वो इंटरनेट पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. नेटीजन्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और इस ट्रोलिंग के पीछे वजह भी है.

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में लगे महाकुंभ में देश विदेश की हस्तियां पहुंच रही हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलेब्स भी कुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं, वहीं सोनम कपूर महाकुंभ न जाकर मालदीव्स पहुंच गई हैं और वहां के बीच पर एंजॉय कर रही हैं. नेटीजन्स को यही बात नागवार गुजर रही है और वो कॉमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की बैंड बजा रहे हैं.

जहां एक यूज़र ने लिखा, “मैडम ये बेशर्मी छोड़ महाकुंभ चली जातीं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इन्हें सनातन और भारतीय संस्कृति की परवाह ही नहीं है, इन्हें तो वेस्टर्न कल्चर से प्यार है.” वहीं एक और यूजर लिखा, “शर्म करो, तुम्हें यहां का दिव्य अलौकिक महाकुंभ दिखाई नहीं देता.” वहीं कुछ यूजर्स गुस्से में उन्हें मालदीव्स में ही बस जाने की सलाह दे रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli