Entertainment

महाकुंभ छोड़ सोनम कपूर बेटे वायु को लेकर पहुंचीं मालदीव्स, बिकिनी पहनकर बीच पर दिए पोज, नेटीजन्स ने लगाई क्लास- कुछ तो शर्म करो, तुम्हें यहां का दिव्य अलौकिक महाकुंभ दिखाई नहीं देता (Sonam Kapoor enjoys Maldives vacation with son Vayu, Shares bikini Pics, Gets trolled by Netizens: ‘Have some shame and go to Mahakumbh’)

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु (Vayu) के पेरेंट्स बने थे. सोनम वर्क लाइफ के साथ ही सोनम मदरहुड को भी एंजॉय कर रही हैं. बेटे के जन्म के बाद सोनम अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने वायु का चेहरा रिवील नहीं किया है. 

सोनम कपूर फिलहाल बेटे वायु के साथ मालदीव्स ट्रिप (Sonam Kapoor enjoys Maldives vacation with son) पर गई हैं और फैमिली वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. ये सोनम के बेटे वायु को ये पहली मालदीव्स ट्रिप है इसलिए सोनम इस ट्रिप को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और बेटे के साथ लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स स्पेंड कर रही हैं. सोनम ने अब मालदीव्स वेकेशन से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो बिकनी पहने बीच के किनारे बेटे संग मस्ती करती नजर आ रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, “वायु की मालदीव्स में पहली ट्रिप.”

हालांकि सोनम ने बेटे के साथ हैप्पी मोमेंट्स शेयर किए, लेकिन तस्वीरें सामने आते ही वो इंटरनेट पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. नेटीजन्स उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं और इस ट्रोलिंग के पीछे वजह भी है.

प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में लगे महाकुंभ में देश विदेश की हस्तियां पहुंच रही हैं. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस और सेलेब्स भी कुंभ में पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं, वहीं सोनम कपूर महाकुंभ न जाकर मालदीव्स पहुंच गई हैं और वहां के बीच पर एंजॉय कर रही हैं. नेटीजन्स को यही बात नागवार गुजर रही है और वो कॉमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की बैंड बजा रहे हैं.

जहां एक यूज़र ने लिखा, “मैडम ये बेशर्मी छोड़ महाकुंभ चली जातीं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इन्हें सनातन और भारतीय संस्कृति की परवाह ही नहीं है, इन्हें तो वेस्टर्न कल्चर से प्यार है.” वहीं एक और यूजर लिखा, “शर्म करो, तुम्हें यहां का दिव्य अलौकिक महाकुंभ दिखाई नहीं देता.” वहीं कुछ यूजर्स गुस्से में उन्हें मालदीव्स में ही बस जाने की सलाह दे रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

Flaunt the woman in you

Let your looks reflect your unique personality. Tell the world who you are: seductive, charming,…

March 10, 2025

महिला संगीतकारांना प्रोत्साहन देण्याचा अनोखा उपक्रम ‘कोलॅब हर म्युझिक कॅम्प’चे आयोजन (‘Kolab Her Music Camp’ Organised To Motivate Women Music Composers)

प्रत्येक क्षेत्रात महिला आपली क्षमता सिद्ध करत आहेत, नवीन यशाच्या संधी निर्माण करत आहेत. संगीत…

March 9, 2025

प्रियांना एकत्रच विकले मुंबईतले ४ ही फ्लॅट, एवढा झाला फायदा (Priyanka Chopra Sells Four Luxury Apartments in Mumbai)

देसी गर्ल प्रियांका चोप्रा २०१८ मध्ये निक जोनासशी लग्न केल्यानंतर कायमची अमेरिकेत स्थलांतरित झाली. तिचे…

March 9, 2025

आपल्या मुलीसाठी दीपिका या गोष्टी करते सर्च, स्वत:च सांगितला किस्सा(This Is What Deepika Padukone Googles On Her Phone About Daughter Dua)

मुलगी दुआच्या जन्मानंतर दीपिका पादुकोण तिच्या प्रसूती सुट्टीचा आनंद घेत आहे. गेल्या वर्षीपासून, दीपिका एका…

March 9, 2025
© Merisaheli