Entertainment

शादी की पांचवीं सालगिरह पर सोनम कपूर ने हसबैंड आनंद आहूजा संग शेयर की बेटे वायु की फर्स्ट फोटो! (Sonam Kapoor Shares FIRST PIC Of Son Vayu On 5th Wedding Anniversary With Anand Ahuja)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा आज अपनी शादी की पांचवीं  सालगिरह मना रहे हैं. शादी की सालगिरह के मौके पर एक्ट्रेस ने फोटोज की सीरीज़ शेयर की है. इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपने बेटे वायु की भी झलक दिखाई है.

आज से पांच साल पहले एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई, 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.

शादी की पांच साल बाद भी सोनम और आनंद के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग नज़र आती है. साल दर साल उनके रिश्ता और मजबूत होता जा रहा है. पिछले साल ही कपल एक प्यारे से बेबी बॉय के पैरेंट्स बने हैं.

शादी की 5th वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर अपनी और आने पति आनंद आहूजा की तस्वीरों के साथ अपने 8 महीने के बेटे वायु की झलक भी दिखाई है. तस्वीर में वायु का साइड फेस दिखाई दे रहा है.

पहली कुछ तस्वीरों में सोनम कपूर और आनंद आहूजा एक दूसरे पर देर सारा प्यार बरसाते हुए नज़र आ रहे हैं.

फोटोज़ की इस सीरीज़ में दोनों एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नज़र आ रहे हैं.

कुछ तस्वीरें उनके आनंद कारज की हैं. इस सीरीज़ की एक फोटो ऐसी हैं, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है. वो है लास्ट वाली फोटो.

इस फोटो में आनंद आहूजा बेटे वायु संग फन टाइम स्पेंड कर रहे हैं.

इस क्यूट फोटो में वायु के साइड पोज़ की झलक दिखाई दे रही है. और वह बहुत क्यूट लग रहा है.

इस फोटो में वाय प्रिंटेड टी-शर्ट और बेज़ कलर की पेंट पहने हुए नज़र आ रहे हैं और आनंद ऑलब्लैक आउटफिट में.बेटे वायु संग खेलते हुए आनंद के चेहरे की ख़ुशी देखने लायक हैं.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में अपनी एनिवर्सरी के मौके पर अपने स्टार्स का धन्यवाद किया है कि उन्हें आनंद जैसा पार्टनर मिला है..  में तुम से बहुत प्यार करती हूँ. में हमेशा तुम्हारी गर्ल फ्रेंड, बेस्ट फ्रेंड और वाइफ बानी रहूंगी। तुम्हारे साथ मेरा हर दिन शानदार है  #everydayphenomenal #vayusparents.” सोनम द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli