Entertainment

#HBD Vaayu: 2nd बर्थडे पर सोनम कपूर ने किया अपने ‘Precious’ बेटे वायु को बर्थडे विश, लिखा दिल को छू लेने वाला नोट, बोलीं – तुम्हारी मां बनना सबसे बड़ा गिफ्ट है (Sonam Kapoor Wishes ‘Precious’ Son Vayu On 2nd Birthday, Says – Being Your Mom Is The Greatest Gift)

बॉलिवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा के लिटिल चैंप वायु आज, 20 अगस्त को 2 साल के हो गए हैं. लेकिन एक्ट्रेस बर्थडे से एक दिन पहले यानी रक्षा बंधन को वायु के लिए बर्थडे पार्टी होस्ट की.

स्टार किड वायु आज 2 साल के हो गए हैं. लिटिल चैंप का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए सोनम कपूर के घर पर उनकी फैमिली बीती रात इकठ्ठी हुई.

और आज बेटे के दूसरे बर्थडे पर मॉम सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर वायु को बर्थडे की शुभकामनाएं दीं.

मॉम सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर नन्हे वायु का बहुत क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नन्हा वायु दौड़ते हुए दिखाई दे रहा है और कैमरे वायु के पीछे है. वीडियो को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा है – मेरा बेबी 2 साल का हो गया है आज. बहुत हमारे स्वीट, प्रिशियस वायु को 2nd birthday की बहुत बधाई.

मां होने के नाते तुम मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट हो, जो मुझे मिला है. तुमने हमारी लाइफ को बहुत सारी खुशियों, आश्चयों और हंसी से भर दिया है.

तुम्हारा हर दिन रोमांच, जिज्ञासा, बहादुरी, हंसी, लिविंग नेचर और ढेर सारे प्यार से भरा रहता है. तुम हमारी दुनिया में ढेर सारी रोशनी और खुशी लेकर आए हो.

दादा-दादी, नाना-नानी, चाचू, मौसा-मौसी, अंकल-आंटी सभी लोग तुमसे बहुत प्यार करते हैं. तुम्हारी स्पिरिट और एनर्जी हमारी फैमिली को कंप्लीट करती है.

एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर उनके बोलवुड फ्रेंड्स ने ढेर सारा प्यार लुटाया है और कॉमेंट करके वायु को जन्मदिन। की बधाई दी है.

फिल्म मेकर फराह खान ने वायु को बर्थडे करते भुई लिखा – हैपी बर्थडे मॉमी …, मलायका अरोड़ा, नेहा धूपिया, अमृता अरोड़ा, भूमि पेडनेकर सहित अनेक सेलेब्स ने सोनम की इस पोस्ट कॉमेंट कर वायु को जन्मदिन विश किया है

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli