टेलीविज़न इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर आ रही है. एक्टर- मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Splitsvilla fame Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई है. आज वो मुंबई स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए (Aditya Singh Rajput found dead). उनके एक फ्रेंड ने उनकी बॉडी को बाथरूम में पड़ा देखा. फ्रेंड सिक्योरिटी गार्ड के साथ उन्हें हॉस्पिटल ले गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आदित्य सिंह ठाकुर को स्प्लिटज़विला 9 (Splitsvilla9) से फेम मिला था. हालांकि वो टेलीविज़न पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन वो मॉडल, फोटोग्राफर और कोऑर्डिनेटर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार ये ड्रग्स ओवरडोज़ का मामला लग रहा है.
आदित्य सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट देखकर लग रहा है कि कल रात वे अपने फ्रेंड्स के साथ घर पर ही थे. उनका करियर और बिजनेस भी अच्छा ही चल रहा था, ऐसे में उनकी मौत से उनके फ्रेंड्स और चाहनेवाले शॉक्ड हैं.
आदित्य सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. कुछ टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया था, जिसके तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे. उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. था. उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा व लगभग 300 विज्ञापनों में भी दिख चुके थे. टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के भी वो हिस्सा रह चुके हैं.
'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…
वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…
अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…
'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. पूरा बॉलीवुड…
मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर…
“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…