टेलीविज़न इंडस्ट्री से शॉकिंग खबर आ रही है. एक्टर- मॉडल आदित्य सिंह राजपूत (Splitsvilla fame Aditya Singh Rajput) की मौत हो गई है. आज वो मुंबई स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत पाए गए (Aditya Singh Rajput found dead). उनके एक फ्रेंड ने उनकी बॉडी को बाथरूम में पड़ा देखा. फ्रेंड सिक्योरिटी गार्ड के साथ उन्हें हॉस्पिटल ले गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आदित्य सिंह ठाकुर को स्प्लिटज़विला 9 (Splitsvilla9) से फेम मिला था. हालांकि वो टेलीविज़न पर बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं थे, लेकिन वो मॉडल, फोटोग्राफर और कोऑर्डिनेटर थे. रिपोर्ट्स के अनुसार ये ड्रग्स ओवरडोज़ का मामला लग रहा है.
आदित्य सिंह का इंस्टाग्राम अकाउंट पोस्ट देखकर लग रहा है कि कल रात वे अपने फ्रेंड्स के साथ घर पर ही थे. उनका करियर और बिजनेस भी अच्छा ही चल रहा था, ऐसे में उनकी मौत से उनके फ्रेंड्स और चाहनेवाले शॉक्ड हैं.
आदित्य सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. कुछ टीवी शोज और फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया था, जिसके तहत वो बतौर कास्टिंग डायरेक्टर काम करते थे. उन्होंने कई एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. था. उन्होंने ‘क्रांतिवीर’ और ‘मैंने गांधी को नहीं मारा’ जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा व लगभग 300 विज्ञापनों में भी दिख चुके थे. टीवी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला के भी वो हिस्सा रह चुके हैं.
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…