Categories: FILMEntertainment

देखें गौहर खान और ज़ैद दरबार के रिसेप्शन की खूबसूरत तस्वीरें! (Stunning Photos Of Actress Gauahar Khan And Zaid Darbar’s Reception Ceremony, Couple Looks ‘Made For Each Other’)

पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद दरबार सोशल मीडिया पर अपने निकाह को लेकर मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. फाइनली क्रिसमस, 25 दिसंबर को गौहर खान ने अपने बॉयफ्रेंड ज़ैद दरबार से निकाह कर लिया है. उनकी वेडिंग फेस्टिव की तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं और अब रिसेप्शन की इन तस्वीरों में गौहर और ज़ैद की जोड़ी “मेड फॉर एच अदर” की लग रही है. आइए हम भी देखते हैं गौहर और ज़ैद के रिसेप्शन की तस्वीरें-

फाइनली एक्ट्रेस गौहर खान ने अपने मंगेतर ज़ैद दरबार के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं. पिछले कुछ दिनों से शादी की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

गौहर और ज़ैद का निकाह समारोह में परिवार के करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों  को आमंत्रित किया गया था. क्रिसमस के दिन दोपहर में  निकाह हिय और शाम को रिसेप्शन था.

गौहर ने रिसेप्शन में मैरून और गोल्डन कलर का लहंगा पहना था. ट्रेडिशनल वाले इस लहंगे के साथ गौहर ने गोल्डन जूलरी कैरी की. रिसेप्शन के अवसर पर गौहर बेहद खूबसूरत लग रही थी.

कुछ दिन पहले ही गौहर और जैद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट  पर अपनी शादी की तारीख की अनाउंसमेंट की थी।

गौहर की बहन और एक्टर निगार खान भी किसी अप्सरा लगी है.

ज़ैद के माता पिता ही बेटे के निकाह पर बहुत खुश दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर ख़ुशी बेटे की शादी की ख़ुशी साफ़ झलक रही है

‘देवदास’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ के फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली भी गौहर और जैद के रिसेप्शन में शामिल हुए.

इस्माइल दरबार और संजय लीला भंसाली एक साथ पोज़ देते हुए.

गौहर और ज़ैद के वेडिंग रिसेप्शन में टीवी का पॉपुलर कपल गौतम रोड़े और पंखुरी अवस्थी भी शामिल हुए. ये कपल बहुत स्टनिंग लग रहा है. गौतम रोड का गौहर खान की बहन निगार खान के साथ क्लोज बांडिंग है.

गौतम रोड़े बांध गले की शेरवानी में बहुत हैंडसम लग रहे है और उनकी पत्नी पंखुरी लहंगा में बहुत प्यारी लग रही है.

हुसैन कुवाजेरवाला और उनकी पत्नी ने रिसेप्शन में स्टाइलिश एंट्री की. हुसैन कुवाजेरवाला ने गौहर खान के साथ ‘ज़ंगुरा’ में काम किया था. उन्होंने ‘खान सिस्टर्स’ के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे.

और भी पढ़ें :देखें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-कोरियोग्राफर धनाश्री वर्मा की सगाई और शादी की खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल! (Engagement And Wedding Photos Of Cricketer Yuzvendra Chahal-Choreographer Dhanashree Verma Goes Viral)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- एहसास (Short Story- Ehsaas)

"अजी बड़ी बहू को पटाकर लिखवा लो कि मैं बच्चा पैदा करने में सक्षम नहीं…

December 3, 2023

लसूण मेथी पुरी (Garlic Methi Poori)

सुट्टीच्या दिवशी, काहीतरी खास तयार करा आणि कुटुंबाला खायला द्या. चला तर मग बनवूया लसूण…

December 3, 2023

डेटिंग की अफवाहों के बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते हुए स्पॉट हुए बादशाह (Badshah Spotted Partying With Pakistani Actress Hania Aamir Amid Dating Rumors)

सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर बादशाह और हानिया आमिर की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही…

December 3, 2023

‘अ‍ॅनिमल’च्या यशाने बॉबी देओलला आले गहिवरुन, अश्रूंना आवर घालत मानले जनतेचे आभार ( Bobby Deol Feel Overwhelmed by success of Animal Movie, said thanks to papprazzi)

बॉबी देओलने कधीही कल्पना केली नसेल की भाऊ सनी देओलप्रमाणे त्याच्या आयुष्यातही एक दिवस येईल…

December 3, 2023
© Merisaheli