Categories: FILMEntertainment

बिकिनी में समंदर के बीच लहरों संग खेलते हुए लीज़ा हेडन ने फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी, तो दंग रह गए फैंस, बोले- यक़ीन नहीं होता ये 3 बच्चों की मां है… प्लैनेट की हॉटेस्ट मॉम (Stunning Pictures: Lisa Haydon Faunts Her Toned Body As She Surfs In Bali, Fans Ask, Do You Really Have 3 Kids?)

लीज़ा हेडन एक ऐसा नाम है जो अपने बिंदास और बोल्ड अन्दाज़ के लिए तो जाना जाता ही है पर साथ ही उनकी कमाल की फ़िटनेस के भी सब कायल हैं.

लीज़ा अपने मैटरनिटी लुक्स को लेकर भी काफ़ी खबरों में रहती थीं क्योंकि उन्होंने मैटरनिटी फ़ैशन को एक नया आयाम दिया है. वो उस समय भी बिकिनी पहनने से नहीं हिचकिचाती थीं और इसके अलावा उन्होंने काफ़ी स्टाइलिश मैटरनिटी फ़ोटोशूट्स भी करवाए जी काफ़ी वायरल हुए.

लीज़ा बेहद स्टाइलिश तो हैं ही पर वो फ़िटनेस फ़्रीक भी हैं. लेकिन इस बार लीज़ा ने अपनी फ़िटनेस से सबको दंग कर दिया. लीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक बिकिनी में अपनी कुछ बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो सर्फ़िंग करती दिख रही हैं और साथ ही दिख रहा है उनका अब तक का हॉटेस्ट और फ़िटेस्ट रूप.

साथ ही लीजा ने कैप्शन में लिखा है- बाली में सर्फ करने से हमेशा डर लगता है… यहां लहरें बहुत बड़ी और बेहद प्रोफेशनल लगती हैं… वैसे भी तीन साल हो गए इस तरह खुले समंदर में सर्फ़िंग किए हुए पर जैसाकि मेरे पति बिल्कुल सही कहते हैं, बाली में एक दिन वेस्ट मत करो… वरना आपका बाली जाना बेकार है.

ज़ाहिर है लीजा बाली में एंजॉय कर रही हैं और इनकी ये तस्वीरें आग लगा रही हैं. फैंस इनको बेहद पसंद कर रहे हैं और वो ये देख कर हैरान है कि आख़िर तीन बच्चों की मां होकर भी लीज़ा इतनी फ़िट कैसे हैं.

यूज़र्स इन पिक्चर्स पर कमेंट कर रहे हैं और पूजा हेगड़े तो लीज़ा को हॉटेस्ट मॉम ऑन द अर्थ यानी धरती की सबसे हॉट मॉम बता रहे हैं… कई यूज़र्स कह रहे हैं कि आपकी बॉडी देख कर कौन कहेगा कि आप तीन बच्चों की मां हैं. फैंस बॉडी गोल्स, नो वर्ड्स जैसे कमेंट कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि ये कैसे पॉसिबल है… क्या सच में आपके तीन बच्चे हैं? आप किस चीज़ की बनी हो… आप दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो…

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli