शाहरुख खान ने इस साल अपना जन्मदिन मन्नत में नहीं, बल्कि अलीबाग में अपने नए बंगले पर मनाया. ये पार्टी गौरी ने ऑर्गनाइज़ की थी. इस पार्टी को शाहरुख के परिवार के साथ उनके बॉलीवुड फ्रेंड्स ने भी ज्वाइन किया. पार्टी में सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है शाहरुख की बेटी सुहाना की तस्वीरों की. सुहाना ने अपने दोस्तों के साथ पिक्चर्स खिंचवाई, जिसमें वो बेहद ही अट्रैक्टिव लग रही थीं. शाहरुख की तरह सुहाना भी काफ़ी स्टाइलिश हैं. इससे पहले अमिताभ बच्चन के घर दिवाली की पार्टी पर भी सुहाना और उनके लुक की बेहद तारीफ़ की गई थी. आप भी देखिए पापा की लिटिल प्रिंसेस सुहाना की ये पिक्चर.
शाहरुख खान के बेटे अबराम और सुहाना तो पापा को विश करने के लिय़े मौजूद थे, लेकिन विदेश में पढ़ाई कर रहे आर्यन पार्टी अटेंड नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने शाहरुख के लिए इंस्टाग्राम पर एक प्यारा-सा मैसेज किया है. बर्थ डे ब्वॉय शाहरुख खान की पिक्चर्स शेयर करते हुए ज़ोया अख़्तर ने लिखा है, ”बर्थ डे ब्वॉय.”
ज़ोया ने रिलैक्स और चिल करते हुए रणबीर कपूर, गौरी खान, करण जौहर, अयान मुखर्जी, श्वेता बच्चन, इम्तियाज़ अली की पिक्चर्स भी इंस्टाग्राम पर शेयर की.
करण जौहर ने भी पिक्चर शेयर करते हुए शाहरुख को विश किया और पार्टी के लिए थैंक्यू कहा.
'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिसवर जबरदस्त कमाई केली आहे. या चित्रपटाच्या यशाने संपूर्ण बॉलिवूड खूश…
वैश्विक धरातल परभारत की उपस्थितिवसुधैव कुटुंबकम की स्वीकृतिधरा के संरक्षण की संस्तुतिसांस्कृतिक विरासत कीअद्भुत सुवासयह…
अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में खिलाड़ियों का खिलाड़ी कहा जाता है, जो रियल लाइफ…
'गदर 2' (Gadar 2) ने बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई की है. पूरा बॉलीवुड…
मोहित रैना को आज कौन नहीं जानता. देवों के देव महादेव से पॉप्युलर हुए एक्टर…
“जब हम दोनों ने एक-दूसरे के प्रति पूर्ण समर्पण कर दिया, तो फिर हमारा वजूद…