इसमें कोई दो राय नहीं है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी की बदौलत हर किसी के दिल पर राज करते हैं, इसलिए उन्हें कॉमेडी का बादशाह भी कहा जाता है, लेकिन यहां इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले तमाम कलाकर इस शो की पॉपुलैरिटी में चार चांद लगाते हैं. नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) लोगों के बीच खासा पॉपुलर है, लेकिन इस बार शो से भूरी यानी सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) नदारद हैं. दरअसल, कपिल शर्मा जब से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ नेटफ्लिक्स पर आए हैं, तब से सुमोना को इसका हिस्सा नहीं बनाया गया है. बताया जा रहा है कि सुमोना कपिल से इसी बात को लेकर बेहद नाराज और परेशान हैं.
एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती छोटे पर्दे की एक जानी-मान एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई सीरियल्स में अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों को जीता है. ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘कसम से’, ‘कस्तूरी’, ‘जमाई राजा’ जैसे शोज में नजर आने के बाद सुमोना ने कपिल शर्मा के साथ जुड़ने के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की है. यह भी पढ़ें: 9 महीने की हुई दिशा परमार-राहुल वैद्य की लाडली, कपल ने शेयर की बेटी नव्या संग क्यूट तस्वीरें, बिटिया पर लुटाया खूब सारा प्यार (Disha Parmar-Rahul Vaidya’s Daughter Turns 9 Months, Couple Share Cutest Pics Of Navya, Couple Shower Love On Their Little Angel)
सुमोना ‘कहानी कॉमेडी सर्कस की’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और द कपिल शर्मा शो के तीन सीजन का हिस्सा रहीं, लेकिन इस बार उन्हें शो से दरकिनार कर दिया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसी के चलते एक्ट्रेस कपिल से नाराज हैं और शो में न लिए जाने की वजह से परेशान हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा से नाराज, हैरान और परेशान हैं, क्योंकि उन्होंने एक्ट्रेस को अपने नेटफ्लिक्स शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का हिस्सा नहीं बनाया है. एक्ट्रेस पिछले 10 सालों से कपिल के साथ जुड़ी हुई थीं, इसलिए उन्हें उम्मीद थी कि पिछले सीजन के सभी कलाकारों को नए सीजन में मौका मिलेगा, लेकिन जब उन्हें शो में नहीं लिया गया तो वो कपिल से बेहद खफा हो गईं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुमोना को उम्मीद थी कि शो के डिजिटल वर्जन के लिए पूरी कास्ट को जस का तस बकरकार रखा जाएगा, लेकिन उन्हें कपिल की तरफ से नए सीजन के लिए कोई कॉल नहीं आया. उन्हें छोड़कर कपिल ने सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा को अपने साथ रखा.
आगे बताया गया है कि सुमोना ने कपिल के साथ शो में शानदार काम किया है, पर रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि उनकी पंच लाइनों और डायलॉग ने शो में कोई खास कमाल नहीं किया, लेकिन सुमोना ने इसकी बिल्कुल भी कल्पना नहीं की थी कि इसका असर शो की कास्टिंग पर पड़ेगा. यह भी पढ़ें: ‘मंगल लक्ष्मी’ के सेट पर घायल हुईं दीपिका सिंह, शूटिंग के दौरान संध्या बींदणी के पीठ पर गिरा भारी-भरकम सामान (Deepika Singh got Injured on the Set of ‘Mangal Lakshmi’, Heavy Luggage Fell on Sandhya Bindani’s Back During Shooting)
बताया जा रहा है कि कपिल द्वारा शो पर वापस न बुलाए जाने की वजह से वो शुरू में काफी गुस्सा थीं और जो कुछ भी हुआ है, उसे लेकर वो अब भी परेशान हैं, क्योंकि उन्हें यह उम्मीद बिल्कुल भी नहीं थी कि उनके साथ ऐसा होगा. बहरहाल, एक्ट्रेस ने इस सिचुएशन में चुप रहना ही बेहतर समझा और इसके बारे में बात न करके इस हालात से निपटने का फैसला किया. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
एक अशिक्षित, मगर समझदार रानी के कथन से मुझे लगा कि जैसे किसी ने मेरे…
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को…
Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…
बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया के एक्स-बॉयफ्रेंड आदर जैन (Adar Jain) जल्द ही दूल्हा बनने वाले…
साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…
महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…