हाल ही में निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiyadwala) ने अपनी अगली फिल्म सनकी (Sanki) का एलान किया, इस फिल्म में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) लीड रोल में होंगे. ये अहान शेट्टी की दूसरी फिल्म होगी और जाहिर है पापा सुनील शेट्टी बेटे के इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और बेटे के लिए खुश भी. और ये खुशी अब उन्होंने सोशल मीडिया पर जाहिर की है.
अहान शेट्टी के इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की अनाउंसमेंट साजिद नाडियादवाला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके की. जैसे ही बेटे की इस फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ, पापा सुनील शेट्टी खुशी से झूम उठे. वो बेहद इमोशनल हो गए (Suniel Shetty pens emotional post for son) और सोशल मीडिया पर एक बहुत पोस्ट शेयर किया है.
सुनील शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अहान शेट्टी, पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) और साजिद नाडियादवाला की एक तस्वीर शेयर की है और साथ ही बेटे को बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा, “अच्छी बातें उन्हीं के साथ होती हैं जो धैर्य रखते हैं और इंतजार करते हैं, लेकिन बेहतर चीजें उन्हें मिलती हैं, जो धैर्य के साथ-साथ उसके लिए काम करते हैं. ‘सनकी’ के अनाउंसमेंट के लिए बधाई बेटा. तुम्हारी इस फिल्म के लिए मैं सबसे ज्यादा गर्व महसूस कर रही हूं. इस सफर के लिए आपको सिर्फ और सिर्फ शुभकामनाएं.”
बता दें कि अहान शेट्टी ने फिल्म ‘तड़प’ (Tadap) से अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अहान की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया भी लीड रोल में थीं. सनकी उनकी दूसरी फिल्म है.
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…