Entertainment

सुनील ग्रोवर ने रेडियो से की थी करियर की शुरुआत, कॉमेडी ने दिलाई घर-घर में पहचान, जानें उनका दिलचस्प सफर (Sunil Grover started his career with radio, He Got Fame From Comedy, Know His Interesting Journey)

ग्लैमर इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नाम सुनते ही चेहरे पर एक गज़ब की मुस्कान आ जाती है. कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर ने अलग-अलग किरदार निभाकर लोगों को खूब हंसाया और गुदगुदाया है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुनील ग्रोवर अपनी दमदार कॉमेडी के लिए घर-घर में पॉपुलर हैं, लेकिन वो फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं. हालांकि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि सुनील ग्रोवर ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो से की थी और फिर कॉमेडी की दुनिया में आए थे. आइए जानते हैं उनका दिलचस्प सफर…

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के मंडी डबवाली में हुआ था. हरयाणवी और पंजाबी परिवार से आने वाले सुनील ग्रोवर ने रेडियो से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. हालांकि उन्हें कॉमेडी की बदौलत घर-घर में पहचान मिली और उन्होंने कई साल तक लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों और वेब सीरीज़ में भी देखा गया. यह भी पढ़ें: बिन बताए शो से निकाले जाने पर सुनील ग्रोवर को होने लगा था अपने टैलेंट पर शक, रिजेक्शन को लेकर छलका दर्द (Sunil Grover Started Doubting His Talent After Being Evicted From the Show Without Being Informed, Said This on Rejection)

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के शो में सुनील ग्रोवर को डॉ. मशहूर गुलाटी, रिंकू भाभी जैसे कई मज़ेदार किरदारों में देखा जा चुका है. उनके किरदारों को दर्शकों का भी भरपूर प्यार मिला और वो हंसते-हंसते लोटपोट होने पर भी मजबूर हो गए. कॉमेडी के अलावा सुनील शानदार मिमिक्री भी करते हैं. कई बार तो उनकी मिमिक्र देख लोग असली और नकली में फर्क नहीं कर पाते हैं.

अपनी दमदार कॉमेडी और मिमिक्री के ज़रिए लोगों का दिल जीतने वाले सुनील ग्रोवर सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में भी देखा जा चुका है. साल 2015 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ में सुनील ग्रोवर एक अहम भूमिका में नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: दूध के बाद अब आलू-प्याज बेचने को मजबूर हुए सुनील ग्रोवर, एक्टर के चेहरे पर मायूसी देख फैन्स हुए परेशान (Sunil Grover Forced to Sell Potatoes and Onions After Milk, Fans Upset Seeing Despair on Actor’s Face)

इतना ही नहीं फिल्म में वो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. दरअसल, फिल्म ‘गुडबाय’ में सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ महत्वपूर्ण किरदार में नज़र आए थे. इसके अलावा उन्हें वेब सीरीज़ ‘तांडव’ में देखा गया था, जिसमें कृतिका कामरा, सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया जैसे कलाकार नज़र आए थे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पंजाबमध्ये गेल्यावर आमिर खानला समजली नमस्तेची ताकद, म्हणाला मी मुस्लिम असल्यामुळे मला… (  Aamir Khan recalls learning the power of folded hands, Says – Understood power of Namaste while shooting in Punjab)

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आपल्या अभिनयाने तसेच वागण्याने लोकांची मने जिंकतो. तो आपल्या भावना अत्यंत…

April 29, 2024

त्या पहिल्या भेटीत… (Short Story: Tya Pahilya Bhetit)

मनोहर मंडवालेकुणाच्या तरी धक्क्यानं अभय भानावर आला. एवढ्या गर्दीतही त्याच्या डोळ्यांसमोरील त्या अनामिकेची धुंदी काही…

April 29, 2024

शिल्पा शेट्टीने मुलांसह घेतले मंगलोरच्या देवीचे दर्शन, शेअर केला व्हिडिओ आणि फोटो (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids)

बॉलीवूड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी तिचा पारंपारिक परफॉर्मन्स पाहण्यासाठी तिची दोन मुले विवान- समिक्षा आणि तिची…

April 29, 2024

लघुकथा- डेड (Short Story- Dead)

जब से बाबूजी यहां आए थे, तब से परिवार में असंतोष व्याप्त था, कभी उनकी डकार…

April 29, 2024

मंगलौर में शिल्पा शेट्टी ने बच्चों के साथ देखा ‘देवा कोला’ शेयर किया वीडियो, बोली- वापस अपनी जड़ों की तरफ (Shilpa Shetty Watches ‘Daiva Kola’ In Mangalore With Kids, Says- Back To My Roots)

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने होम टाउन मंगलौर में अपने दोनों बच्चों विवान- समीक्षा और…

April 29, 2024
© Merisaheli