Close

दूध के बाद अब आलू-प्याज बेचने को मजबूर हुए सुनील ग्रोवर, एक्टर के चेहरे पर मायूसी देख फैन्स हुए परेशान (Sunil Grover Forced to Sell Potatoes and Onions After Milk, Fans Upset Seeing Despair on Actor’s Face)

कॉमेडी के किंग कपिल शर्मा के शो में गुत्थी और डॉक्टर गुलाटी के किरदार के लिए मशहूर एक्टर सुनील ग्रोवर ने क्या एक्टिंग को छोड़कर सब्ज़ी बेचने का काम शुरु कर दिया है? ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर यह बयां कर रही है. एक्टर की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें वो आलू-प्याज बेचते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही है, जिसे देखकर उनके फैन्स परेशान हो गए हैं. आपको बता दें कि आलू-प्याज बेचने से पहले एक्टर को बाइक पर सवार होकर दूध बेचते हुए देखा गया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, सुनील ग्रोवर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वो आलू-प्याज बेचते नज़र आ रहे हैं. तस्वीर में एक्टर के चेहरे पर जो मायूसी दिख रही है, उसे देखकर फैन्स काफी परेशान हो गए हैं. तस्वीर में सुनील ग्रोवर ग्रे पैंट और हुडी पहने हुए आलू-प्याज के ढेर के पास बैठे हैं. इस तस्वीर के साथ सुनील ग्रोवर ने कैप्शन लिखा है- हमारी अटरिया. यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह सड़कों पर दूध बेचने निकले सुनील ग्रोवर, फैंस हुए इम्प्रेस, बोले- कोई काम छोटा नहीं होता, आप बेचो हम सब ख़रीदेंगे… (‘Koi Kaam Chhota Nahi Hota’ Fans Comment As Comedian Sunil Grover Becomes Doodh Wala)

इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या एक्टिंग छोड़कर अब सुनील ग्रोवर सब्ज़ी बेचने लगे हैं या फिर फैन्स को हंसाने के लिए यह कोई स्टंट है. इस पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक फैन ने कमेंट कर पूछा है- भैया, आलू-प्याज क्या भाव दिए? जबकि एक फैन ने लिखा है- इतनी महंगी हुडी पहनकर कौन आलू-प्याज बेचता है भाई. उधर एक फैन ने कमेंट किया है- हम भी आते हैं.

आलू-प्याज बेचने से कुछ दिन पहले सुनील ग्रोवर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो बाइक पर सवार होकर ठंड में दूध बेचते हुए दिखाई दे रहे थे. दूध बेचने के दौरान ठंड से बचने के लिए एक्टर ने टोपी और जैकेट पहनी थी. उनकी दूध बेचने वाली तस्वीर पर भी फैन्स ने जमकर कमेंट्स किए थे. एक ने कहा था- दूध में कितना पानी मिलाया है, ये भी बता दो? वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा था- दूध मांगोगे तो खीर देंगे और दूध फट गया तो पनीर देंगे. यह भी पढ़ें: सलमान खान से लेकर कपिल शर्मा तक, जब नशे में टल्ली होकर इन सितारों ने की शर्मनाक हरकत (From Salman Khan to Kapil Sharma, These Stars Did a Shameful Act When They Got Drunk)

बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि सुनील ग्रोवर एक कमाल के एक्टर हैं. कपिल शर्मा के शो में अपने अलग-अलग मज़ेदार किरदारों से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले सुनील ग्रोवर ने कई फिल्मों में भी काम किया है. एक्टर को 'मैं हूम ना', 'गजनी', 'हीरोपंती', 'बागी', 'भारत' और 'गुडबाय' जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

Share this article