Categories: FILMEntertainment

सनी लियोनी को इंटीमेट सीन नहीं बल्कि इस चीज़ से है सबसे बड़ी दिक्कत, जानकर हैरान हो जाएंगे आप (Sunny Leone’s Biggest Problem is Not Intimate Scenes But This Thing, You Will be Surprised to Know)

बॉलीवुड की सनसनी सनी लियोनी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मी पर्दे पर अपना दमदार परफॉर्मेंस देने वाली सनी लियोनी रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड और बिंदास हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले सनी लियोनी एक मशहूर पोर्न स्टार हुआ करती थीं. उन्होंने फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन इससे पहले वो ‘बिग बॉस’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होकर काफी सुर्खियां बटोरी चुकी थीं. बेशक सनी लियोनी फिल्मों में बोल्ड सीन्स को काफी सहजता से करती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इंटीमेट सीन से नहीं बल्कि एक चीज़ से सबसे ज्यादा दिक्कत है. आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि जब सनी लियोनी सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का हिस्सा बनी थीं, तब उनसे महेश भट्ट इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने बिग बॉस के घर में जाकर उन्हें ‘जिस्म 2’ का ऑफिर दिया था. इस फिल्म में सनी लियोनी के अपोज़िट रणदीप हुड्डा नज़र आए थे. यह भी पढ़ें: मालदीव्स ट्रिप से सनी लियोनी ने शेयर कीं अपनी सेंसुयस बिकिनी फोटोज़, मल्टीकलर्ड बिकिनी में कर्व्स फ्लॉन्ट करती हुई एक्ट्रेस ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा (Sunny Leone Shares Hot Bikini Pictures From Maldives trip)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

‘जिस्म 2’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली सनी लियोनी ने इस फिल्म में जमकर इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिए थे. हालांकि एक्ट्रेस की मानें तो इंटीमेट सीन शूट करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन उन्हें एक चीज़ से दिक्कत ज़रूर हुई थी, जिसका खुलासा खुद सनी ने एक इंटरव्यू में किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सनी लियोनी ने इंटरव्यू में इंटीमेट सीन्स की शूटिंग को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. उन्होंने इंटीमेट सीन्स की शूटिंग पर बात करते हुए बताया था कि अक्सर उन्हें एक बात से दिक्कत होती है. उन्होंने बताया था कि इंटीमेट सीन शूट करने के दौरान आसपास 100 लोगों की मौजूदगी से उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी होती है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसकी वजह बताते हुए सनी ने कहा था कि इंटीमेट सीन शूट करते समय जब 50 लोग घूर रहे होते हैं तो जो वो पल है वो मर जाता है. हालांकि सेट पर मौजूद लोग कुछ नहीं कर रहे होते हैं, बस आपको घूर रहे होते हैं और चाय पी रहे होते हैं, लेकिन वो जिस तरह से देखते हैं उससे इंटीमेट सीन शूट करने में थोड़ी असहजता होने लगती है. यह भी पढ़ें: पति डेनियल और तीनों बच्चों के साथ गणेश चतुर्थी मनाती हुई दिखाई दीं सनी लियोनी, फैमिली फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कही ये शानदार बात… (Sunny Leone Seen Celebrating Ganesh Chaturthi With Kids And Husband Daniel Actress Shares Family Photos)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसके साथ ही एक्ट्रेस न बताया कि अगर वो एक्टिंग नहीं कर रही होतीं तो फिर मैकडॉनल्ड्स में काम कर रही होतीं. बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाली सनी लियोनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही तमिल फिल्म ‘ओ माय घोस्ट’ में नज़र आएंगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि सनी ने बॉलीवुड और साउथ के अलावा नेपाली और बांग्लादेशी फिल्मों में भी काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025

When your partner looks better than you

He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…

April 10, 2025

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025
© Merisaheli