Categories: FILMTVEntertainment

जब इन सितारों को घंटों तक करना पड़ा कपिल शर्मा का इंतज़ार, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम (When These Stars had to Wait for Hours for Kapil Sharma, Many Big Names are Included in The List)

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा का हंसाने-गुदगुदाने वाला शो ‘द कपिल शर्मा शो’ का हर सीज़न दर्शकों के बीच हिट रहा है. यह एक ऐसा शो है जहां बॉलीवुड के लगभग सभी सितारे अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए पहुंचते हैं. फिल्मों के प्रमोशन के दौरान इस शो में फिल्मी सितारों से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी लोगों को जानने को मिलती हैं. वैसे आपने यह तो सुना होगा कि फिल्मी सितारे अक्सर किसी इवेंट पर लेट पहुंचते हैं या फिर वो घंटों इंतज़ार करवाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा एक ऐसे स्टार हैं, जिनका बॉलीवुड के कई सितारों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को समय का पाबंद कहा जाता है जो शूटिंग पर भी समय से पहले पहुंच जाते हैं. एक बार कपिल शर्मा अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ में पहुंचे थे, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कपिल शो के सेट पर करीब 4 घंटे देरी से पहुंचे थे. यह भी पढ़ें: पत्नी गिन्नी चतरथ के संग दिवाली मनाते हुए रोमांटिक हुए कपिल शर्मा, तस्वीरें शेयर कर फैंस को कहा- हैप्पी दिवाली (Kapil Sharma Shares Romantic Pictures From His Diwali Celebration With Darling Wife, Wishes His Fans Happy Diwali)

अजय देवगन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन एक बार उन्हें कपिल के शो में ही कपिल शर्मा का घंटों इंतज़ार करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजय देवगन अपनी फिल्म ‘बादशाहो’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे, लेकिन कपिल के न आने की वजह से वो सेट से वापस लौट गए.

शाहिद कपूर- कंगना रनौत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बेबाक और कंट्रोवर्सी में घिरी रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत भी एक बार अपनी फिल्म ‘रंगून’ के प्रमोशन के लिए शाहिद कपूर के साथ कपिल शर्मा के शो के सेट पर पहुंची थीं, लेकिन सेट पर पहुंचने के बाद उन्हें घंटों तक कपिल शर्मा के आने का इंतज़ार करना पड़ा था.

रानी मुखर्जी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जब अपनी फिल्म ‘हिचकी’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो में पहुंची थीं, तब उन्हें घंटों तक बैठकर कपिल का इंतज़ार करना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे इंतज़ार के बाद रानी मुखर्जी बिना शूटिंग किए ही सेट से वापस लौट गई थीं.

अनिल कपूर- अर्जुन कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर अपनी फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचने वाले थे, लेकिन कपिल शर्मा की तबीयत ठीक न होने की वजह से उन्हें वापस लौटना पड़ा. इसके बाद अगले दिन शूटिंग की गई.

विद्या बालन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा विद्या बालन का नाम भी कपिल शर्मा का इंतज़ार करने वाले सेलेब्स में शुमार है. दरअसल, एक बार विद्या बालन अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंची थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 6 घंटे तक कपिल का इंतज़ार करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने करवा चौथ पर बीवी गिन्नी को दिया इतना महंगा गिफ्ट (Kapil Sharma Gave Such An Expensive Gift To Wife Ginni On Karva Chauth)

श्रद्धा कपूर-आदित्य रॉय कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कहा जाता है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और एक्टर आदित्य रॉय कपूर जब अपनी फिल्म ‘ओके जानू’ के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ के सेट पर पहुंचे थे, तब उन्हें कथित तौर पर कपिल शर्मा का 5 घंटे तक इंतज़ार करना पड़ा था.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

Minus The Sinus

Experiencing a sinus problem is a misery. The battle to deal with a runny nose…

November 2, 2024

कविता- एक दीप… (Poetry- Ek Deep…)

इस दिवाली सौ दीपों में एक दीपक मन का भी जलानाजगमगाते दीपों के बीच केएक दीया ख़ुद…

November 1, 2024
© Merisaheli