Categories: FILMTVEntertainment

बेटी वामिका के संग उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फैंस के साथ दिए खूब पोज़, वायरल हुईं तस्वीरें (Anushka Sharma-Virat Kohli Enjoy Vacation In Uttarakhand with Vamika, Pose With Fans)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आजकल बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फन टाइम बिताने के लिए कपल इन दिनों उत्तराखंड पहुँचा हुआ है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उत्तराखंड वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नन्ही बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर आ रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को एक ब्रेक की ज़रूरत थी. इसलिए वे अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड ट्रिप पर निकल गए।  

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ छाई तस्वीरें इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने चाहने वालों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। कपल ने फैंस  के साथ खूब जमकर पोज़ दिए.

अपने उत्तराखंड वेकेशन के दौरान कपल नैनीताल के ‘कैंची धाम’ धूमने के लिए गए और वहां जाकर विराट -अनुष्का ने ‘हनुमान जी’ से अपनी नन्ही बेटी के लिए आशीर्वाद मांगा.

कम्फर्टेबल विंटर आउटफिट पहने हुए कपल ने अपने फैंस के साथ भी जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. इसके बाद विराट और अनुष्का नीम करोली बाबा के आश्रम आशीर्वाद लेने के लिए भी गए.

2-3 दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर सभी कीनज़रें अनुष्का और विराट पर जमीं हुई थीं. इस दौरन कपल की मैचिंग विंटर आउटफिट में शानदार ट्विनिंग की थी. दोनों ही मैचिंग व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli