Categories: FILMTVEntertainment

बेटी वामिका के संग उत्तराखंड में छुट्टियां बिता रहे हैं अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, फैंस के साथ दिए खूब पोज़, वायरल हुईं तस्वीरें (Anushka Sharma-Virat Kohli Enjoy Vacation In Uttarakhand with Vamika, Pose With Fans)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आजकल बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. फन टाइम बिताने के लिए कपल इन दिनों उत्तराखंड पहुँचा हुआ है. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के उत्तराखंड वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाले क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी नन्ही बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर आ रहे हैं. T20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली को एक ब्रेक की ज़रूरत थी. इसलिए वे अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड ट्रिप पर निकल गए।  

सोशल मीडिया पर फैंस के साथ छाई तस्वीरें इस बात का सबूत है कि उन्होंने अपने चाहने वालों को बिलकुल भी निराश नहीं किया। कपल ने फैंस  के साथ खूब जमकर पोज़ दिए.

अपने उत्तराखंड वेकेशन के दौरान कपल नैनीताल के ‘कैंची धाम’ धूमने के लिए गए और वहां जाकर विराट -अनुष्का ने ‘हनुमान जी’ से अपनी नन्ही बेटी के लिए आशीर्वाद मांगा.

कम्फर्टेबल विंटर आउटफिट पहने हुए कपल ने अपने फैंस के साथ भी जमकर तस्वीरें क्लिक कराईं. इसके बाद विराट और अनुष्का नीम करोली बाबा के आश्रम आशीर्वाद लेने के लिए भी गए.

2-3 दिन पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. एयरपोर्ट पर सभी कीनज़रें अनुष्का और विराट पर जमीं हुई थीं. इस दौरन कपल की मैचिंग विंटर आउटफिट में शानदार ट्विनिंग की थी. दोनों ही मैचिंग व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए थे.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- असंतोष (Short Story- Asantosh)

 इस लड़की को कभी कोई चाह क्यों नहीं होती! कभी कोई असंतोष क्यों नहीं व्यापता?…

September 18, 2023

टीव्हीवरील या तरुण कलाकारांनी कमी वयातच घेतले स्वत:चे घर, पाहा कोण आहेत हे कलाकार (These Young TV Stars are Owners of Their Own House, Some at the Age of 15 and Some at the Age of 17 Bought Their Dream Home)

प्रेक्षकांमध्ये टीव्ही कलाकारांची लोकप्रियता बॉलिवूड सेलिब्रिटींपेक्षा कमी नाही. विशेषत: टीव्हीचे अनेक तरुण कलाकार छोट्या पडद्यावरील…

September 18, 2023

जब अपनी ही शादी के मंडप से भाग गए थे कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप (When King of Comedy Kapil Sharma Ran Away From his Own Wedding Hall, You will Laugh after knowing Reason)

अपनी दमदार कॉमेडी से दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं…

September 18, 2023

दिपिकाने केला खुलासा, म्हणाली या व्यक्तीने मला आईची भूमिका करायला लावली… (Deepika Padukone Played Role of Mother in ‘Jawan’, Actress told How She agreed for This)

'पठाण' चित्रपटातील दीपिका पादुकोण आणि शाहरुख खानची जबरदस्त केमिस्ट्री प्रेक्षकांच्या भरभरून वाहवा मिळवून गेली, त्यानंतर…

September 18, 2023
© Merisaheli