Entertainment

Hot! आ रही है लैला, शाहरुख खान भी कर रहे हैं लैला सनी लियोनी को प्रमोट (Sunny Leone’s Laila Main Laila… look is out)

लैला (Laila) फिर आ रही है. इस बार लैला की अदाएं और भी मदहोश कर देने वाली हैं. लैला इतनी हॉट है कि रईस शाहरुख खान भी सनी के फैन बन गए हैं. हम बात कर रहे हैं फिल्म रईस में सनी लियोनी के आइटम नंबर की. फिल्म रईस के ट्रेलर में एक झलक दिखाने वाली सनी ने अब अपना पूरा लुक टि्वटर पर शेयर किया है और शाहरुख खान के अंदाज़ में लिखा है आ रही हूं…

साल 1980 में रिलीज़ हुई फिल्म कुर्बानी के सुपरहिट गाने लैला ओ लैला… को रीमिक्स करके रईस में लिया गया है और रईस की लैला बनी हैं सनी. सनी ने अपनी पिक्चर शेयर करते हुए ट्वीट किया है, “लैला ओ लैला का हिस्सा बनकर ख़ुश हूं, सफ़र बस शुरू भर हुआ है. आ रही हूं…

शाहरुख खान ने भी सनी की तारीफ़ करते हुए ट्वीट किया, ”शानदार! राम संपत और सनी लियोनी आपके लिए अतीत से एक धमाका लेकर आ रहे हैं.”  

फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने लिखा, ”ग्रेसफुली लैला, आएगी…नाचेगी.”

ख़ैर सनी पहले भी शूट आउट एट वडाला में भी लैला बन कर लोगों का दिल लूट चुकी हैं. अब एक बार फिर लैला आ रही है अपने फैन्स का दिल जीतने के लिए. – प्रियंका सिंह

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli