Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत को था जानवरों और पंछियों से बेहद प्यार, ये तस्वीरें बयां करती हैं कि इस एक्टर के मन में बेज़ुबानों के लिए थी कितनी कोमल भावनाएं! (Sushant’s Love For Animal & Birds: Sushant Singh Rajput Was A Total Animal Lover, See Pics)

जून 2020 की वो 14 तारीख़ जिस दिन आई एक खबर ने पूरे देश, पूरे बॉलीवुड, पूरी मीडिया और यहां तक कि राजनीति को भी हिलाकर रख दिया था, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर! पहले कहा गया था कि ये आत्महत्या है लेकिन फिर इसमें साज़िश की बू आने लगी, कई लोगों पर इल्ज़ाम लगे और कइयों से सवालात हुए. शक के घेरे में अब भी कई लोग हैं लेकिन तमाम तहक़ीक़ात के बाद भी सुशांत की मौत एक राज़ ही बनी हुई है.

सुशांत की मौत के राज़ से पर्दा कब उठता है इस पर कुछ भी कहा नहीं जा सकता लेकिन उनकी मौत के बाद कई चीज़ें सामने आई, जैसे- किसी ने कहा वो डिप्रेशन में थे, किसी ने कहा ड्रग्स लेते थे, लेकिन इन सबके बावजूद देश के लोगों में इस एक्टर के लिए प्यार दिन ब दिन बढ़ता ही गया क्योंकि लोग जानते हैं कि इस एक्टर में न सिर्फ़ बेहद टैलेंट था बल्कि इसके मन में बाल सुलभ कोमल भावनाएं भी थीं.सुशांत बेहद इंटेलिजेंट थे, उन्हें चांद-सितारों को देखना बेहद पसंद था और वो नेचर प्रेमी भी थे. इन सबके अलावा वो वो थे ऐनिमल और बर्ड लवर!

उन्हें जानवरों और पंछियों से, कुल मिलाकर सभी बेज़ुबानों से था बेहद लगाव. उनकी कई ऐसी तस्वीरें उनकी मौत के बाद सामने आई जिन्हें देखकर ये अंदाज़ा लगाना मुश्किल नहीं कि सुशांत का मन इन बेज़ुबानों के लिए कितना प्यार से भरा था.

सुशांत की मौत की खबर के बाद एक और खबर तेज़ी से फैली थी कि उनके पेट डॉग जिसका नाम फज था वो बेहद ग़मगीन है सुशांत कि मौत के बाद. उसने खाना पीना छोड़ दिया था और वो सुशांत की तस्वीर के सामने उदास होकर बैठा रहता है…

इसके बाद ये भी खबर सुनाई दी कि फज लापता है या उसकी मौत हो गई लेकिन बाद में पता चला कि उसको सुशांत का परिवार अपने साथ ले गया था जहां वो धीरे-धीरे सुशांत की फ़ैमिली के साथ घुल-मिल रहा था. सुशांत की बहन ने उनके पिता के साथ फज की ये तस्वीर शेयर कर खबर दी थी कि फज बिल्कुल ठीक है.

सुशांत और फज की यारी बहुत प्यारी थी…

लेकिन सुशांत सिर्फ़ फज और डॉग से ही प्यार नहीं करते थे उनको बिल्लियों और स्ट्रीट डॉग व स्ट्रे कैट्स से भी उतना ही लगाव था…

सुशांत को जानवरों के अलावा पंछियों से भी बेहद लगाव था…

सुशांत और अंकिता भी एक साथ अपने पेट्स को प्यार करते अक्सर नज़र आते थे…

बात करें सुशांत केस की तो एनसीबी ने चार्जशीट फ़ाइल की है जिसमें रिया समेत कइयों के नाम हैं, इससे पहले भी ड्रग्स मामले में बॉलीवुड के बड़े-बड़े नामों को तलब किया जा चुका है, देखते हैं ये मामला अब क्या मोड़ लेगा.

लेकिन इस टैलेंटेड एक्टर की इस तरह मौत से अभी तक लोग उबरे नहीं हैं, एक साल के बाद भी अभी तक लोग न्याय के इंतज़ार में है! उनके साथ न्याय हो यही सच्ची श्रधांजलि होगी उन्हें!

यह भी पढ़ें: टीवी के इन सेलेब्स की हो गई थी सगाई, लेकिन शादी के बंधन में बंधन से पहले खत्म कर लिया रिश्ता (These TV Celebs Got Engaged, But Ended Their Relationship Before Getting Married)

Geeta Sharma

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli