तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) दिल से बात करती हैं. वे अपने स्ट्रेट फॉरवर्ड नेचर के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में गोवा में हुए एक इवेंट में जब एक दर्शक ने उन्हें हिंदी में बात नहीं करने के लिए ट्रोल करने की कोशिक की, तो तापसी ने बहुत सटीक जवाब दिया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. तापसी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में वुमन इन ली़ड सेशन के टॉपिक पर बात कर रही थीं, जब वहां बैठे दर्शकों में से एक व्यक्ति ने तापसी को हिंदी में बोलने के लिए टोका, जिसपर तापसी ने कहा कि सर मैं पूरा हिंदी में बात कर सकती हूं, लेकिन क्या यहां मौजूद लोगों को हिंदी समझ में आती है? उस पर उस व्यक्ति ने कहा कि आप हिंदी एक्ट्रेस है, इसलिए आपको हिंदी बोलनी चाहिए. इस पर तापसी ने झट से कहा कि मैं तो साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम करती हूं तो क्या तमिल व तेलगू में बात करूं? मैं ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाना चाहती हूं. तापसी की बात सुनकर वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाने लगे और बाद में पूरा सेशन आराम से संपन्न हुआ.
बाद में जब इस इंवेट का वीडियो वायरल हुआ तो ट्विटर पर एक यूजर ने तापसी पर आरोप लगाया कि हिंदी इलीट भाषा नहीं है इसलिए वे हिंदी में बात नहीं करती हैं, इस पर तापसी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति सोच से इलीट बनता है, भाषा से नहीं. तापसी का यह जवाब भी उनके फैन्स को बहुत पसंद आया और उन्होंने वे बॉस की तरह छा गईं. एक फैन ने ट्वीट किया कि तापसी ऑन फायर. आप स्टार हैं. एक फैन ने लिखा कि हम आपके साथ हैं मॉम, मोर पावर टु यू.
राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…
ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…
छोटे परदे के सेलिब्रेट कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने साल 2023 में बेबी…
भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…
माही विज और जय भानुशाली के तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है ये मालुम…
अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…