सोशल मीडिया पर पिछले दिनों ये खबर तेज़ी से फैल रही थी कि टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी मिली हैं. अब इस खबर पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी को जान से मरने की धमकी मिली है- काफी दिनों से ये खबर सोशल मीडिया की हेडलाइन बनी हुई थी. लेकिन अब इस खबर पर दिलीप जोशी ने अपना रिएक्शन देते हुए इस खबर को ख़ारिज किया है.
मीडिया से मिली खबर में इस बात का दावा किया गया था कि किसी अनजान आदमी ने पुलिस को फ़ोन करके ये कहा था कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के घर को 25 लोगों ने घेर लिया है. खबर में ये भी कहा गया है कि पुलिस की टीम इसकी खबर की जांच कर रही है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा- ये न्यूज़ फेक है. ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे तो नहीं पता कि इस खबर की शुरुआत कहां से, कब और कैसे हुई. दो दिन से ये खबर सर्कुलेट हो रही है, जब मैंने इस खबर को सुना तो मैं हैरान रह गया.’
एक्टर ने ये भी कहा कि भला हो उस आदमी का जिसने ये गलत खबर फैलाई है. मुझे इतने लोगों के फ़ोन आए. मेरा हाल चाल पूछने के लिए. मेरे सालों पुराने दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों ने मेरा हाल जानने के लिए फ़ोन किया.
बता दें कि इंडिया टुडे के मुताबिक, नागपुर कंट्रोल रूम में 1 फरवरी को किसी अज्ञात कॉलर ने फ़ोन किया और पुलिस को बताया गया कि एक्टर दिलीप जोशी के घर के बाहर हथियारों और बंदूकों के साथ 25 लोग मौजूद हैं और उनकी जान खतरे में हैं.
आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…
स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…
"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…