Categories: TVEntertainment

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम दिलीप जोशी की जान खतरे में’ इस खबर पर दिया एक्टर ने अपना ऐसा रिएक्शन (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fame Dilip Joshi Reacts to Reports on His Life Threat)

सोशल मीडिया पर पिछले दिनों ये खबर तेज़ी से फैल रही थी कि टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को जान से मारने की धमकी मिली हैं. अब इस खबर पर जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल उर्फ़ दिलीप जोशी को जान से मरने की धमकी मिली है- काफी दिनों से ये खबर सोशल मीडिया की हेडलाइन बनी हुई थी. लेकिन अब इस खबर पर दिलीप जोशी ने अपना रिएक्शन देते हुए इस खबर को ख़ारिज किया है.

मीडिया से मिली खबर में इस बात का दावा किया गया था कि किसी अनजान आदमी ने पुलिस को फ़ोन करके ये कहा था कि तारक मेहता के उल्टा चश्मा में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी के घर को 25 लोगों ने घेर लिया है. खबर में ये भी कहा गया है कि  पुलिस की टीम इसकी खबर की जांच  कर रही है.

हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा- ये न्यूज़ फेक है. ऐसा कुछ नहीं हुआ. मुझे तो नहीं पता कि इस खबर की शुरुआत कहां से, कब और कैसे हुई. दो दिन से ये खबर सर्कुलेट हो रही है, जब मैंने इस खबर को सुना तो मैं हैरान रह गया.’

एक्टर ने ये भी कहा कि भला हो उस आदमी का जिसने ये गलत खबर फैलाई है. मुझे इतने लोगों के फ़ोन आए. मेरा हाल चाल पूछने के लिए. मेरे सालों पुराने दोस्तों और दूर के रिश्तेदारों ने मेरा हाल जानने के लिए फ़ोन किया.

बता दें कि इंडिया टुडे के मुताबिक, नागपुर कंट्रोल रूम में 1 फरवरी को किसी अज्ञात कॉलर ने फ़ोन किया और पुलिस को बताया गया कि एक्टर दिलीप जोशी  के घर के बाहर हथियारों और बंदूकों के साथ 25 लोग मौजूद हैं और उनकी जान खतरे में हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025

कोण होतीस तू, काय झालीस तू! मालिकेसाठी अभिनेत्री गिरीजा प्रभू घेतेय लाठीकाठीचं प्रशिक्षण ( Actress Girija Prabhu is undergoing training of lathikathi For Kon Hotis Tu Kay zalis Tu Serial)

स्टार प्रवाहवर २८ एप्रिलपासून सुरु होणाऱ्या कोण होतीस तू, काय झालीस तू या मालिकेतून प्रेक्षकांची…

April 10, 2025

कहानी- मन की गुल्लक (Short Story- Mann Ki Gullak)

"मैं 45 साल का हो गया हूं. मनमौजी ज़िंदगी जीता हूं. अच्छा दोस्त बनने का…

April 10, 2025

बॉलिवूडमधील अभिनेते आणि त्यांचे हुबेहूब दिसणारे स्टंट डबल्स; पाहूयात पडद्यामागील खरे हिरो (From Hrithik Roshan To Shah Rukh Khan : Actors And Their Stunt Doubles)

चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…

April 10, 2025

अभिनेत्री माधुरी पवारने दिल्या दोन गुड न्यूज़! हाती लागलं दोन प्रोजेक्ट्सचं घबाड ( Madhuri Pawar Will Seen In 2 Projects Of Star Pravah )

'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…

April 10, 2025
© Merisaheli