Categories: FILMEntertainment

तब्बू, अनुष्का, सारा अली या दिव्यांका को सर्च करना हो सकता है डेंजरस, ‘सबसे खतरनाक हस्तियों’ की सूची में शामिल हुआ नाम (Tabu, Anushka, Taapsee, Divyanka, These Are 10 ‘Most Dangerous Celebrities’ on Internet)

आज कोई भी इनफार्मेशन, किसी भी सेलिब्रिटी के लाइफ की जानकारी, एडुकेशन, मेडिकल हेल्प, एंटरटेनमेंट, मूवीज़, गाने सब एक क्लिक पर उपलब्ध हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि इनमें से कुछ सर्च डेंजरस हो सकते हैं और आप पर वायरस का हमला भी हो सकता है. और इन खतरनाक सर्च में ज़्यादातर लोग एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े हैं.

जी हां, अगर आपको भी पसंदीदा स्टार्स सितारों या कोई वेब सीरीज को इंटरनेट पर ढूंढते रहने की आदत है, तो आपकी ये आदत रिस्की हो सकती है. इंटरनेट पर अगर आप बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू, तापसी पन्नू, अनुष्का शर्मा या सोनाक्षी सिन्हा को ढूंढते हैं तो सावधान हो जाएं.

अमेरिकन साइबर सेफ्टी और एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी मैकेफी ने उन 10 नामों की लिस्ट जारी की है जिनको सर्च करने पर वायरस के अटैक का खतरा सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में कई इंडियन सेलेब्स भी हैं, जिन्हें इंटरनेट पर ढूंढना डेंजरस हो सकता है.


ये हैं सबसे खतरनाक इंटरनेट सेलेब्स


1.क्रिस्टियानो रोनाल्ड


मैकेफी की 2020 की सबसे खतरनाक हस्तियों की लिस्ट में पहले नंबर पर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं. स्पोर्ट्स की दुनिया से रोनाल्डो को छोड़कर मैकेफी की इस लिस्ट में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और ग्लैमर वर्ल्ड के लोग ही शामिल हैं.

2. तब्बू


दूसरे नंबर पर हैं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस तब्बू हैं. तब्बू बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेसेस में से एक हैं और इनकी मैसिव फैन फॉलोइंग है. जिसकी वजह से लोग इन्हें इंटरनेट पर अक्सर ही तलाशते रहते हैं. लेकिन अब अगर वायरस फ्री रहना चाहते हैं, तो तब्बू के नाम पर क्लिक करना बंद कर दें.

3. तापसी पन्नू

तीसरे नंबर पर नाम आता है तापसी पन्नू का. ‘बेबी’, ‘नाम शबाना’, ‘सूरमा’, ‘द गाजी अटैक’, ‘पिंक’, ‘मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘मुल्क’, ‘सांड की आंख’ और ‘थप्पड़’ जैसी लीक से हटकर फिल्में करने के अलावा तापसी पन्नू अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. इसी वजह से इन्हें गूगल पर खूब सर्च भी किया जाता है. लेकिन इनको इंटरनेट पर खोजना भी डेंजरस है.

4. अनुष्का शर्मा

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के डेंजरस लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं अनुष्का शर्मा. आजकल अनुष्का फिल्मों के लिए कम, विराट कोहली के साथ बॉन्डिंग और फोटोज को लेकर इंटरनेट पर ज़्यादा सर्च की जाती हैं. और जब से उनकी प्रेगनेंसी की न्यूज़ आई है, तब से उनके फैन्स उनकी हर बात जान लेने के लिए एक्साईटेड रहते हैं. पर अब से ख्याल रखें, अनुष्का को खोजना भी वायरस को इनवाइट करने जैसा है.

५. सोनाक्षी सिन्हा

सर्च इंजन में खतरनाक लोगों में पांचवें नंबर पर सोनाक्षी सिन्हा का नाम भी शामिल है. दबंग गर्ल सोनाक्षी भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही फोटोज़ वगेरह शेयर करती रहती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की झलक देखने के चक्कर में उनके फैन्स गूगल पर उन्हें तलाशते रहते हैं.

6. अरमान मलिक

अगले पांच पायदानों पर भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोग ही हैं, जिनमें छठे नंबर पर सिंगर अरमान मलिक हैं. यंग, हैंडसम अरमान की आवाज़ के लाखों दीवाने हैं और उनके फैंस अक्सर उनके बारे में जानने या उनके गाने सुनने के लिए उन्हें इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. लेकिन इनके नाम पर क्लिक करने से भी वायरस का खतरा हो सकता है.

7. सारा अली खान

एक्ट्रेस सारा अली खान को इस लिस्ट में 7वें पोजीशन पर प्लेस किया गया है. सुशांत सिंह से रिलेशनशिप को लेकर और ड्रग केस में नाम आने के बाद सारा को इंटरनेट पर काफी सर्च किया गया है. लेकिन अगर आपको वायरस से बचना है तो इंटरनेट पर सारा से डिस्टेंसिंग बनानी पड़ेगी.

8. दिव्यांका त्रिपाठी

टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लेकिन इन लिस्ट में दिव्यांका का नाम आने के बाद इन्हें सर्च करना भी काफी डेंजरस हो गया है.

9. शाहरुख खान

किंग खान शाहरुख खान भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं और 9 वें पोजिशन पर हैं. किंग ऑफ रोमांस कहे जाने वाले शाहरुख की ह्यूज फैन फॉलोइंग है, इसलिए उन्हें टारगेट करना भी ईज़ी है.

10. अरिजीत सिंह

अपने हर गाने से अपने फैंस के दिल जीत लेने वाले अरिजीत सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनके गाने सुनने के लिए लोग अक्सर ही इन्हें सर्च करते रहते हैं, इसलिए सर्च इंजिन में इनका नाम बहुत ही कॉमन है.


मैकेफी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वेंकट कृष्णपुर बताते हैं कि लोग फ्री एंटरटेनमेंट के लिए लगातार इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं और साइबर क्रिमिनल इसी बात का फायदा उठाते हैं और यूजर के डिजिटल अकाउंट पर खतरा मंडराने लगता हैं. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को इंटरनेट का इस्तेमाल करते वक्त अलर्ट रहना चाहिए.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- सास (Short Story- Saas)

बचपन से ही दादी मां की इस टोकाटाकी से आस्था के कोमल मन में 'पराया…

September 10, 2023

इन कारगर टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें अपनी सेहत का ख़्याल (Monsoon Health Tips)

बारिश का मौसम आते ही सबके मुरझाए हुए चेहरों पर चमक लौट आती है. एक…

September 10, 2023

फिल्म ‘जवान’ की गर्ल गैंग के बारे में फैन ने किया सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये मज़ेदार जवाब (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To A Fan Asking About Jawan Girl Gang)

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस…

September 10, 2023

‘जवान’मधील कथा खऱ्या आयुष्यातील घटनेवर आधारित? (Dr Kafeel Khan Said Thank You To Shah Rukh Khan Atlee For Sanya Malhotra Jawan Character २०१७ Gorakhpur Tragedy)

दमदार कथा, उत्तम अभिनय आणि तगडी स्टारकास्ट असलेला शाहरुख खानचा ‘जवान’ हा चित्रपट बॉक्स ऑफिसवर…

September 10, 2023
© Merisaheli