FILM

एक्स-बॉयफ्रेंड के बेटे से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं तब्बू, 10 साल तक रिश्ते में रहने के बाद भी नहीं हो पाई शादी (Tabu Shares Good Bond With Ex-Boyfriend’s Son, Could not Get Married Even After being in Relationship for 10 Years)

बॉलीवुड की खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेसेस में शुमार तब्बू 51 साल की उम्र में भी अब तक सिंगल हैं. हालांकि उनके अफेयर के किस्से इंडस्ट्री में सुनने को ज़रूर मिले, बावजूद इसके वो आज तक अपना घर नहीं बसा पाई हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो तब्बू और साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के अफेयर के किस्से काफी मशहूर हुए थे. इतना ही नहीं दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में भी रहे, लेकिन फिर इतने सालों का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया. भले ही नागार्जुन से तब्बू का ब्रेकअप हो गया हो, लेकिन वो अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के बेटे नागा चैतन्य से अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. आइए एक्ट्रेस की लव स्टोरी पर एक नज़र डालते हैं.

अब तक भले ही तब्बू की शादी नहीं हो पाई हो, लेकिन एक समय ऐसा था जब वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से बेहद प्यार करती थीं. हालांकि तब्बू का यह प्यार एक तरफा नहीं था, बल्कि आग दोनों तरफ बराबर की लगी थी, क्योंकि अगर तब्बू नागार्जुन के प्यार में दीवानी थीं तो नागार्जुन भी तब्बू पर जान छिड़कते थे. यह भी पढ़ें: क्या अजय देवगन की वजह से अब तक सिंगल हैं तब्बू, एक्ट्रेस ने भरी महफिल में कही थी ये बात (Is Tabu Still Single Because of Ajay Devgn, Actress had Said This Thing Publicly)

इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि तब्बू और नागार्जुन करीब 10 साल तक सीरियस रिलेशनशिप में थे, लेकिन बेपनाह प्यार करने के बावजूद दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. दरअसल, जब तब्बू और नागार्जुन रिलेशनशिप में आए तो एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे और तब्बू के लिए वो अपनी पत्नी अमाला को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे.

नागार्जुन किसी भी हाल में अपनी पत्नी को छोड़ना नहीं चाहते थे, इसलिए दोनों का ब्रेकअप हो गया और उनके रास्ते एक-दूसरे से अलग हो गए. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने अपने बीच दोस्ती का रिश्ता बनाए रखा, यहां तक कि आज भी वो एक-दूसरे के संपर्क में हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि नागार्जुन की पत्नी भी इस बात को जानती हैं.

एक बार तो खुद नागार्जुन की पत्नी अमाला अक्किनेनी ने कहा था कि तब्बू मुंबई के उन लोगों में से एक हैं, जिनके साथ वो टच में हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया था कि वो अब भी उनके हैदराबाद वाले घर में आती हैं. इतना ही नहीं तब्बू, नागार्जुन के बेटे व साउथ एक्टर नागा चैतन्य के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. इसका खुलासा खुद नागा चैतन्य ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने कहा था कि तब्बू एक बेहतरीन इंसान हैं और उनका एक्ट्रेस के साथ अच्छा रिश्ता है. यह भी पढ़ें: काजोल को लगता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जेनरेट इमेज में वे अपनी बेटी नीसा देवगन जैसे दिखती हैं, लेकिन ट्वीटर यूजर बोले- नीसा का चेहरा काजोल से नहीं, तब्बू से ज़्यादा मिलता है (Kajol Thinks She Looks Like Daughter Nysa Devgan In This AI-Generated Image, Twitter User Says She Resembles Tabu More)

बहरहाल, तब्बू के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार एक्ट्रेस को फिल्म ‘भोला’ में एक दमदार किरदार निभाते हुए देखा गया था, जिसमें उनके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में नज़र आए थे. इसके अलावा एक्ट्रेस कई बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आने वाली हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli