हेल्दी और पिम्पल फ़्री स्किन (healthy and pimple free skin) के लिए सिर्फ़ ऊपरी और बाहरी केयर ही नहीं इंटरनल…
विंटर के लिए ये ख़ास मास्क और पैक्स यूज़ करें, इससे आपकी स्किन यंग, हेल्दी, हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रहेगी. विंटर ग्लोइंग पैक: 2 टेबलस्पून शहद और 4 टेबलस्पून दही को मिक्स कर लें. चेहरे व गर्दन पर लगाकर 15 मिनट बाद ठंडेपानी से धो लें. इससे डल स्किन भी फ्रेश लगेगी. विंटर हाइड्रेटिंग मास्क: 1 टीस्पून मैश किया हुआ केला और मिल्क पाउडर मिलाएं. अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादाऑयली है, तो मिल्क पाउडर की बजाय गुलाब जल मिलाएं. इसमें कुछ बूंदें शहद की मिलाएं. 20 मिनट तक लगाकर रखें, फिर धो लें. विंटर न्यूट्रिशन मास्क: 2 टीस्पून स्ट्रॉबेरी पल्प में 1 टीस्पून गुलाबजल मिलाएं. चेहरे पर अप्लाई करें. 20 मिनट बाद चेहराधो लें. स्ट्रॉबेरी विटामिन सी और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होती है, जो स्किन को पोषण देती है. ये पैक आपकीस्किन को ग्लोइंग इफेक्ट भी देगा. विंटर एंटी ड्राइनेस मास्क: 2-3 टीस्पून कच्चा दूध और बादाम का तेल मिला लें. चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें. धोलें. यह स्किन की ड्राईनेस को दूर करता है. विंटर स्किन स्मूदनिंग मास्क: 2 टेबलस्पून पिसी हुई गाजर और 1 टेबलस्पून शहद को मिला लें. चेहरे पर लगाकर 10 मिनट बाद धो ले. यह मास्क रंग भी निखारता है और ड्राई स्किन को स्मूद बनाता है. विंटर मॉइश्चराइज़िंग मास्क: एक केले को मैश करके स्मूद पेस्ट बना लें, इसमें उतनी ही मात्रा में बटर मिला लें. चाहें तोबटर की जगह स्किम्ड मिल्क क्रीम भी मिला सकते हैं. इसे चेहरे पर लगाएं. ये मास्क नेचुरल मॉइश्चराइज़र का कामकरेगा और मॉइश्चर को स्किन में लॉक कर देगा. विंटर स्किन टोनिंग मास्क: 1-1 टेबलस्पून शहद और गुलाबजल को अच्छी तरह मिक्स कर लें. चेहरे पर लगाकर 10 मिनटबाद धो लें. ये स्किन को टोन करके मॉइश्चराइज़ भी करता है. विंटर स्किन रिपेयरिंग मास्क: एक अंडे को फेंट लें. इसमें 1-1 टेबलस्पून शहद और ऑलिव ऑयल मिक्स कर लें. 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें. गुनगुने पानी से धो लें. अंडा ड्राई स्किन को हील और रिपेयर करके ग्लोइंग इफेक्ट देताहै. विंटर स्किन केयर ईज़ी होम रेसिपीज़... - दही से मसाज करें. इससे त्वचा ग्लो करने लगेगी.…