Home Made Hair Mask Recepies

बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए ट्राई करें ये हेयर मास्क… (Easy Homemade Nourishing Hair Masks And Recipes For Smooth And Healthy Hair)

आधी ककड़ी, 3 टेबलस्पून दही और 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाकर ब्लेंड कर लें. इसे 15-20 मिनट तक स्काल्पपर लगाकर रखें. यह डैंड्रफ को दूर करता है और बालों को झड़ने से रोकता है. साथ ही स्काल्प को क्लीन करता है. एवोकैडो को अंडे के साथ मैश करें और गीले बालों में ही अप्लाई करें. 20 मिनट के बाद धो लें. एवोकैडो मिनरल्स, विटामिन्स और एसेंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है. यह डैमेज्ड बालों को रिपेयर करता है.थोड़े-से शैंपू में एक अंडा मिलाकर बालों में लगाएं. 5 मिनट बाद धो लें. अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को हेल्दी वशाइनी बनाता है.बालों में बटर से मसाज करें. आधे घंटे तक शावर कैप से कवर करें, फिर शैंपू कर लें. बटर विटामिन्स और मिनरल्ससे भरपूर होता है. यह बालों को हेल्दी शाइन देता है.मेहंदी में नींबू का रस और एक अंडा फेंटकर पैक बनाएं और सिर में लगाएं, इससे बालों की चमक तो बढ़ती ही है, येमास्क कूलिंग इफ़ेक्ट भी देता है. मेहंदी स्काल्प के चिपचिपेपन को ख़त्म करके कंडीशनर का काम करती है, डैंड्रफ को दूर करती है, बालों में शाइनऔर बाउंस भी लाती है.1 टीस्पून मेहंदी में समान मात्रा में आंवला पाउडर, चाय पाउडर, नींबू का रस और हेयरऑयल मिलाएं. स्काल्प में इसे अप्लाई करें और कुछ देर बाद शैंपू कर लें.एक केले को मैश करके आधा कप दही और थोड़ा सा शहद मिलाएं. इस पैक को बालों में लगाएं. 10-15 मिनटबाद वॉश कर लें. ये बालों को पोषण देगा और रूखेपन से बचाएगा. स्ट्रॉबेरीज़ को मैश करके मेयोनीज़ मिक्स कर लें. इस पैक को 10-15 मिनट तक बालों में लगाकर रखें फिर वॉशकर लें. शैम्पू करने के बाद दूध से बालों को रिन्स करें और कुछ देर बाद सादे पानी से बाल धो लें. ये बालों को स्मूदबनाएगा. 

April 25, 2022

लंबे, घने और हेल्दी बालों के लिए ए टु ज़ेड हेयर केयर गाइड (A to Z Hair Care Guide For Long, Shiny And Healthy Hair)

लंबे, घने और हेल्दी बालों के लिए आपको थोड़ी-सी प्लानिंग करनी होगी. हम आपको बता रहे हैं लंबे, घने और…

May 1, 2021

5 होममेड हेयर मास्क से घर पर करें हेयर स्पा (5 Homemade Hair Masks To Do Hair Spa At Home)

घर पर हेयर स्पा करना चाहती हैं, तो घर पर ही होममेड हेयर मास्क बनाकर आप अपने बालों को सॉफ्ट,…

April 3, 2020

Super Effective!!!लंबे बालों के लिए ईज़ी हेयर मास्क (8 Easy Hair Masks Recipes)

क्या आप भी बालों के न बढ़ने से परेशान हैं? अगर हां, तो अब टेंशन छोड़िए और बालों पर लगाइए…

September 27, 2017
© Merisaheli