Categories: Hair CareBeauty

5 होममेड हेयर मास्क से घर पर करें हेयर स्पा (5 Homemade Hair Masks To Do Hair Spa At Home)

घर पर हेयर स्पा करना चाहती हैं, तो घर पर ही होममेड हेयर मास्क बनाकर आप अपने बालों को सॉफ्ट, स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बना सकती हैं. आइए, हम आपको घर पर होममेड हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका बताते हैं. 5 होममेड हेयर मास्क हर तरह के बालों के लिए बेस्ट हैं. आप भी घर पर ही 5 होममेड हेयर मास्क बनाकर घर पर ही हेयर स्पा कर सकती हैं.

1) रूखे बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • किसी भी तेल में 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं और बालों में अच्छी तरह लगाएं. 1 घंटे बाद शैम्पू कर लें.
  • 1 अंडे में 3 टेबलस्पून शहद डालकर फेंटें. इसे स्काल्प और बालों पर लगाएं. आधे-एक घंटे बाद शैम्पू कर लें.

2) मज़बूत बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • लोहे के बर्तन में आंवले के चूर्ण को पानी में भिगोकर रखें और इसका लेप बालों में लगाएं. इससे बाल स्वस्थ और काले होते हैं.
  • कड़वे परवल के पत्तों को पीसकर रस निकालें और उसे सिर पर लगाएं. 2-3 महीने तक ऐसा करने से बाल स्वस्थ होंगे और झड़ेंगे नहीं.
  • आंवला, मुलतानी मिट्टी, दही, शिकाकाई, रीठा और बेसन से बाल धोने से बाल स्वस्थ होते हैं.

3) शाइनी बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • हेल्दी और शाइनी बालों के लिए पानी में नींबू का रस मिलाकर बाल धोएं.
  • दही और अंडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे साफ़ बालों पर लगाएं. सूखने दें और ठंडे पानी से धो दें.
  • 15 दिनों में एक बार शैम्पू करने के बाद पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर बालों पर डालें. इसके बाद बालों में पानी न डालें.

यह भी पढ़ें: सीखें घर पर हेयर कलर बनाने की होम रेसिपीज़ (10 Homemade Hair Colour: How To Colour Your Hair At Home)

4) डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए होममेड हेयर मास्क

  • अदरक के 2 बड़े टुकड़ों को अच्छी तरह पीसकर रस निकालें. इसके1-2 टेबलस्पून रस में नींबू का रस और तिल का तेल मिलाएं. इससे स्काल्प में अच्छी तरह मसाज करें. 30 मिनट बाद धो दें. सप्ताह में 3 बार ज़रूर लगाएं.
  • स्काल्प में 3 टेबलस्पून विनेगर लगाकर मसाज करें. सूखने पर बाल धो दें. जब तक डैंड्रफ पूरी तरह ख़त्म न हो, ऐसा रोज़ करें. जल्द ही फ़ायदा होगा.

5) ऑयली बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • जब बाल ऑयली हो जाएं और शैम्पू के लिए समय न हो, तो कॉर्नफ्लोर ट्राई करें. 10 मिनट बाद कंघी से बाल झाड़ें और कॉर्नफ्लोर हटाएं. बाल फिर से खिले-खिले नज़र आएंगे.
  • अचानक ज़रूरत पड़ने पर बालों का चिपचिपा लुक हटाने के लिए थोड़ा-सा टेलकम पाउडर बालों की जड़ों में लगाएं. बाल अच्छे दिखेंगे. हां, बाद में शैम्पू करना न भूलें.

बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू नुस्खे जानने के लिए देखें ये वीडियो

Kamla Badoni

Recent Posts

करियरमध्ये यशाच्या शिखरावर असताना तृप्ती डीमरी निवृत्त होऊन पर्वतांच्या सानिध्यात आयुष्य घालवू इच्छिते (Triptii Dimri’s Retirement Plans: Leaving Bollywood for a Life in the Mountains)    

रणबीर कपूरच्या ॲनिमल या चित्रपटाने अभिनेत्री तृप्ती डिमरीला स्टार बनवले आहे. या चित्रपटात तृप्ती आणि…

September 26, 2024

लाईक आणि सबस्क्राईब’मधील तरुणाईला भुरळ घालणारे- अपलोड करून टाक’ गाणं रिलीज ( Upload Karun Tak new Marathi Song Release)

अभिषेक मेरूकर दिग्दर्शित 'लाईक आणि सबस्क्राईब'च्या रहस्यमयी टिझरने प्रेक्षकांच्या मनात उत्कंठा निर्माण केली असून सोशल…

September 26, 2024

क्या ख़तरे में है आपका रिश्ता? (Is Your Relationship In Trouble?)

यदि आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ी है, एक-दूसरे से बात भी कम होती है,…

September 25, 2024

नव्या सिंग ठरली मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत सहभागी होणारी पहिली ट्रान्स वुमन! (Navya Singh Makes History As The First Ever Trans Woman Participant In Miss Universe India)

मिस युनिव्हर्स इंडिया स्पर्धेत पहिली ट्रान्स वुमन म्हणून सहभागी होत नव्या सिंगने इतिहास रचला आहे…

September 25, 2024

 परिणिती चोप्रा आणि राघव चड्ढा यांच्या लग्नाला १ वर्ष पूर्ण, अभिनेत्री शेअर केले लग्नाच्या वाढदिवसाचे फोटो(Parineeti Chopra and Raghav Chadha Celebrate Their First Wedding Anniversary )

काल म्हणजेच २४ सप्टेंबर रोजी बॉलिवूड अभिनेत्री परिणीती चोप्रा आणि आम आदमी पार्टीचे नेते राघव…

September 25, 2024
© Merisaheli