Categories: Hair CareBeauty

5 होममेड हेयर मास्क से घर पर करें हेयर स्पा (5 Homemade Hair Masks To Do Hair Spa At Home)

घर पर हेयर स्पा करना चाहती हैं, तो घर पर ही होममेड हेयर मास्क बनाकर आप अपने बालों को सॉफ्ट, स्ट्रॉन्ग और हेल्दी बना सकती हैं. आइए, हम आपको घर पर होममेड हेयर मास्क बनाने का आसान तरीका बताते हैं. 5 होममेड हेयर मास्क हर तरह के बालों के लिए बेस्ट हैं. आप भी घर पर ही 5 होममेड हेयर मास्क बनाकर घर पर ही हेयर स्पा कर सकती हैं.

1) रूखे बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • किसी भी तेल में 1 टेबलस्पून शहद मिलाएं और बालों में अच्छी तरह लगाएं. 1 घंटे बाद शैम्पू कर लें.
  • 1 अंडे में 3 टेबलस्पून शहद डालकर फेंटें. इसे स्काल्प और बालों पर लगाएं. आधे-एक घंटे बाद शैम्पू कर लें.

2) मज़बूत बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • लोहे के बर्तन में आंवले के चूर्ण को पानी में भिगोकर रखें और इसका लेप बालों में लगाएं. इससे बाल स्वस्थ और काले होते हैं.
  • कड़वे परवल के पत्तों को पीसकर रस निकालें और उसे सिर पर लगाएं. 2-3 महीने तक ऐसा करने से बाल स्वस्थ होंगे और झड़ेंगे नहीं.
  • आंवला, मुलतानी मिट्टी, दही, शिकाकाई, रीठा और बेसन से बाल धोने से बाल स्वस्थ होते हैं.

3) शाइनी बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • हेल्दी और शाइनी बालों के लिए पानी में नींबू का रस मिलाकर बाल धोएं.
  • दही और अंडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे साफ़ बालों पर लगाएं. सूखने दें और ठंडे पानी से धो दें.
  • 15 दिनों में एक बार शैम्पू करने के बाद पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर बालों पर डालें. इसके बाद बालों में पानी न डालें.

यह भी पढ़ें: सीखें घर पर हेयर कलर बनाने की होम रेसिपीज़ (10 Homemade Hair Colour: How To Colour Your Hair At Home)

4) डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए होममेड हेयर मास्क

  • अदरक के 2 बड़े टुकड़ों को अच्छी तरह पीसकर रस निकालें. इसके1-2 टेबलस्पून रस में नींबू का रस और तिल का तेल मिलाएं. इससे स्काल्प में अच्छी तरह मसाज करें. 30 मिनट बाद धो दें. सप्ताह में 3 बार ज़रूर लगाएं.
  • स्काल्प में 3 टेबलस्पून विनेगर लगाकर मसाज करें. सूखने पर बाल धो दें. जब तक डैंड्रफ पूरी तरह ख़त्म न हो, ऐसा रोज़ करें. जल्द ही फ़ायदा होगा.

5) ऑयली बालों के लिए होममेड हेयर मास्क

  • जब बाल ऑयली हो जाएं और शैम्पू के लिए समय न हो, तो कॉर्नफ्लोर ट्राई करें. 10 मिनट बाद कंघी से बाल झाड़ें और कॉर्नफ्लोर हटाएं. बाल फिर से खिले-खिले नज़र आएंगे.
  • अचानक ज़रूरत पड़ने पर बालों का चिपचिपा लुक हटाने के लिए थोड़ा-सा टेलकम पाउडर बालों की जड़ों में लगाएं. बाल अच्छे दिखेंगे. हां, बाद में शैम्पू करना न भूलें.

बालों का झड़ना रोकने के 5 आसान घरेलू नुस्खे जानने के लिए देखें ये वीडियो

Kamla Badoni

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli