ठंडी हवाओं ने तन-मन को छुआ, तो ख़याल आया कि बदलते मौसम में आपकी ख़ूबसूरती को भी अलग देखभाल की…
चांदनी तुझसे रंगत मांगती है, सूरज की सुनहरी किरणें तुझे छूकर इतराती हैं… तेरे बदन की ख़ुशबू से हवा महकती है, तेरे नाज़ुक लबों के लफ़्ज़ों से गुलों की बारिश होती है… तू हुस्न बेमिसाल है, नहीं जहां में तुझसा कोई, तू कमाल है! ऐसी ख़ूबसूरती आप भी चाहती होंगी न? तो बस आपके लिए ही हम लाए हैं ये ख़ास किचन ब्यूटी टिप्स, जो बेहद आसान हैं और आपकी किचन में ही मौजूद ये सामान हैं, जो आपकी ख़ूबसूरती निखारेंगे. हल्दी न सिर्फ़ एंटी सेप्टिक है, बल्कि रंगत भी निखारती है और कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा भी दिलाती है. हल्दीपाउडर को दूध में मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सूख जाने पर धो लें.बेसन के ब्यूटी बेनीफिट्स तो सभी जानते हैं. बेसन, हल्दी और दूध या दही मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं. सूखने पर हल्के हाथों से रब करते हुए उतारें और फिर धो लें. ये रंगत भी निखारता है और अनचाहे बालों को भी हटाता है.थोड़े से दही में हल्दी पाउडर मिक्स करके फेस पर लगाएं. 10-15 मिनट बाद वॉश कर लें.नींबू को काट कर उसे सीधे स्किन पर रब कर सकती हैं. इससे स्किन ब्राइट होगी. एलोवीरा पल्प स्किन पर लगाएं, काफ़ी फायदेमंद हैं.दही से मसाज करें, इसमें काफ़ी गुण होते हैं. दही और छाछ सामान मात्रा में लेकर मसाज करें, ये स्किन को ब्राइट करेगा, क्योंकि दही और छाछ ज़िंक, लैक्टिक एसिड व अन्य ज़रूरी एंज़ाइम्स से भरपूर होते हैं. वैसे मलाई से भी मसाज कर सकती हैं. ये स्किन को ग्लोइंग इफ़ेक्ट देगी और दाग-धब्बों से छुटकारा भी.1-1 टीस्पून शहद और मलाई मिक्स करें और फेस पर अप्लाई करें. 10-15 मिनट बाद धो लें.2 टीस्पून मलाई में चुटकीभर हल्दी पाउडर मिलाकर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. ककड़ी के रस को लगाएं या फिर ककड़ी को काटकर सीधे स्किन पर रब करें. आधे नींबू के रस में 2 टेबलस्पून शहद मिक्स करके चेहरे पर लगाएं.नींबू का रस त्वचा पर अप्लाई करें. ये डेड स्किन को हटाकर सेल्स के निर्माण में तेज़ी लाता है, क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी और एसिड त्वचा को पोषण देते हैं. उसके बाद ठंडे पानी से धोएं. पपीते के पल्प में केले को मैश करके मिला लें और इसमें 2 टेबल स्पून शहद मिलाकर लगाएं.अगर पिम्पल की समस्या हो तो दालचीनी पाउडर पानी में मिलाकर लगाएं. सूखने पर धो लें. ये दाग-धब्बों से भीछुटकारा दिलाता है.अंडे के पीले भाग में 1-1 टीस्पून शहद व मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं. 20 मिनट बाद फेस धो लें. शहद व नींबू के रस को समान मात्रा में लें और अप्लाई करें.1 टेबलस्पून बादाम के पाउडर में 2 टेबलस्पून कच्चा दूध मिलाएं. चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर रखें.आलू को काटकर चेहरे पर रब करें या आलू का रस लगाएं. ये नेचुरल ब्लीच का काम करता है. टमाटर का पल्प भी लगा सकती हैं आप. बेसन में दूध और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट बाद धो लें.शहद को भी चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं. शहद का एक लेयर लगा लें और सूखने पर धो लें. शहद में अंडे का सफ़ेद भाग मिलाकर भी लगा सकती हैं.कच्चे दूध में नमक मिलाकर कॉटन बॉल से हल्के हाथों से फेस क्लीन करें. बाद में धो लें. ये सारी धूल-मिट्टी हटाकर क्लीन लुक देगा.नारियल पानी को चेहरे पर लगा लें और कुछ देर बाद धो लें.संतरे के छिलकों को सुखाकर पाउडर बनाकर रख लें. इसे आप कच्चे दूध में मिलाकर लगा सकती हैं. ये स्किन कोफ्रेश लुक देता है और दाग-धब्बों से छुटकारा भी दिलाता है. डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारेसब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट. मसूर दाल को रातभर भिगोकर रखें. सुबह इसे पीसकर इसमें कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं.…
मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन हमेशा लीक से हटकर काम करती हैं. फिर चाहे शादी से पहले दो बच्चियों को गोद…
नारियल तेल स़िर्फ बालों के लिए बेहतरीन नहीं, इसमें मौजूद न्यूट्रिएंट्स और विटामिन्स त्वचा की ख़ूबसूरती बढ़ाने के भी काम…