कभी बूंदों में, तो कभी काली घटाओं में, तेरी इंद्रधनुषी यादों की ख़ुशबू फैली है भीगी फ़िज़ाओं में… जब बरसते हैं येबादल, तब तरसता है ये दिल पागल… कैसी ये तेरी चाहत की आस है, सावन में भी प्यास नहीं बुझती, ऐसी तेरे हुस्न कीआग है! भीगी रुत और भी रंगीन हो जाती है जब हम पूरी तरह उसका आनंद लेते हैं और इस मौसम का पूरा मज़ा लेने के लिएज़रूरी है आप पूरी तरह से तैयार हों, आपके कपड़े, आपका स्टाइल सही हो, तो देर किस बात की इस मॉनसून अपनेवॉर्डरोब को दें फ़ैशनेबल ट्विस्ट ताकि आप रहें मॉनसून रेडी. मॉनसून फ़ैशन एसेंशियल स्टाइलिश, फ्लोरल या ट्रांसपरेंट रेनकोट और अंब्रेला.वॉटरप्रूफ कलरफुल हैंड बैग या क्यूट बैकपैक, क्योंकि बैकपैक में सामान सेफ रहता है और हाथ फ्री रहते हैं. चाहेकोई भी मौसम हो, बैग ज़रूरी ही होता है. बारिश में रेग्युलर बैग की जगह वॉटरप्रूफ बैग लें, जिसमें आपका सारासामान सुरक्षित रहे. ब्राइट कलर्स के वॉटरप्रूफ बैग्स देंगी स्टाइलिश लुक या आप ट्राई करें क्यूट बैकपैक, क्योंकिबैकपैक में सामान सेफ रहता है और हाथ फ्री रहते हैं. मॉनसून में आउटफिट की तरह ही फुटवेयर भी लाइटवेट और कंफर्टेबल होने चाहिए. मॉनसून में पैरों को क्लीन रखनेके लिए कलरफुल बैलेरिना या फ्लिप फ्लॉप्स पहनें. ओपन फुटवेयर या गमबूट्स पहनें, ताकि उनमें पानी, कीचड़ और गंदगी न भरे. गमबूट बारिश में आरामदायक होते हैंऔर शॉर्ट ड्रेसेज़ के साथ स्टाइलिश लगते हैं.फुटवेयर में पॉपअप कलर्स के जेली शूज़ भी इस मौसम में आपको देंगे ट्रेंडी लुक. ये ज़्यादा महंगे भी नहीं होते.वॉटरप्रूफ रिस्ट वॉच व मोबाइल केस ज़रूरी हैं. आप वॉटरप्रूफ फंकी वॉचेस लें, जो बहुत महंगी नहीं होतीं औरआपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. इस सीज़न में गोल्ड, सिल्वर के मेटलवाली या लेदर बेल्टवाली वॉचेस यूज़ न करें. नैपकिंस, ड्राई टिश्यू पेपर्स बैग में रखें, ताकि भीगने पर या हाथों को जल्दी सूखा किया जा सके. इनसे आप अपनेबैग को भी पौंछ सकते हैं क्योंकि कितना भी बचाएं, बैग तो भीग ही जाता है तेज़ बारिश में.वॉटरप्रूफ जैकेट्स, जो हूड के साथ हों, तो और भी बेहतर. वो आपके बालों को भी प्रोटेक्ट करेंगे और स्टाइलिशलुक भी देंगे.बारिश के बहुत ज़्यादा लंबे कपड़े न पहनें, क्योंकि इस मौसम में वो असुविधाजनक हो जाते हैं.ब्राइट कलर्स के थिन फैब्रिक में टी-शर्ट्स ज़रूर रखें. इसके अलावा प्रिंटेड हॉट पैंट्स, ड्रेसेस, प्ले सूट्स और स्कर्ट्सट्राई करें.बारिश में व्हाइट और एकदम लाइट कलर के कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि भीगने पर वो ट्रांसपरेंट हो जाते हैं औरगंदे भी जल्दी होते हैं.यह मौसम है लाइट फैब्रिक और ब्राइट व पॉप अप कलर्स का. ये आपको फ्रेश लुक देंगे. इस मौसम में अपनेवॉर्डरोब में लाइट फैब्रिक को जगह दें, क्योंकि ये गीले होने पर जल्द ही सूख जाते हैं. बेहतर होगा आप शिफॉन, कॉटन मिक्स, नायलॉन आदि के कपड़े पहनें.लॉन्ग स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेस भी न पहनें. शॉर्ट कुर्ती के साथ एंकल लेंथ लेगिंग्स ट्राई करें और लॉन्ग दुपट्टे की जगह स्कार्फ या स्टोल लें.क्रॉप टॉप्स पहनें, ये कंफर्टेबल भी होते हैं और स्टाइलिश लुक भी देते हैं.इस सीज़न में केप्रीज़, बरमूडा और शॉर्ट्स पहनकर अपने स्टाइल को दें ट्रेंडी ट्विस्ट.एंकल लेंथ ट्राउज़र, पैंट या नी लेंथ पेंट व केप्री पहन सकती हैं.वॉटरप्रूफ मेकअप भी ज़रूरी है, बेहतर होगा कि मेकअप कम ही करें लेकिन करना है तो वॉटरप्रूफ करें वरना भीगनेपर लुक ख़राब हो जाएगा. मॉनसून वॉर्डरोब एसेंशियल और स्टाइलिंग टिप्स रेनकोट्स, ट्रेंच कोट और अंब्रेला ये सबसे ज़रूरी चीज़ें हैं. स्टाइलिश रेनकोट्स आपका स्टाइल भी बढ़ाते हैं. वैसे रेनकोट्स की जगह अब क्लासी ट्रेंचकोट्स ने ले ली है. ये बहुत ही अट्रैक्टिव कलर्स में मिलते हैं और आपको ट्रेंडी लुक भी देते हैं. ट्रेंच कोट नहीं पहनना चाहतीं, तो ब्राइट कलर की अंब्रेला यूज़ करें. लाइट फैब्रिक अपने कॉटन ड्रेसेस को फ़िलहाल पैक कर दें और जॉर्जेट व शिफॉन के ड्रेसेस ले आएं. जी हां, मॉनसून में स़िर्फ आपकोफैब्रिक चेंज करने की ज़रूरत है अपना स्टाइल स्टेटमेंट नहीं. ये फैब्रिक लाइट और कंफर्टेबल होते हैं और जल्दी सूख भीजाते हैं. शॉर्ट्स और स्कर्ट्स रेनी सीज़न में लॉन्ग फ्लोर टचिंग कपड़े भीगकर गंदे हो जाते हैं. इससे बेहतर है कि शॉर्ट्स और स्कर्ट्स पहनें. ये आपकोस्टाइलिश लुक भी देंगे और कंफर्ट भी. इन्हें टैंक टॉप या लूज़ टी-शर्ट के साथ ट्राई करें. ब्राइट कलरफुल प्रिंटेड स्कार्फ स्कार्फ स्टाइलिश तो लगते ही हैं, साथ ही आपको कवर भी करते हैं इसलिए अपने वॉर्डरोब कलेक्शन में कुछ स्मार्ट स्टोलशामिल करें. बारिश में मेटल एक्सेसरीज़ की बजाय स्कार्फ़ ही यूज़ करें. - पिंकी शर्मा यह…
फ़ैशन के नाम पर अक्सर लोग ग़लतियां भी करते हैं, लेकिन आप इस मौसम में कभी न करें ये ग़लतियां… फलोई कपड़ें न पहनें, ये बेहद असुविधाजनक होते हैं इस मौसम में.डेनिम और इसी तरह के फ़ैब्रिक पहनने से बचें क्योंकि ये भीगने पर बहुत हेवी भी हो जाते हैं और जल्दी सूखते भीनहीं. हां, अगर डेनिम पसंद ही है तो शॉर्ट्स या शॉर्ट स्कर्ट पहन सकती हैं. लेदर शूज और लेदर एक्सेसरीज़ इस मौसम के लिए नहीं हैं सभी जानते हैं पर कुछ लोग लेदर बेल्ट्स और लेदर स्ट्रैपरिस्ट वॉच और यहां तक के शूज़ व हैंडबैग भी लेदर के ही यूज़ कर लेते हैं, जिससे वो ख़राब हो जाते हैं और आपकोभी असुविधा होती है. पेस्टल कलर्स से कुछ लोगों को बेहद प्यार होता है, लेकिन लाइट पेस्टल कलर्स इस सीज़न में अवॉइड करें. ये बारिश में जल्दी गंदे और भीगने पर ट्रांसपेरेंट नज़र आते हैं. आप चाहें तो बोल्ड या ब्राइट पेस्टल कलर्स ट्राई करें. वॉटरप्रूफ चीज़ें यूज़ नहीं करना इस मौसम में सही नहीं. चाहे आपको वॉच हो, बैग, मेकअप या शूज़ अपनी सेफ़्टी वसुविधा के लिए वॉटरप्रूफ चीज़ें यूज़ करें. मेटालिक हेवी ज्वेलरी अवॉइड करें, उनसे आपको स्किन में रैशेज़ हो सकते हैं. इसी तरह से हेवी साड़ी और ज़्यादा वर्क वाले कपड़े भी न पहनें. लॉग यानी फुल पैंट्स और बॉटम्स की बजाय नी एंकल या नी लेंथ के बॉटम्स बेहतर चॉइस होगी.वाइट आपको भले ही कितना ही पसंद क्यों न हो पर बारिश के मौसम में उसे…
मॉनसून फैशन (Monsoon Fashion) का नाम आते ही ब्राइट कलर्स का ही ख्याल आता है. मॉनसून क्लाउडी होता है इसलिए…
सुपर स्टाइलिश नज़र आने के लिए मेरी सहेली (Meri Saheli) के फैशन सेक्शन में पढ़िए कंप्लीट फैशन गाइड (Fashion Guide),…
बारिश के सुहाने मौसम में सुपर स्टाइलिश नज़र आने के लिए अपने वॉर्डरोब (Wardrobe Essentials For Monsoon) में शामिल कीजिए…
मिस मॉनसून (Miss Monsoon) कहलाने के लिए ज़रूरी है परफेक्ट कलर सिलेक्शन. तो इस सीज़न में कौन से कलर्स होंगे…