कभी बूंदों में, तो कभी काली घटाओं में, तेरी इंद्रधनुषी यादों की ख़ुशबू फैली है भीगी फ़िज़ाओं में… जब बरसते हैं येबादल, तब तरसता है ये दिल पागल… कैसी ये तेरी चाहत की आस है, सावन में भी प्यास नहीं बुझती, ऐसी तेरे हुस्न कीआग है!
भीगी रुत और भी रंगीन हो जाती है जब हम पूरी तरह उसका आनंद लेते हैं और इस मौसम का पूरा मज़ा लेने के लिएज़रूरी है आप पूरी तरह से तैयार हों, आपके कपड़े, आपका स्टाइल सही हो, तो देर किस बात की इस मॉनसून अपनेवॉर्डरोब को दें फ़ैशनेबल ट्विस्ट ताकि आप रहें मॉनसून रेडी.
मॉनसून फ़ैशन एसेंशियल
मॉनसून वॉर्डरोब एसेंशियल और स्टाइलिंग टिप्स
रेनकोट्स, ट्रेंच कोट और अंब्रेला
ये सबसे ज़रूरी चीज़ें हैं. स्टाइलिश रेनकोट्स आपका स्टाइल भी बढ़ाते हैं. वैसे रेनकोट्स की जगह अब क्लासी ट्रेंचकोट्स ने ले ली है. ये बहुत ही अट्रैक्टिव कलर्स में मिलते हैं और आपको ट्रेंडी लुक भी देते हैं. ट्रेंच कोट नहीं पहनना चाहतीं, तो ब्राइट कलर की अंब्रेला यूज़ करें.
लाइट फैब्रिक
अपने कॉटन ड्रेसेस को फ़िलहाल पैक कर दें और जॉर्जेट व शिफॉन के ड्रेसेस ले आएं. जी हां, मॉनसून में स़िर्फ आपकोफैब्रिक चेंज करने की ज़रूरत है अपना स्टाइल स्टेटमेंट नहीं. ये फैब्रिक लाइट और कंफर्टेबल होते हैं और जल्दी सूख भीजाते हैं.
शॉर्ट्स और स्कर्ट्स
रेनी सीज़न में लॉन्ग फ्लोर टचिंग कपड़े भीगकर गंदे हो जाते हैं. इससे बेहतर है कि शॉर्ट्स और स्कर्ट्स पहनें. ये आपकोस्टाइलिश लुक भी देंगे और कंफर्ट भी. इन्हें टैंक टॉप या लूज़ टी-शर्ट के साथ ट्राई करें.
ब्राइट कलरफुल प्रिंटेड स्कार्फ
स्कार्फ स्टाइलिश तो लगते ही हैं, साथ ही आपको कवर भी करते हैं इसलिए अपने वॉर्डरोब कलेक्शन में कुछ स्मार्ट स्टोलशामिल करें. बारिश में मेटल एक्सेसरीज़ की बजाय स्कार्फ़ ही यूज़ करें.
– पिंकी शर्मा
यह भी पढ़ें: 13 मॉनसून फ़ैशन मिस्टेक्स, बारिश में कभी न करें ये ग़लतियां! (13 Monsoon Fashion Mistakes To Avoid)
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…