Categories: FILMEntertainment

तैमूर हुए 4 साल के,करीना ने पोस्ट किया इमोशनल मैसेज(Taimur Turns 4;Kareena shares his unseen pics and an Emotional Message)

तैमूर अली खान 4 साल के हो गए हैं.करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमुर को जन्मदिन की बधाई देते हुए इमोशनल मैसेज भी पोस्ट किया है। करीना ने एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमे तैमुर के पैदा होने के समय से लेकर उनके मस्ती की तस्वीरें भी हैं.

आपको बता दें की तैमूर जो की मीडिया पर इतनी छोटी सी उम्र में भी काफी पॉपुलर हैं.तैमूर के जन्म से लेकर आज तक उनकी तस्वीरों को ढेरों लाइक्स मिलते हैं.और आज जन्मदिन पर दुनिया भर से तैमूर को बधाइयाँ मिल रही हैं.करीना ने तैमूर को विश करते हुए लिखा है ,मैं खुश हूँ की 4 साल की उम्र में भी तुम्हारे भीतर समझदारी,काम करने की लगन और जो तुम पाना चाहते हो उसको पाने के लिए मेहनत करने की इच्छा है….फिर चाहे वो गाय को खाना देने के लिए चारा उठाना ही क्यों न हो..गॉड ब्लेस यू माय हार्डवर्किंग बॉय …लेकिन उसके साथ बर्फ में मस्ती करना … फूलों को तोड़ना … मस्ती में कूदना … पेड़ों पर चढ़ना …और बेशक केक को बड़े स्वाद से खाना कभी मत भूलना।

करीना ने आगे मैसेज में लिखा है की हमेशा अपने सपनों का पीछा करते रहो और सफल बनो माय बॉय … लेकिन इसके अलावा वो सब करो जो तुम्हारा मन कहता है और तुम्हे ख़ुशी देता है.दुनिया में तुमको तुम्हारी अम्मा से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता।हैप्पी बर्थडे टिम …

करीना ने लिखा इमोशनल मैसेज
करीना के साथ तैमूर

तैमूर को उनके जन्मदिन पर सुबह से काफी बधाइयाँ मिल रही है.उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन तो जोरदार होगा ही साथ ही उनके घर में दूसरे नन्हे मेहमान के आने का भी सबको बेसब्री से इंतज़ार है क्यों की करीना प्रेग्नेंट हैं और फरवरी में उनकी ड्यू डेट है.

Neetu Singh

Recent Posts

कविता- मेरा अब जी नहीं लगता… (Poetry- Mera Ab Jee Nahi Lagta…)

हज़ारों जतन करती हूं मैं लाखों यतन करती हूं बहुत हंसती-हंसाती हूं मैं यूं ही…

June 24, 2025

कहानी- जीवन सरिता (Short Story- Jeevan Sarita)

"... घटनाएं कब-किसकी ज़िंदगी में कौन सा पार्ट निभाएंगी, यह कोई भी नहीं जानता. हां,…

June 24, 2025
© Merisaheli