Categories: FILMEntertainment

तैमूर हुए 4 साल के,करीना ने पोस्ट किया इमोशनल मैसेज(Taimur Turns 4;Kareena shares his unseen pics and an Emotional Message)

तैमूर अली खान 4 साल के हो गए हैं.करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तैमुर को जन्मदिन की बधाई देते हुए इमोशनल मैसेज भी पोस्ट किया है। करीना ने एक वीडियो भी अपलोड किया है जिसमे तैमुर के पैदा होने के समय से लेकर उनके मस्ती की तस्वीरें भी हैं.

आपको बता दें की तैमूर जो की मीडिया पर इतनी छोटी सी उम्र में भी काफी पॉपुलर हैं.तैमूर के जन्म से लेकर आज तक उनकी तस्वीरों को ढेरों लाइक्स मिलते हैं.और आज जन्मदिन पर दुनिया भर से तैमूर को बधाइयाँ मिल रही हैं.करीना ने तैमूर को विश करते हुए लिखा है ,मैं खुश हूँ की 4 साल की उम्र में भी तुम्हारे भीतर समझदारी,काम करने की लगन और जो तुम पाना चाहते हो उसको पाने के लिए मेहनत करने की इच्छा है….फिर चाहे वो गाय को खाना देने के लिए चारा उठाना ही क्यों न हो..गॉड ब्लेस यू माय हार्डवर्किंग बॉय …लेकिन उसके साथ बर्फ में मस्ती करना … फूलों को तोड़ना … मस्ती में कूदना … पेड़ों पर चढ़ना …और बेशक केक को बड़े स्वाद से खाना कभी मत भूलना।

करीना ने आगे मैसेज में लिखा है की हमेशा अपने सपनों का पीछा करते रहो और सफल बनो माय बॉय … लेकिन इसके अलावा वो सब करो जो तुम्हारा मन कहता है और तुम्हे ख़ुशी देता है.दुनिया में तुमको तुम्हारी अम्मा से ज्यादा कोई प्यार नहीं कर सकता।हैप्पी बर्थडे टिम …

करीना ने लिखा इमोशनल मैसेज
करीना के साथ तैमूर

तैमूर को उनके जन्मदिन पर सुबह से काफी बधाइयाँ मिल रही है.उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन तो जोरदार होगा ही साथ ही उनके घर में दूसरे नन्हे मेहमान के आने का भी सबको बेसब्री से इंतज़ार है क्यों की करीना प्रेग्नेंट हैं और फरवरी में उनकी ड्यू डेट है.

Neetu Singh

Recent Posts

सनाया ईरानी ने एक्टिंग के लिए छोड़ दी एमबीए की पढ़ाई, अपनी मां के कहने पर बनीं एक्ट्रेस (Sanaya Irani Left Her MBA Studies for Acting, Became an Actress on the Advice of Her Mother)

टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस को जहां अपना करियर बनाने के लिए परिवार से बगावत…

September 17, 2023

सरते शेवटी रुबीनाने गुड न्यूज दिलीच… पती अभिनव शुक्लासोबत शेअर केला बेबी बंपचा फोटो (Rubina Dilaik Confirms Pregnancy, Flaunts Baby Bump With Abhinav Shukla)

टीव्हीवरील 'छोटी बहू' फेम रुबिना दिलैक प्रेग्नंट असल्याची चर्चा सोशल मीडियावर बऱ्याच दिवसांपासून सुरू होती.…

September 17, 2023

पंखुरी आणि गौतमने आपल्या जुळ्या मुलांसह घेतले इस्कॉन मंदिरात दर्शन, पाहा सुंदर फोटो (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time)

छोट्या पडद्यावरील सर्वात लोकप्रिय जोडपे पंखुरी अवस्थी आणि गौतम रोडे सध्या त्यांच्या आयुष्यातील सर्वोत्तम क्षणांचा…

September 17, 2023

सलमान खानने भाचीसाठी शेअर केली खास पोस्ट, म्हणाला मामाचं कधीच ऐकू नकोस…(Salman Khan share special post for niece, says never listen to uncle…)

सलमान खान हिंदी चित्रपटसृष्टीतील सर्वात आवडत्या अभिनेत्यांपैकी एक आहे. त्याने 'भारत', 'सुलतान', 'एक था टायगर',…

September 17, 2023
© Merisaheli