Categories: TVEntertainment

अली को रिप्लेस कर रुबीना बनी नई कप्तान !(Rubina Replaces Ali as a new Caption of Bigg Boss 14!)

बिग बॉस 14 में नया ट्विस्ट आ गया है.ख़बरों की मानें तो बिग बॉस सीजन 14 के इस हफ्ते के नए कप्तान अली गोनी को रुबीना दिलैक ने रिप्लेस कर दिया है और इस हफ्ते की कप्तान बन गयी हैं.रुबीना को कप्तान बनाने का फैसला लिया है सलमान खान ने. सूत्रों के अनुसार सलमान ने वीकेंड के वार में रुबीना से कैप्टैन्सी के लिए फाइट न करने की वजह पूछी जिसका जवाब रुबीना ने बड़े ही अच्छे और शालीन तरीके से दिया।रुबिना के जवाब से प्रभावित होते हुए सलमान ने अली को हटाकर रुबीना को कप्तान बना दिया।

बिग बॉस 14 के इस हफ्ते में कॅप्टेन्सी के टास्क के 3 दावेदार थे राखी सावंत,अली गोनी और जैस्मिन भसीन।घरवालो ने सपोर्ट करते हुए अली को कप्तान बना दिया।रुबिना हर बार कप्तानी के लिए काफी फाइट करती आयी हैं लेकिन इस बार उन्होंने भी कप्तानी को लेकर कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।आपको बता दें की जब इससे पहले कवता कौशिक ने बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी तो उन्हें भी घर में जाने से पहले सलमान ने कप्तान बना दिया था.

घर में जाते ही कविता बनीं थी कप्तान

रुबिना बिग बॉस 14 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट भी बन गयी हैं.सोशल मीडिया पर ‘रोर लाइक रुबीना ‘ट्रेंड भी खूब चल रहा है.दरअसल बिग बॉस 14 में रुबिना जिस तरह से अपनी बातों को रखती हैं और जो बोलती हैं उस पर दर्शक रुबिना को काफी पसंद कर रहे हैं.

पति अभिनव के साथ रुबीना

सलमान ने किन कारणों से रुबीना को कप्तान बनाया इसकी वजह तो पता नहीं चली हैं लेकिन ख़बरों की सुर्ख़ियों में रुबीना के कप्तान बनाने की चर्चा जोरों पर है. रुबीना बिग बॉस 14 में अपने पति अभिनव के साथ शामिल हुई हैं और दर्शकों की वाहवाही बटोर रही हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

काव्य- कुछ बूंदें (Poem- Kuch Bunaden)

मेरी पलकों पर कुछ बूंदें टिकी हैं क्या गुज़रे हुए लम्हों से गुज़र रहा हूंकहीं ऐसा तो…

May 20, 2023

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023
© Merisaheli