Entertainment

उस डायरेक्टर ने मुझे कपड़े उतारकर नाचने के लिए कहा थाः तनुश्री ( Tanushree Dutta accuses This Film Director)

एेक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं . उन्होंने #MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों जैसे नाना पाटेकर, कोरियोग्राफर गणेश आचार्या, प्रोड्यूसर समी सिद्दीकी और डायरेक्टर राकेश सारंग पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री के साथ ये सब साल 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ की शूटिंग के दौरान हुआ था.

अब तनुश्री ने एक और सनसनीखेज खुलासा किया है. एक मशहूर अख़बार को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी शोषण का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘विवेक मुझसे कहते हैं कि अपने कपड़े उतारो फिर इरफान खान और सुनील शेट्टी के सामने डांस करो .”
यह घटना साल 2005 की है. जब मैं फिल्म चॉकलेट की शूटिंग कर रही थी. इस सीन में सिर्फ दोनों एक्टर्स का क्लोजअप शॉट लेना था. वो सीन मेरा था ही नहीं. फिर भी डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि कपड़े उतारो और उनके सामने नाचो. तब इरफान खान और सुनील शेट्टी ने विवेक को टोका.’ ‘इरफान और सुनील ने कहा कि हमें इशारों की जरूरत नहीं है. हमें पता कि कैसे करना करना है. तनुश्री को डांस करने के लिए मत कहो. मैं इरफान खान की बहुत इज्जत करती हूं. ये उनका शॉट था और उन्होंने मेरे लिए स्टैंड लिया. मेरे कपड़े उतारकर डांस करने से उनके फेशियल एक्सप्रेशन का कोई लेना-देना नहीं था . फिर भी डायरेक्टर ने कहा कि जाओ जाकर कपड़े उतारकर नाचो. मैं हैरान थी. इरफान खान भी विवेक की बात सुनकर डर गए. उन्होंने विवेक के साथ पहले भी काम किया था. उन्होंने विवेक से कहा, ‘ये आप क्या कह रहे हैं. मैं अपना क्लोजअप दे सकता हूं. मुझे एक्टिंग आती है. सुनील शेट्टी ने भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने इस बात का विरोध किया. वो बोले कि मैं आऊं क्या इशारे करने के लिए.’

‘इरफान खान और सुनील शेट्टी इंडस्ट्री के बेहद अच्छे लोगों में से एक हैं. सुनील ने विवेक को डांट लगाई .’ बता दें कि तनुश्री ने नाना पाटेकर पर जो आरोप लगाए हैं उस पर उनका बयान आया है. नाना ने कहा, ‘मैं अब इस पूरे मुद्दे पर लीगल एक्शन लूंगा.’ नाना पाटेकर फिलहाल जैसलमेर में हैं और ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे हैं.

 

 

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024

सोनाली सेगलने पाळीव कुत्र्यासोबत केले मेटरनिटी शूट, पाहा फोटो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini)

'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…

November 25, 2024

आई कुठे काय करते मालिकेचा निरोप, सेटची झाली तोडफोड, मिलिंद गवळींनी ही गोष्ट नेली घरी ( Milind Gawali Share Last Visit Of Aai Kuthe Kay Karte Set)

१९ नोव्हेंबर ला २०२४ "आई कुठे काय करते"चं  रात्री खूप उशिरा शूटिंग संपलं, २० तारखेला…

November 25, 2024
© Merisaheli