Top Stories

शिक्षक दिवस पर विशेष- देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Teacher’s Day Special- Savitribai Phule India’s First Lady Teacher)

भारत की पहली महिला शिक्षिका (India’s First Female Teacher), समाज सुधारक और मराठी कवयित्री सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule)…

 

* सावित्रीबाई फुले का जन्म 3 जनवरी 1831 को महाराष्ट्र के सतारा जिले के नायगांव में हुआ था.

* उस समय महिलाओं को पढ़ने की आजादी नहीं थी, लेकिन फुले ने हिम्मत दिखाते हुए न सिर्फ अपनी पढ़ाई पूरी की, बल्कि 1848 में पहला महिला  स्कूल पुणे में खोला था.

* कहा जाता है कि जब वह स्कूल जाती थीं तो महिला शिक्षा के विरोधी लोग पत्थर मारते थे, उन पर गंदगी फेंक देते थे. महिलाओं का पढ़ना उस  समय पाप माना जाता था. सावित्रीबाई एक साड़ी अपने थैले में लेकर जाती थीं ताकि स्कूल पहुंचकर अपनी गंदी साड़ी बदल सके.

* 9 साल की छोटी उम्र में ही उनकी शादी ज्योतिबा फुले से हो गई.

यह भी पढ़ें: परफेक्शनिस्ट होते हैं सितंबर में जन्मे लोग (September Born: Personality And Characteristics)

* उन्होंने अपने पति क्रांतिकारी नेता ज्योतिबा फुले के साथ मिलकर लड़कियों के लिए 18 स्कूल खोले.

* उन्होंने 28 जनवरी 1853 को गर्भवती बलात्कार पीड़ितों के लिए बाल हत्या प्रतिबंधक गृह की स्थापना की.

* सावित्रीबाई ने उन्नीसवीं सदी में छुआ-छूत, सतीप्रथा, बाल-विवाह और विधवा विवाह निषेध जैसी कुरीतियां के विरुद्ध अपने पति के साथ मिलकर काम किया.

* 10 मार्च 1897 को प्लेग के मरीज़ों की देखभाल करने के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.

Summary
Article Name
Teacher's Day Special- देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले (Teacher's Day Special- Savitribai Phule India's First Lady Teacher)
Description
भारत की पहली महिला शिक्षिका (India's first female teacher), समाज सुधारक और मराठी कवयित्री सावित्रीबाई फुले (Savitribai Phule)...
Author
Publisher Name
Pioneer Book Company Pvt Ltd
Publisher Logo
Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli