बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में रेणुका शहाणे ने माधुरी की बड़ी बहन और सलमान की भाभी का किरदार निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी ने अपनी ऑनस्क्रीन बहन रेणुका शहाणे को ज्यादा पानी पीने की सलाह दी थी. आखिर इसके पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा खुद रेणुका शहाणे ने एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल, एक इंटरव्यू में रेणुका शहाणे ने माधुरी दीक्षित के ऑब्जर्वेशन स्किल्स के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग शुरु हुई तो वो बहुत कम पानी पी रही थीं और माधुरी ने इस चीज़ को नोटिस किया, जिसके बाद उन्होंने रेणुका को ज्यादा पानी पीने की नसीहत दी थी. यह भी पढ़ें: इस डर की वजह से डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This Fear, Director had Made Madhuri Dixit Sign No Pregnancy Clause, You will be Shocked to Know)
रेणुका ने बताया कि शूटिंग के शुरुआती दिनों में वो ज्यादा पानी नहीं पी रही थीं, वो ऐसा इसलिए कर रही थीं, क्योंकि सेट पर वॉशरूम नहीं था. वॉशरूम न होने की वजह से रेणुका पानी कम पी रही थीं, लेकिन जब माधुरी ने इस बात पर गौर किया तो उन्होंने रेणुका को हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी.
एक्ट्रेस ने कहा कि माधुरी ने मुझसे कहा था कि अगर वॉशरूम की परेशानी है तो भी कम पानी न पिएं. कम पानी पीने के वजह स्किन प्रॉब्ल्म्स का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कम पानी के बजाय भरपूर मात्रा में पानी पिएं. माधुरी ने उनसे कहा था कि भले ही यह एक आउटडोर शूट है, लेकिन हम चार महिलाएं अपने साथ ले जाएंगे और मैनेज करेंगे.
रेणुका ने इंटरव्यू में आगे बताया कि आउटडोर शूटिंग में कड़ी धूप होती थी, ऐसे में बॉडी में पानी की कमी होना आम बात थी. रेणुका कहती हैं कि माधुरी की यह सलाह सुनकर मुझे काफी हैरानी हुई थी, क्योंकि उनका ऑब्जर्वेशन काफी तगड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि शूटिंग के पहले दो दिनों तक उन्होंने सेट पर पानी नहीं पिया था और शूटिंग खत्म होने के बाद वो होटल में जाकर पानी पीती थीं. यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को मिली थी सलमान खान से ज्यादा फीस, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई (Madhuri Dixit Got More Fees Than Salman Khan for This Blockbuster Film, Actress Revealed The Truth)a
गौरतलब है कि फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट है. इस फिल्म को ही दर्शकों ने पसंद नहीं किया था, बल्कि इसके सभी कलाकारों को भी भरपूर प्यार मिला था. इसमें माधुरी, सलमान और रेणुका शहाणे के अलावा मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…
लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड्स में शुमार सारा अली खान(Sara Ali Khan), जान्हवी कपूर (Janhavi…
लंदन में कॉन्सर्ट करते हुए पंजाबी सिंगर करण औजला के ऊपर एक फैन ने जूता…
गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) पर गणपति बप्पा के आगमन के साथ ही देश भर में…
जिस मोमेंट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो फाइनली आ ही…