FILM

इसलिए माधुरी दीक्षित ने रेणुका शहाणे को ज्यादा पानी पीने की दी थी सलाह, पर्दे पर बहनों का किरदार निभा चुकी हैं दोनों (That’s why Madhuri Dixit Advised Renuka Shahane to Drink More Water, Both have Played Role of Sisters on Screen)

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की हैं. माधुरी दीक्षित और सलमान खान स्टारर फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉक बस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में रेणुका शहाणे ने माधुरी की बड़ी बहन और सलमान की भाभी का किरदार निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान माधुरी ने अपनी ऑनस्क्रीन बहन रेणुका शहाणे को ज्यादा पानी पीने की सलाह दी थी. आखिर इसके पीछे क्या वजह थी, इसका खुलासा खुद रेणुका शहाणे ने एक इंटरव्यू में किया था.

दरअसल, एक इंटरव्यू में रेणुका शहाणे ने माधुरी दीक्षित के ऑब्जर्वेशन स्किल्स के बारे में बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जब फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ की शूटिंग शुरु हुई तो वो बहुत कम पानी पी रही थीं और माधुरी ने इस चीज़ को नोटिस किया, जिसके बाद उन्होंने रेणुका को ज्यादा पानी पीने की नसीहत दी थी. यह भी पढ़ें: इस डर की वजह से डायरेक्टर ने माधुरी दीक्षित से साइन करवाया था ‘नो प्रेग्नेंसी क्लॉज’, जानकर रह जाएंगे दंग (Because of This Fear, Director had Made Madhuri Dixit Sign No Pregnancy Clause, You will be Shocked to Know)

रेणुका ने बताया कि शूटिंग के शुरुआती दिनों में वो ज्यादा पानी नहीं पी रही थीं, वो ऐसा इसलिए कर रही थीं, क्योंकि सेट पर वॉशरूम नहीं था. वॉशरूम न होने की वजह से रेणुका पानी कम पी रही थीं, लेकिन जब माधुरी ने इस बात पर गौर किया तो उन्होंने रेणुका को हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी.

एक्ट्रेस ने कहा कि माधुरी ने मुझसे कहा था कि अगर वॉशरूम की परेशानी है तो भी कम पानी न पिएं. कम पानी पीने के वजह स्किन प्रॉब्ल्म्स का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए कम पानी के बजाय भरपूर मात्रा में पानी पिएं. माधुरी ने उनसे कहा था कि भले ही यह एक आउटडोर शूट है, लेकिन हम चार महिलाएं अपने साथ ले जाएंगे और मैनेज करेंगे.

रेणुका ने इंटरव्यू में आगे बताया कि आउटडोर शूटिंग में कड़ी धूप होती थी, ऐसे में बॉडी में पानी की कमी होना आम बात थी. रेणुका कहती हैं कि माधुरी की यह सलाह सुनकर मुझे काफी हैरानी हुई थी, क्योंकि उनका ऑब्जर्वेशन काफी तगड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि शूटिंग के पहले दो दिनों तक उन्होंने सेट पर पानी नहीं पिया था और शूटिंग खत्म होने के बाद वो होटल में जाकर पानी पीती थीं. यह भी पढ़ें: इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को मिली थी सलमान खान से ज्यादा फीस, एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई (Madhuri Dixit Got More Fees Than Salman Khan for This Blockbuster Film, Actress Revealed The Truth)a

गौरतलब है कि फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ साल 1994 में रिलीज़ हुई थी. यह फिल्म दर्शकों की ऑल टाइम फेवरेट है. इस फिल्म को ही दर्शकों ने पसंद नहीं किया था, बल्कि इसके सभी कलाकारों को भी भरपूर प्यार मिला था. इसमें माधुरी, सलमान और रेणुका शहाणे के अलावा मोहनीश बहल, अनुपम खेर, आलोक नाथ, रीमा लागू जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli