बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन जल्द ही खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'बच्चन पांडे' में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर…
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन जल्द ही खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर कृति लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं और इस फिल्म के प्रमोशन में जी जान से जुटी हैं. कृति बॉलीवुड के कई फेमस एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हैं, लेकिन एक ऐसा वक्त भी था जब कृति के साथ ज्यादातर एक्टर्स काम करने के लिए तैयार नहीं थे. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया है. चलिए जानते हैं आखिर बॉलीवुड के ज्यादातर एक्टर्स कृति सेनन के साथ काम करने के लिए क्यों तैयार नहीं हुआ करते थे?
हाल ही में एक इंटरव्यू में कृति सेनन ने खुलासा किया था कि पहले उनके साथ ज्यादातर हीरो काम नहीं करना चाहते थे, लेकिन अब चीज़ें बदल गई हैं और अब एक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं. एक्ट्रेस की मानें तो फिल्मों में अपने कम रोल को लेकर ज्यादातर हीरो इन्सिक्योर महसूस करते हैं, इसलिए वो ऐसी किसी भी फिल्म में काम करने के लिए तैयार नहीं होते थे, जिसमें कृति का रोल ज्यादा हो. यह भी पढ़ें: बचपन में एक नंबर की चोर थीं कियारा आडवाणी, चुरा लेती थीं बच्चों के ये सामान (Kiara Advani Was A Number One Thief In Childhood, Used To Steal These Children’s Items)
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे बताया कि ऐसे बहुत कम लोग हैं जो दूसरों को समान रूप से स्क्रीन शेयर करने का मौका देते हैं. कृति की मानें तो वो ऐसे हालातों से गुज़री हैं, जहां ज्यादातर पुरुष ऐसी फिल्में करने को तैयार नहीं थे, जिसमें उनका किरदार 60 फीसदी था और हीरो का 40 फीसदी. एक्ट्रेस का किरदार ज्यादा होने की वजह से फिल्म में उनके साथ काम करने के लिए कोई एक्टर तैयार नहीं होता था.
कृति आगे बताती हैं कि इन चीज़ों में थोड़ा बदलाव लाने की ज़रूरत है. उन्होंने फिल्म ‘अतरंगी रे’ का उदाहरण देते हुए कहा कि अक्षय ने फिल्म में जो काम किया है वो काबिले तारीफ था. उनका रोल भले ही फिल्म में छोटा था, लेकिन अच्छा था. खिलाड़ी कुमार की तारीफ करते हुए कृति ने कहा कि अक्षय किसी से इतना असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं और वो पूरी ईमानदारी से अपना किरदार निभाते हैं.
फिल्मों के चयन और अपने किरदार को लेकर एक्ट्रेस ने कहा कि ‘बरेली की बर्फी’ फिल्म करने के बाद से उनके पास छोटे शहर की समान शैली वाली फिल्में आ रही थीं, लेकिन लोग मेरे पास आकर पूछ रहे हैं कि आप किस तरह की फिल्में करना चाहती हैं? इस मुकाम तक पहुंचना काफी अच्छा लगता है, क्योंकि अब मैं लोगों को बता पा रही हूं कि मैं क्या करना चाहती हूं या किस तरह के किरदार निभाना चाहती हूं. यह भी पढ़ें: जब दिशा पाटनी ने फैंस को दिखाई अपनी बिकिनी फोटो, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग (When Disha Patni Showed Her Bikini Photo To The Fans, Your Mind Will Spin After Seeing)
बहरहाल, ‘बच्चन पांडे’ की बात करें तो यह होली पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है, जिसमें कृति सेनन, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी मुख्य भूमिकाएं निभा रहे हैं. वहीं कृति के एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उनके अपोज़िट टाइगर श्रॉफ नज़र आए थे. इसके अलावा एक्ट्रेस को ‘दिलवाले’, ‘राबता’, ‘लुका छुपी’, ‘बरेली की बर्फी’, ‘हाउसफुल 4’ और ‘हम दो हमारे दो’ जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है.
दिल्ली का वायु प्रदूषण मुख्य रूप से पूरी सर्दियों में एक गंभीर समस्या बना रहता…
"ऐसे टीम नहीं बनेगी. टीम मेरे हिसाब से बनेगी." सभी बच्चों को एक लाइन में…
'बधाई हो' एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने अपने बॉयफ्रेंड सत्यदीप संग सात…
बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिब करीना कपूर खान को भला कौन…
खूबसूरत तो हम सभी दिखना चाहते हैं और जब भी कोई त्योहार या बड़ा मौक़ा आता है तो हम कोशिश करते हैं कि अपनी ब्यूटी काख़ास ख़याल रखें. शादी के मौक़े पर भी हम अलग ही तैयारी करते हैं, लेकिन सवाल ये है कि सिर्फ़ विशेष मौक़ों पर ही क्यों, हर दिनखूबसूरत क्यों न लगें? है न ग्रेट आइडिया? यहां हम आपको बताएंगे डेली ब्यूटी डोज़ के बारे में जो आपको बनाएंगे हर दिन ब्यूटीफुल… स्किन को और खुद को करें पैम्पर फेशियल, स्किन केयर और हेयर केयर रूटीन डेवलप करें, जिसमें सीटीएम आता है- क्लेंज़िंग, टोनिंग और मॉइश्चराइज़िंग.स्किन को नियमित रूप से क्लींज़ करें. नेचुरल क्लेंज़र यूज़ करें. बेहतर होगा कि कच्चे दूध में थोड़ा-सा नमक डालकर कॉटनबॉल से फेस और नेक क्लीन करें.नहाने के पानी में थोड़ा दूध या गुलाब जल मिला सकती हैं या आधा नींबू कट करके डालें. ध्यान रहे नहाने का पानी बहुत ज़्यादा गर्म न हो, वरना स्किन ड्राई लगेगी. नहाने के लिए साबुन की बजाय बेसन, दही और हल्दी का पेस्ट यूज़ कर सकती हैं. नहाने के फ़ौरन बाद जब स्किन हल्की गीली हो तो मॉइश्चराइज़र अप्लाई करें.इससे नमी लॉक हो जाएगी. हफ़्ते में एक बार नियमित रूप से स्किन को एक्सफोलिएट करें, ताकि डेड स्किन निकल जाए. इसी तरह महीने में एक बार स्पा या फेशियल कराएं.सन स्क्रीन ज़रूर अप्लाई करें चाहे मौसम जो भी हो. इन सबके बीच आपको अपनी स्किन टाइप भी पता होनी चाहिए. अगर आपकी स्किन बेहद ड्राई है तो आप ऑयल या हेवी क्रीमबेस्ड लोशन या क्रीम्स यूज़ करें.अगर आपको एक्ने या पिम्पल की समस्या है तो आप हायलूरोनिक एसिड युक्त सिरम्स यूज़ करें. इसी तरह बॉडी स्किन की भी केयर करें. फटी एड़ियां, कोहनी और घुटनों की रफ़, ड्राई व ब्लैक स्किन और फटे होंठों को ट्रीट करें. पेट्रोलियम जेली अप्लाई करें. नींबू को रगड़ें, लिप्स को भी स्क्रब करें और मलाई, देसी घी या लिप बाम लगाएं. खाने के सोड़ा में थोड़ा पानी मिक्स करके घुटनों व कोहनियों को स्क्रब करें. आप घुटने व कोहनियों पर सोने से पहले नारियल तेल से नियमित मसाज करें. ये नेचुरल मॉइश्चराइज़र है और इससे कालापनभी दूर होता है. फटी एड़िययां आपको हंसी का पात्र बना सकती हैं. पता चला आपका चेहरा तो खूब चमक रहा है लेकिन बात जब पैरों की आईतो शर्मिंदगी उठानी पड़ी. फटी एड़ियों के लिए- गुनगुने पानी में कुछ समय तक पैरों को डुबोकर रखें फिर स्क्रबर या पमिस स्टोन से हल्के-हल्के रगड़ें.नहाने के बाद पैरों और एड़ियों को भी मॉइश्चराइज़र करें. चाहें तो पेट्रोलियम जेली लगाएं. अगर पैरों की स्किन टैन से ब्लैक हो है तो एलोवीरा जेल अप्लाई करें.नेल्स को नज़रअंदाज़ न करें. उनको क्लीन रखें. नियमित रूप से ट्रिम करें. बहुत ज़्यादा व सस्ता नेल पेंट लगाने से बचें, इससे नेल्स पीले पड़ जाते हैं.उनमें अगर नेचुरल चमक लानी है तो नींबू को काटकर हल्के हाथों से नाखूनों पर रगड़ें. नाखूनों को नियमित रूप से मॉइश्चराइज़ करें. रोज़ रात को जब सारे काम ख़त्म हो जाएं तो सोने से पहले नाखूनों व उंगलियों परभी मॉइश्चराइज़र लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कूलेशन बढ़ेगा. नेल्स सॉफ़्ट होंगे और आसपास की स्किनभी हेल्दी बनेगी.क्यूटिकल क्रीम लगाएं. आप क्यूटिकल ऑयल भी यूज़ कर सकती हैं. विटामिन ई युक्त क्यूटिकल ऑयल या क्रीम से मसाज करें.नाखूनों को हेल्दी व स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए नारियल या अरंडी के तेल से मालिश करें. इसी तरह बालों की हेल्थ पर भी ध्यान दें. नियमित रूप से हेयर ऑयल लगाएं. नारियल या बादाम तेल से मसाज करें. हफ़्ते में एक बार गुनगुने तेल से बालों की जड़ों में मालिश करें और माइल्ड शैम्पू से धो लें. कंडिशनर यूज़ करें. बालों को नियमित ट्रिम करवाएं. अगर डैंड्रफ या बालों का टूटना-झड़ना जैसी प्रॉब्लम है तो उनको नज़रअंदाज़ न करें. सेल्फ ग्रूमिंग भी है ज़रूरी, ग्रूमिंग पर ध्यान दें… रोज़ ब्यूटीफुल दिखना है तो बिखरा-बिखरा रहने से बचें. ग्रूम्ड रहें. नियमित रूप से वैक्सिंग, आईब्रोज़ करवाएं. ओरल व डेंटल हाईजीन पर ध्यान दें. अगर सांस से दुर्गंध आती हो तो पेट साफ़ रखें. दांतों को साफ़ रखें. दिन में दो बार ब्रश करें. कोई डेंटल प्रॉब्लम हो तो उसका इलाज करवाएं.अपने चेहरे पर एक प्यारी सी स्माइल हमेशा बनाकर रखें. अच्छी तरह ड्रेस अप रहें. कपड़ों को अगर प्रेस की ज़रूरत है तो आलस न करें. वेल ड्रेस्ड रहेंगी तो आपमें एक अलग ही कॉन्फ़िडेन्स आएगा, जो आपको खूबसूरत बनाएगा और खूबसूरत होने का एहसास भीजगाए रखेगा. अपनी पर्सनैलिटी और स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए आउटफ़िट सिलेक्ट करें. एक्सेसरीज़ आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. उनको अवॉइड न करें. मेकअप अच्छे ब्रांड का यूज़ करें, लेकिन बहुत ज़्यादा मेकअप करने से बचें. कोशिश करें कि दिन के वक्त या ऑफ़िस में नेचुरल लुक में ही आप ब्यूटीफुल लगें. फ़ुटवेयर भी अच्छा हो, लेकिन आउटफ़िट व शू सिलेक्शन में हमेशा कम्फ़र्ट का ध्यान भी ज़रूर रखें. आपके लुक में ये बहुतमहत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस बार अपनी शानदार एक्टिंग और बेटी राहा की वजह…