Categories: FILMTVEntertainment

नीतू कपूर के 64वें जन्मदिन पर एक साथ दिखाई दिया कपूर खानदान, पर तस्वीरों से गायब रहे बेटा रणबीर और बहू आलिया, देखें खूबसूरत तस्वीरें (The Entire Kapoor Family Gathered In London On Neetu Kapoor’s 64th Birthday, Except Son Ranbir Kapoor And Bahu Alia Bhatt, See Photos)

हाल ही में लंदन में नीतू कपूर ने अपना 64वां बर्थडे बड़े जोर-शोर के साथ मनाया. इस अवसर पर  पूरा कपूर परिवार एक साथ दिखाई दिया. नीतू कपूर ने इस ओकेजन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. एक्ट्रेस के जन्मदिन की ये खूबसूरत तस्वीरें फैंस का दिल जीत रही हैं.

90 के दशक की पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर ने बीते शुक्रवार को लंदन में अपना 64वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया. उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर पूरा कपूर खानदान एक साथ दिखाई दिया.

लेकिन इस अवसर पर नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट तस्वीरों में नज़र नहीं आए. लंदन में सेलिब्रेट किए गए नीतू सिंह के जन्मदिन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं

नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर परिवार का हर छोटा बड़ा सदस्य  मौजूद था. नहीं थे तो केवल उनके बेटे रणबीर कपूर और बहू आलिया भट्ट. इन अवसर पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और उनका परिवार भी सेलिब्रेशन में शामिल था. आइए  देखते है नीतू कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें.

नीतू कपूर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में बेटी  रिद्धिमा कपूर साहनी, भरत साहनी, समारा साहनी, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, तैमूरअली खान, रीमा जैन, करिश्मा कपूर और आदर कपूर दिखाई दिए.

बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नीतू सिंह ने कैप्शन लिखा, ”परिवार के साथ बर्थडे लंच”. उनकी इन तस्वीरों पर बॉलीवुड सेलेब्स और उनके चाहने वाले खूब प्यार बरसा रहे हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन की इन फोटोज पर अभिनेता संजय कपूर ने कमेंट किया है. उनके चाहने वालों ने भी कमेंट बॉक्स में नीतू कपूर को जन्मदिन की बधाइयां दी हैं.

बर्थडे सेलिब्रेशन की इन तस्वीरों को देखकर फैंस का ध्यान इस बात की और गया है- रणबीर और आलिया बर्थडे सेलिब्रेशन में कहीं नजर नहीं आए.

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार रणबीर और आलिया इन दिनों बहुत बिजी हैं. आलिया जहां फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं वहीं रणबीर अपनी आगामी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के लिए मुंबई में हैं.

और भी पढ़ें: #WATCH Video: ऋतिक रोशन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग फ्रांस की खूबसूरत सड़कों पर निकले लॉन्ग ड्राइव के लिए, वीडियो में दिखी कपल की रोमांटिक केमिस्ट्री (Hrithik Roshan-Saba Azad Go On Romantic Long Drive In France)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

नेत्रविकारांची भयावह वाढ : त्यावर मात कशी कराल? (Excessive Use Of Digital Screens Are Leading To Increase In Eye Disorders : How To Get Rid Of It)

“आपल्या देशात सुमारे २५ कोटी लोकांना दृष्टीदोष झालेला आहे. त्यापैकी १४ कोटी लोक तरी मोतीबिंदूची…

February 17, 2025

शोएब इब्राहिमने दीपिका कक्करच्या आईसाठी विकत घेतला कोट्यवधींचा फ्लॅट, सासूबाईंनी केलं भरभरुन कौतुक (Shoeb Ibrahim Buys An Apartment For Mom In Law, Dipika Kakar’s Mother Breaks Down In Tears)

शोएब इब्राहिम आणि दीपिका कक्कर यांचा विवाह आंतरधर्मीय होता, परंतु त्यांचे एकमेकांशी चांगले नाते आहेच,…

February 17, 2025

सान्या मल्होत्रा अभिनीत ‘मिसेस’ हा चित्रपट सध्या गुगलवर सर्वाधिक सर्च होतोय (Sanya Malhotra-starrer Mrs shatters records with biggest ever opening on ZEE5, becomes most searched film on Google !!)

झी5 या ओटीटी प्लॅटफॉर्मवर प्रदर्शित झालेल्या या चित्रपटाने असंख्य महिलांमध्ये चर्चा घडवून आणली आहे. अनेकांना…

February 17, 2025
© Merisaheli